कांग्रेस ही देश की समस्या:योगी आदित्यनाथ

विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री  योगी, कांग्रेस को बताया देश की समस्या, बोले- अपराधियों को अपराध लायक नहीं छोड़ूंगा –
लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को हो रहे मतदान को अब मात्र 5 दिन शेष है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव प्रसार भी तेज हो गया है. हल्द्वानी में उत्तराखण्ड मूल के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की और विपक्ष पर जमकर बरसे.

हल्द्वानी (उत्तराखंड) 13 अप्रैल 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में  नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में जनसभा की. उत्तराखंड मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कई जुबानी हमले किए. साथ ही केंद्र में मोदी सरकार और उत्तराखंड में धामी सरकार की योजनाओं का गुणगान किया.

भाजपा  सरकार की उपलब्धियों का किया बखान : मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने मोदी और धामी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि  उनका बचपन ही उत्तराखंड में बीता है. तब 2 से 3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था लेकिन अब हर घर नल का जल है. डबल इंजन सरकार बदरीनाथ और केदारनाथ को नई पहचान दे रही है.

 

प्रधानमंत्री  मोदी के 10 साल सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे: मोदी सरकार की योजनाओं पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है. आजादी के बाद मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को स्वर्णकाल माना जायेगा। इस स्वर्ण काल को और चमकाने को  उन्हें 5 साल और देने होंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना : कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री   योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री   मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. उत्तराखंड ने यूसीसी विधेयक बनाया तो कांग्रेस को पीड़ा हो रही है. यह उत्तराखंड में पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया. योगी ने कहा कि, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सालों से समस्याएं चली आ रही थीं उसका दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों   ने एक साथ बैठकर समाधान निकाला.

योगी ने आगे कहा कि, ‘भाजपा   समस्या नहीं समाधान पर विश्वास करती है. इस समस्या का नाम तो कांग्रेस है, जिसने जीवनभर देश को समस्या दी । देश विभाजन की त्रासदी, आतंकवाद-नक्सलवाद-जातिवाद या भ्रष्टाचार की समस्या कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने इतनी समस्याएं दे दीं कि इसके समाधान को देश को मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला और 10 वर्ष में हम सबने बदलता भारत देखा है.

 

कांग्रेस सनातन धर्म के अस्तित्व पर सवाल खड़े करती है: अयोध्या मामले पर मुख्यमंत्री  योगी ने कहा कि अयोध्या विवाद कांग्रेस ने खड़ा किया था. कांग्रेस ने हर बार विवाद लटकाया. कांग्रेस ने सनातन धर्म के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े किए. लेकिन केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने असंभव को भी संभव कर दिखाया.

भ्रष्टाचारी और दुराचारी संकट में है :   मुख्यमंत्री  योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले कांवड़ यात्रा के समय बमबाजी होती थी, लेकिन आज बम-बम भोले हो रहा है.  उत्तर प्रदेश  के भ्रष्टाचारी और दुराचारी संकट में है. अपराधी थर-थर कांपते हैं क्योंकि उन्हें भी पता है कि उनका ठिकाना सिर्फ जेल या जहन्नुम है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों को गलतफहमी है कि यहां अपराध करके उत्तराखंड भाग जाएंगे, लेकिन वो उनको अपराध करने के लायक ही नहीं छोड़ेंगे.

 

योगी ने कहा कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री   मोदी की प्राथमिकता में रहा है. उत्तराखंड के नदियों का पानी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में सहायक होता है.  उन्होंने विश्वास जताया कि जनता ‘कमल’ को चुनकर प्रधानमंत्री   मोदी को तीसरा कार्यकाल देगी. उन्होंने अपील की कि उत्तराखंड की 5 सीटों पर ‘कमल’ खिलाकर प्रधानमंत्री  मोदी को उपहार दें.

 

मुख्यमंत्री  योगी की रैली बताई ऐतिहासिक: मुख्यमंत्री     योगी की रैली को अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीट के संयोजक केंद्रीय मंत्री सौरव बहुगुणा ने ऐतिहासिक बताया है. सौरव बहुगुणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के आने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों में भी जोश बढ़ा है और निश्चित ही योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के इन दोनों सीटों पर असर दिखेगा.

 

उत्तराखंड में आज योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियां, श्रीनगर , रुड़की और देहरादून में गरजेंगे उप्र के मुख्यमंत्री-
उत्तराखंड में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन रैलियां होने जा रही है.जिसमें श्रीनगर,रुड़की और देहरादून में मुख्यमंत्री योगी विशाल जनसभा करेंगे और प्रत्याशियों के पक्ष में वातावरण बनाएंगे.

उत्तराखंड में मतदान को लेकर गिनती भर के दिन रह गए हैं. 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में चुनाव प्रचार प्रसार तेज हो गया है. तमाम दिग्गज स्टार प्रचारक उत्तराखंड में रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंचकर चुनाव को धार देंगे. जिसमें तीन जगहों पर जनसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वातावरण बनाएंगे.
श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में गरजेंगे योगी:सबसे पहले योगी आदित्यनाथ श्रीनगर पहुंचेंगे. जहां वे सुबह 10 बजे एनआईटी मैदान में विशाल जनसभा कर गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वातावरण बनाएंगे. इसके बाद योगी दोपहर 12 बजे रुड़की के नेहरू स्टेडियम में जनसभा में गरजेंगे. वहीं, देहरादून के बन्नू मैदान में भी योगी आदित्यनाथ एक विशाल जनसभा संबोधित करेंगे. जहां दोपहर 2 बजे टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे.

TAGGED:LOK SABHA ELECTION 2024UP CM RALLY SRINAGAR Roorkee dehradun योगी आदित्यनाथ रैली उत्तराखंड श्रीनगर यूपी सीएम जनसभाYOGI ADITYANATH RALLY UTTARAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *