जोशी ने बाल विधानसभा में दी संचालन और विधायी जानकारी

देहरादून, 20 नवम्बर। प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी रविवार को देहरादून प्रिंस चौक स्थित एक निजी होटल में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बाल विधानसभा कार्यक्रम में पहुँचे, जहां मंत्री ने बाल विधायकों से संवाद कर बाल विधानसभा के सभी सदस्यों को विधानसभा सत्र के संचालन व विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी विस्तार से दीं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद एक विशिष्ट शपथ समारोह में विधायकों को प्रोटेम स्पीकर द्वारा शपथ दिलाई जाती है। अपने कार्य प्रारम्भ करने से पहले विधानसभा के प्रत्येक सदस्य को उत्तराखण्ड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली, 2005 के अर्न्तगत कार्य करना अनिवार्य होता है। यह कार्य-संचालन कार्यक्रम संविधान के अनुच्छेद 208 में प्राविधानित होता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य संचालन नियमावली में विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ-साथ सभा के उपवेशन, राज्यपाल का अभिभाषण, प्रश्न, विधेयकों का पुनर्स्थापन, चर्चा, पारण आदि के लिए अलग-अलग नियम बने हुए हैं, अल्पसूचित, तारांकित, अतारांकित जैसे कई स्तरों पर सदस्यों द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं ।
विधानसभा के कार्य को बेहतर बनाने के लिए कई स्तर पर समितियों का गठन भी किया जाता है। जैसे- प्राक्कलन समिति, संचालन समिति, नियम समिति, विशेषाधिकार समिति, प्रवर समिति, याचिका समिति, लोक लेखा समिति आदि समितियां महत्वपूर्ण हैं ।

इस दौरान मंत्री जोशी ने बाल विधानसभा के सभी बच्चों को विधानसभा सदस्य के कुछ महत्वपूर्ण नियम की जानकारी देते हुए बताया कि  नियम 53 सदस्यों द्वारा अविलम्बनीय लोक महत्व के विषयों पर ध्यान दिलाया जाना और नियम 58 में सदस्यों द्वारा अविलम्बनीय लोक महत्व के विषयों पर कार्य स्थगन सम्बन्धित नियम के साथ नियम 65 सदस्यों के विशेषाधिकार एवं अवमानना से सम्बन्धित नियम और नियम 300  औचित्य प्रश्नों से सम्बन्धित है । इस नियम में ऐसा विषय उठाया जाता है, जो औचित्य का प्रश्न हो । इसके अलावा मंत्री जोशी ने नियम 310 के बारे में भी जानकारी दी । मंत्री जोशी ने कहा कि यह नियम सदन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है, इसमें नियमों के निलम्बन पर विनिश्चय किया जाता है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र को विश्व की सबसे अच्छी शासन प्रणाली के रुप में जाना जाता है। हमारे देश में सरकार सामान्य मतदाताओं से चुनी जाती है और यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय लोकतंत्र की सफलता उन्हीं की बुद्धि और जागरूकता का प्रतिफल है। इससे वे सरकार की सफलता या विफलता निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली लागू है। इसके साथ ही भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में भी जाना जाता है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली पूरी दुनिया को राह दिखा रही है।
मंत्री जोशी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चे विधायी और संसदीय कार्यों के साथ – साथ अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त भी प्राप्त करते है जिससे उनकी छिपी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। इस प्रकार के कार्यक्रम प्रोत्साहित किये जाने चाहिए। निश्चित तौर पर ऐसे जागरूक बच्चे देश की समस्याओं के समाधान और भविष्य में नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें। इस दौरान मंत्री जोशी ने बाल विधानसभा के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर बाल आयोग अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना, बाल आयोग सदस्य विनोद कपूरवाण, बाल विधानसभा मुख्यमंत्री रोहित परिहार, बाल विधानसभा उपमुख्यमंत्री कुमारी दीक्षा, अनुश्री मिश्रा, बाल विधानसभा उपाध्यक्ष कुमारी भूमिका सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *