खानपुर विधानसभा सीट पर है धनपतियों और रसूखदारों की नजर

खानपुर सीट पर है धनकुबेर, रसूखदार नेताओं की नजर

हरिद्वार 04 दिसंबर। अगले साल होने वाले विस चुनाव में खानपुर सीट काफी हॉट होगी। वजह है कि सबसे ज्यादा धनकुबेर और रसूखदार नेता इसी सीट पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। खुद पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे व बेटी तथा वर्तमान विधायक चैंपियन की पत्नी यहां से प्रमुख चुनावी दावेदार हैं।
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। दावेदार इसके लिए अभी से अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा गहमागहमी खानपुर सीट पर है। इस सीट पर धनकुबेर व रसूखदार नेताओं की लंबी लाइन है। कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत व बेटी अनुपमा रावत के अलावा यूपी के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार विनोद चौधरी व नोएडा के बड़े खनन कारोबारी सुभाष चौधरी दावेदार हैं। वर्तमान विधायक चैंपियन इस सीट पर अपनी पत्नी रानी देवयानी सिंह को लड़ाने की घोषणा कर चुके हैं। जिपं के पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा, जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप चौधरी भी इसी सीट पर दावेदारी कर रहे हैं। खानपुर से बीएसपी के टिकट के लिए डीसीबी के पूर्व चेयरमैन रविंद्र पनियाला का नाम फाइनल बताया गया है। यूपी, उत्तराखंड में संचालित एक टीवी चैनल के मालिक पत्रकार उमेश जे कुमार व रुड़की के इंकम टैक्स सलाहकार ठाकुर संजय सिंह भी यहीं से चुनाव की तैयारी में हैं।

रविंद्र पनियाला 2012 में खानपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, पर कांग्रेस से लड़ रहे चैंपियन के सामने हार गए थे। 2017 में उन्होंने निर्दलीय व चैंपियन ने भाजपा से चुनाव लड़ा। इस बार भी रविंद्र की हार हुई। 2017 में ठाकुर संजय सिंह भी खानपुर से एक चुनाव हार चुके हैं। सुभाष चौधरी भी पिछली बार लक्सर से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, पर भाजपा के संजय गुप्ता के सामने वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

*+ पवन भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *