बृजभूषण शरण के पीछे लगे उद्योगपति बाबा रामदेव? प्रियंका को दी चुनौती

Uttar PradeshGondaBrijbhushan Singh Accuses Bajrang Punia, Challenges Priyanka Gandhi, Calls Arvind Kejriwal A Liar

Brijbhushan Singh: कोई लड़की लाओ.. बजरंग पूनिया पर बृजभूषण का आरोप, प्रियंका को चैलेंज, केजरीवाल को बताया झूठा

पहलवानों के दिए जा रहे धरने में प्रियंका गांधी के शामिल होने पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने  कहा है कि प्रियंका गांधी को तथ्य पता नहीं थे, दीपेंद्र हुड्डा जो शुरू से इस कहानी के कथाकार हैं, वह बहका कर ले आए और जिस दिन उन्हे सच्चाई पता चलेगी, जांच रिपोर्ट आ जाएगी, उन्हें महसूस होगा कि मुझे नहीं जाना चाहिए था।

विशाल सिंह, गोंडा: राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बाद दूसरे दिन भी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथ से निकल चुकी है। पॉलिटिकल पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है। इसके लक्षण मुझे पहले दिन से ही दिखाई दे रहे थे। यह धरना- प्रदर्शन जो हो रहा है यह खिलाड़ियों की स्वयं की आवाज नहीं है। सांसद ने पहलवान बजरंग पूनिया पर आरोप लगाया कि एक आडियो में बजरंग पूनिया एक लड़की से बात कर रहे हैं और उससे कह रहे हैं कि किसी भी तरीके से किसी भी कीमत पर कोई लड़की उपलब्ध कराओ।

 

सांसद ने कहा कि पहली बार जब जनवरी में धरना हुआ तो उस समय कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो एयरफोर्स से जुड़े हुए थे। बाद में जब पता लगा तो एयर फोर्स ने उन खिलाड़ियों को रोका। हरियाणा पुलिस से संबंधित जो खिलाड़ी थे हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे पूछा कि आप किसकी सहमति अनुमति से धरना देने गए थे। लेकिन जो रेलवे के खिलाड़ी हैं मेरा मानना है कि आज तक उनसे रेलवे बोर्ड में नहीं पूछा कि आप किसके परमिशन से धरने पर बैठे हो। ठीक है उनका हक है धरने पर बैठना लेकिन क्या रेलवे का खिलाड़ी ऐसे धरने पर बैठ सकता है?

पहलवानों के यौन शोषण के बार बार बदलते बयानों  का जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण में कहा कि जब कोई एफआईआर लिखाने जाता है तो अगर दो-चार घंटे भी लेट हो जाए तो भी अभियुक्त को फायदा मिलता है कि 4 घंटे सोच समझकर फिर लिखी गई है। यहां तो 4 महीने से लगातार सोचा जा रहा है कौन सा आरोप लगाया जाए, कहां लगाया जाए, कब लगाया जाए। हमारे केस में तो 4 महीने तैयारी की गई है। ऑडियो है कि कोई लड़की मिल जाए। हम एक ऐसे आदमी है कि घंटे 2 घंटे की बात नहीं 4 महीना उनको मौका दिया गया है कि कोई आ जाए, कोई आ जाए, कोई आ जाए, मैं उसे फेस कर रहा हूं।

प्रियंका गांधी को चैलेंज करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनको बहुत गुमान है कि वह बहुत बड़ी नेता है तो वह आवे किसी भी सीट से लड़ना चाहे आकर लड़ लें। केजरीवाल के बयान कि पुलिस इसमें गंभीर कार्यवाही नहीं कर रही है, का सांसद ने जवाब दिया कि अरे वह इतना झूठा आदमी है उसकी पूरी पार्टी जेल में है वह क्या बोलेगा।

 

संसद ने इशारे – इशारे में बाबा रामदेव पर जान से मरवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपति है कोई और अब नाम ले ले तो जान मरवाए क्या, हजारों करोड़ों का आदमी है मरवा देगा, बदमाश घूम रहे हैं 10-10 हजार लेकर। बिल्कुल खतरा है, जान का खतरा है। क्या दिल्ली पुलिस ने आपसे संपर्क किया है अभी। इसके बारे में बताते हुए सांसद ने कहा कि अभी हमसे संपर्क नहीं किया है और जब भी संपर्क करेगी , मैं बिल्कुल संपर्क में आऊंगा और जहां भी बुलाया जाएगा, मैं जाऊंगा।

भाजपा मत घसीटें, तुरंत देंगे इस्तीफा

इस पूरे मामले में पार्टी आपके साथ है क्या ? इस प्रश्न का जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण ने कहा कि यह भाजपा की लड़ाई नहीं है, यह आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, मुझे ही इस आरोप से बाहर निकलना है और सजा होनी भी होगी तो मुझे होगी, भाजपा को नहीं होगी। बृज भूषण शरण सिंह को होगी, इसे भाजपा पर मत लेकर जाइए। कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद के नाते आरोप लगा है, सांसद के नाते नहीं लगा है, इसलिए इसमें भाजपा को मत घसीटिये, जो होना होगा मुझे होगा, इसमें पार्टी का कोई लेना- देना नहीं है। पार्टी अगर इस्तीफा देने को कहे तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे ? का जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि तुरंत देंगे।

पहलवानों के धरने के बीच बृजभूषण हुए भावुक, कविता सुनाकर दिया संदेश

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *