सावधान: लोन ऐप के आसान ऋण ने एक दिन में ले ली इंजीनियर परिवार समेत पांच की जान

हंसते-खेलते परिवार ने की खुदकुशी, इंजीनियर ने लगाई फांसी, ये लोन ऐप का जाल और न जाने कितनी जिंदगी छीनेगा

लोन ऐप का जाल लोगों की जिंदगी ले रहा है। 24 घंटे में 5 जिंदगियां इस लोन ऐप ने छीन ली हैं। क्या है ये क्राइम गेम?

मुख्य बिंदु

लोन ऐप के खतरनाक जाल से सावधान रहना
इस लोन ऐप ने 24 घंटे में ले ली हैं 5 जानें
भोपाल का एक परिवार सुसाइड कर चुका है
बैंगलोर के इंजीनियर ने भी लगाई है फांसी

बैंगलुरू 15 जुलाई। ‘मैं न किसी से बात कर पा रहा हूं और न ही नजरें मिला पा रहा हूं. कोई नहीं समझ पा रहा कि आज मैं अपनी ही नजरों में गिर चुका हूं। नौकरी जाने की नौबत आ गई है। अपना और परिवार का भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है. किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा हूं। परिवार से कैसे नजर मिला पाऊंगा’… ये दर्द भरी लाइन लिखीं है भोपाल के एक शख्स ने जो अब इस दुनिया में नहीं है। सिर्फ 3 महीने में इस शख्स की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और फिर दो दिन पहले इसने अपने परिवार के साथ मौत को गले लगा लिया।

लोन ऐप के जाल में फंसकर पूरे परिवार ने किया सुसाइड

पति-पत्नी और दो प्यारे से बच्चे। हंसता खेलता एक परिवार जिसने तीन महीने पहले ये कल्पना भी नहीं की होगी कि तीन महीने बाद उनकी जिंदगी इस मोड़ पर आ जाएगी कि उन्हें सुसाइड करना पड़ेगा और वो भी एक ऐप की वजह से। एक ऐसा लोन ऐप जिसने इस परिवार को ही खत्म कर दिया। भोपाल के रहने वाले भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने पहले अपने दो मासूम बच्चों जहर खिलाया और फिर पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मरने से पहले भूपेन्द्र ने एक चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। इस सुसाइड नोट से ही सामने आया इस लोन ऐप का खतरनाक जाल।

ऑनलाइन जॉब का आया था मैसेज

तीन महीने पहले यानी अप्रैल में भूपेंद्र के फोन पर एक व्हाट्सऐप मैसेज आया। इस मैसेज में उसे ऑनलाइन काम करने का ऑफर दिया गया। इसके बाद यही मैसेज दोबारा उसके पास टेलीग्राम ऐप पर भी आया। भूपेन्द्र को लगा कि अगर नौकरी के साथ-साथ अगर वो ऑनलाइन भी कुछ काम कर ले तो वो उसके परिवार के लिए अच्छा रहेगा। भूपेन्द्र ने इस कंपनी के बारे में भी चेक किया। ये कंपनी कोलंबिया बेस्ड थी। उसे लगा कि शायद उसकी मेहनत का उसे फायदा मिलेगा। अपनी नौकरी के बाद वो इस काम को ऑनलाइन वक्त देने लगा। उसने कुछ पैसे भी कमाए, लेकिन फिर उसके ऊपर इस कंपनी ने काम का लोड काफी ज्यादा बढ़ा दिया।

कंपनी ने भूपेन्द्र को दिया लोन

वो जितना पैसा वहां से कमा रहा था उसे वो उसी कंपनी में इनवेस्ट कर रहा था। उसे लालच दिया जा रहा था कि जितना पैसा लगाएंगे उतना कमाएंगे। वो धीरे-धीरे इस दलदल में फंसता चला गया। दिन बीते महीने बीते। कमाई तो कुछ नहीं हुई उल्टा उसके घर का पैसा भी उसने इसी कंपनी में लगा दिया। अब भूपेन्द्र पूरी तरह से कंगाल हो चुका था, लेकिन इस कंपनी का असली खेल अब शुरू हुआ था। इसके बाद इस कंपनी ने भूपेन्द्र को लोन ऑफर किया। बड़ी ही आसानी से भूपेन्द्र को लोन दे दिया गया।

लोन के नाम भी देने लगे धमकियां

कंपनी ने इस तरह का जाल फैलाया कि लोन का पैसा भी भूपेन्द्र ने इसी कंपनी में इनवेस्ट कर दिया। तीन महीने में इस शख्स पर भारी मात्रा में लोन चढ़ चुका था। कहा तो भूपेन्द्र ने ऑनलाइन के जरिए पैसा कमाने का सपना देखा था, कहां वो कर्ज के बोझ में दब चुका था। पहले तो भूपेंद्र की पत्नी को कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब पता चला तो तब तक काफी देर हो चुकी थी। भूपेन्द्र इस कंपनी के जाल में पूरी तरह से फंस चुका था। अब इस कंपनी की तरफ से उसे धमकी भरे फोन आने लगे थे। उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। यहां तक उसके रिश्तेदारों तक उसकी अश्लील तस्वीरें भेजने की धमकी भी उसे दे दी गई थी।

साइबर क्राइम में नहीं हो पाई शिकायत दर्ज

इसके बाद भी भूपेन्द्र ने हिम्मत नहीं हारी। उसने साइबर क्राइम ऑफिस में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाने की सोची, लेकिन बदकिस्मती से वहां पर अधिकारी न होने की वजह से वो रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई। बस इसके बाद भूपेन्द्र पूरी तरह से टूट चुका था। उसने अपने और अपने परिवार की जिंदगी को खत्म कर लिया।

बैंगलोर में भी इंजानियर ने किया सुसाइड

भूपेन्द्र की तरह ही बैंगलोर में भी 22 साल का एक इंजीनियर ने मौत को गले लगा लिया। वजह यही लोन ऐप। एक चीनी लोन ऐपसे तेजस ने कुछ लोन ले लिया था। उसे नहीं पता था कि ये लोन इस कदर उसके जी का जंजाल बन जाएगा कि उसके पास सुसाइड करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा। तेजस इस लोन को नहीं चुका पा रहा था तो कंपनी के एजेंट ने उसे धमकाना शुरू कर दिया था। उसे धमकी दी जा रही थी कि उसके मोबाइल में मौजूद सारी प्राइवेट तस्वीरों को वो वायरल कर देंगे। लगातार उन एजेंट्स के धमकी भरे फोन तेजस के पास आने लगे थे।

लोन ऐप कंपनी के एजेंट दे रहे थे धमकियां

22 साल का ये लड़का इस दबाव को नहीं झेल पाया और मौत को गले लगा लिया। ये बैंगलोर के जल्लालही इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहा था और अपने घर में ही इसने फांसी लगाई। इसने भी एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें इसने अपनी मां से माफी मांगी।

जानबूझकर बुना जाता है ये लोन ऐपvका जाल

सिर्फ 24 घंटे के अंदर ये लोन ऐप 5 जान ले चुके हैं। ये एक बेहद खतरनाक जाल है जिसे जानबूझकर बुना जाता है। पहले ये ऑनलाइन टास्क देते हैं, फिर उस टास्क को पूरा करने के लिए लोन। उस लोन के पैसे को भी ये उसी कंपनी में इनवेस्ट करवा देते हैं। बाद में इंटरेस्ट के नाम पर लोन की राशि बढ़ाते जाते हैं और फिर शुरू होता है धमकियों को दौर। इनके पास मोबाइल के सारे लिंक पहुंच जाते हैं और ये लोग पर्सनल डाटा, पिक्चर वायरल करने की धमकियां देते हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो उसे पूरी तरह से इग्नोर करें और इस लोन ऐप के जाल में न फंसें

Crime Loan App Fraud Takes 5 Lives One Whole Family Of Bhopal Commited Suicide

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *