योगी डंके की चोट:उप्र में न दंगा,न कर्फ्यू; माफिया जेल या जहन्नुम

CM Yogi Said: No Curfew,No Riots In UP, Now Everything Is Fine,The Mafia Who Breached Security Will Be In Jail
मुख्यमंत्री योगी बोले: उत्तर प्रदेश में अब न कर्फ्यू, न दंगा, सुरक्षा में सेंध लगाने वाले माफिया जेल में या फिर जहन्नुम में

मुरादाबाद 14 अप्रैल 2024। पश्चिम उत्तर प्रदेश की चुनावी सभाएं संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अब उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू और दंगा नहीं होता। ऐसा कराने वाले या तो जेल के सलाखों की पीछे हैं या जहन्नुम में हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश  में न अब दंगा है, न कर्फ्यू है, अब सब चंगा है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला कि इनकी सरकार में माफिया व अपराधी गले का हार बनकर रहते थे जिससे व्यापारी व महिलाओं की सुरक्षा में सेंध लग जाती थी, जबकि भाजपा शासन काल में सुरक्षा में सेंध लगाने वाले माफिया या जेल में हैं या जहन्नुम में हैं।
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के समर्थन में शनिवार की दोपहर क्षेत्र के ग्राम आलमपुर गावड़ी के मैदान पर हुई चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 23 मिनट के संबोधन में जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं विपक्षी सरकारों को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि आपने 2014 से पहले का भारत भी देखा है और आज का बदला हुआ नया भारत भी आपके सामने है। उस समय क्या स्थिति थी,गरीब भूखा मरता था। आज मोदी सरकार के राज में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न,60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिलती है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो उनकी सरकार एक अलग सुविधा में जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं है तथा अपना इलाज नहीं करा सकते,वह किसी भी जनप्रतिनिधि या उन्हें खुद पत्र भी लिख रहे हैं। ऐसे व्यक्ति के खाते में सरकार सीधा इलाज का पैसा भेजती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार होली व दिवाली के मौके पर गरीबों को फ्री गैस सिलिंडर उपलब्ध करा कर दाल में तड़का भी लगा रही है।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के जमाने में जिन माफियाओं की तूती बोलती थी,वे आज नाक रगड़ रहे हैं तथा जान बचाने की भीख मांगते हैं। गले में तख्तियां लिख कर थाने आते हैं कि सब्जी का ठेला लगा लेंगें लेकिन गुंडागर्दी नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सुरक्षा व सुशासन का मॉडल दिया है।

किसान,व्यापारी और हर वर्ग अनुभव कर रहा सुरक्षित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश का किसान,युवा,व्यापारी,महिला हर वर्ग स्वयं को सुरक्षित अनुभव करता है क्योंकि लखनऊ और दिल्ली में आपके हितों की रक्षक सरकार बैठी है। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा निर्णय लेती है तो उसके परिणाम भी अच्छे आते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह कर दिखाती है। भाजपा शासन काल में कहीं दंगे नहीं होते बल्कि पूरे उत्साह से कांवड़ यात्रा निकलती है। अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए हैं। उनकी सरकार ने अयोध्या का ऐसा विकास कराया है कि आज जो लोग भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाते हैं उन्हें भगवान राम के समय की अयोध्या धरती पर उतरी दिखती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सपा व बसपा के एजेंडे में विकास व गरीब कल्याण नहीं था। आस्था से खिलवाड़ ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे। अपराधी व माफिया को गले का हार बनाकर जनता बेटी-व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे। भाजपा सरकार जो कहती है, कर दिखाती है। अब माफिया-अपराधी जेल में हैं या जहन्नुम में है।

मुरादाबाद के सांसद पर बरसे योगी, बोले- माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले नहीं दे सकते सुरक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण और माफिया प्रवृत्ति के तत्वों को प्रश्रय विकास में सबसे बड़ी बाधा है। 1980 में मुरादाबाद में भयंकर दंगा हुआ। दर्जनों लोग मारे गए थे। तब से 2017 तक रिपोर्ट दबाकर रखी थी। मैंने जांच कराई तो दंगाईयों के चेहरे सामने थे। निर्दोष व्यापारी, हिंदू, सिख मारे गए थे पर कोई पूछने वाला नहीं था। 2016 में सहारनपुर में भी सिख विरोधी दंगा हुआ पर दंगाई आज जान की भीख मांगते छिपे-छिपे फिरते हैं। भाजपा ने विकास व सुशासन का मॉडल दिया है।योगी ने मुरादाबादवासियों से मोदी जी को भी तीसरा कार्यकाल देने का आह्वान किया।

सरकार आपके हितों की चिंता करती है
योगी ने कहा कि मुरादाबाद का किसान हो या नौजवान, बेटी हो या व्यापारी, हर एक व्यक्ति इसलिए सुरक्षित है, क्योंकि आपके हितचिंतक  सरकार दिल्ली और लखनऊ में बैठी है। ह अच्छा निर्णयों के अच्छे परिणाम आते है, बुरे निर्णयों के परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। सपा सांसद कहता था कि मैं भारत मां की जय नहीं बोलूंगा। हम कुछ भी ऐसा नहीं बोलेंगे, जो हिंदू समाज को अच्छा लगे पर मैं बता देता हूं कि भारत की आस्था से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं मिलेगी।

मुरादाबाद को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के हो रहे कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यहां पहले ही मेडिकल कॉलेज दे रखा है। मुरादाबाद को विकास प्रक्रिया से जुड़ा देख अच्छा लगता है। कुंवर सर्वेश सिंह सांसद थे, तब उन्होंने एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें  मांग की थी कि मुरादाबाद में विश्वविद्यालय होना चाहिए। हमने मुरादाबाद को विश्वस्तरीय गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय दे दिया है। मुरादाबाद में ओडीओपी व हस्तशिल्प प्रोत्साहन कार्यक्रम हो रहे हैं। दिल्ली से मुरादाबाद की दूरी घटाने को फोरलेन बन रहा है। हम विकास की बड़ी-बड़ी परियोजना लेकर आए हैं।

टाइगर के क्षेत्र में आएंगे तो वैसा कार्य भी करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि  महाराजा विदुर के नाम पर बिजनौर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। टाइगर के क्षेत्र में आएंगे तो टाइगर जैसा कार्य भी करेंगें। हम अमानगढ़ में भी ईको टूरिज्म का विश्व स्तरीय सेंटर बना रहे हैं।

आज ही हुई थी खालसा पंथ की स्थापना
सीएम योगी ने कहा कि आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे बलिदान हो गए, लेकिन उन्होंने उफ तक नहीं किया। तब भी वह देश व धर्म की रक्षा को जूझते रहे और विधर्मियों व आक्रांताओं को जवाब देते रहे। गुरु नानक की स्मृतियों से जुड़े करतारपुर कॉरिडोर पुनरोद्धार कार्य प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में हुआ। भाजपा सुरक्षा के साथ समृद्धि भी देगी।

इस अवसर पर मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह, विधायक कुंवर सुशांत सिंह, मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, डॉक्टर  हरि सिंह ढिल्लो, बिजनौर के भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *