विश्व कप क्रिकेट में पहला उलटफेर: अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को दी 69 रनों से मात

Icc World Cup Afghanistan Beat England In World Cup 2023
AFG vs ENG: World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटरफेर करते हुए पिछले विश्व कप की चैंपियन इंग्लैंड को हरा दिया। अफगानिस्तान के 284 रन के जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 215 रन पर ही ऑलआउट हो गया।

नई दिल्ली 15 अक्टूबर: वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर हो चुका है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे चल रही अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार है। मौजूदा विश्व कप में लगातार दो मैच हार चुकी अफगानिस्तान ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बैटिंग फ्रैंडली पिच पर टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए। बाद में कसी हुई गेंदबाजी के बूते इंग्लैंड को 40. 3 ओवर में 215 रन पर ही समेट दिया। यह वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान की सिर्फ दूसरी जीत है, इससे पहले अफगानिस्तान ने 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हराया था। अब लगातार 14 वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले के बाद उसे जीत मिली। इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिडनी में 2015 विश्व कप में और 2019 में मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में हुआ था और इंग्लैंड ने क्रमश: नौ विकेट और 150 रन से जीत दर्ज की थी।
AFG VS ENG WORLD CUP 2023

पांचवीं बार उलटफेर का शिकार इंग्लैंड
1992 vs जिम्बाब्वे, नौ रन से हार
2011 vs आयरलैंड, तीन विकेट से हार
2011 vs बांग्लादेश, दो विकेट से हार
2015 vs बांग्लादेश, 15 रन से हार
2023 vs अफगानिस्तान, 69 रन से हार
(इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में दो बार नीदरलैंड से भी हारकर उलटफेर का शिकार हो चुकी है)

फिरकी के फेर में फंसे अंग्रेज

भले ही अफगानिस्तान वर्ल्ड रैंकिंग में निचले पायदान पर आती है, लेकिन उसके बाद विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो बेहद आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। खासतौर पर तीन-तीन क्वालिटी स्पिनर्स किसी भी बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है। इस मैच में भी यही हुआ। राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी ने मिलकर 10 में से आठ विकेट चटकाए। राशिद खान ने लियाम लिविंगस्टोन (10), आदिल रशीद (20) और मार्क वुड (18) को आउट किया। मोहम्मद नबी ने डाविड मलान (32) और सैम करन (10) का शिकार किया तो जो रूट (9), हैरी ब्रूक (66) और क्रिस वोक्स (9), मुजीब-उर-रहमान का शिकार बने। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।
बल्लेबाजों ने बनाया असल दबाव

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर ठोस शुरुआत की। पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे, जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए। अफगानिस्तान के सौ रन 77 गेंद में बने। एक समय पर बिना किसी नुकसान के 114 रन के बाद अफगानिस्तान ने चार विकेट 38 रन के भीतर गंवा दिए।
इकराम अलीखली ने 66 गेंदों में 58 रन बनाकर टीम का 284 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले। करन ने चार ओवर में 46 और क्रिस वोक्स ने चार ओवर में 41 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *