उप्र 02मई: कोरोना से डॉ. दाऊजी गुप्त समेत 290 की मौत, एक्टिव केस 39 हजार पार

COVID-19 in UP: कोरोना वायरस का संक्रमण जारी, 24 घंटे में 290 की मौत और मिले 30983 नए केस
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या दो लाख, 95 हजार 752
Corona Virus in UP अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को अब तक की सर्वाधिक जांच हुई है। कल दो लाख 97021 सैंपल की जांच की गई थी।
लखनऊ, 02 मई। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केस बढऩे के साथ ही मौत की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 30,983 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ के तीन बार मेयर होने का गौरव प्राप्त करने के साथ ही विधान परिषद सदस्य रहे डॉक्टर दाउजी गुप्ता का रविवार को निधन हो गया। वह 30 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमण से उबरे थे।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए 30983 केस सामने आए हैं जबकि इसके संक्रमण से 290 लोगों ने दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए 30983 केस सामने आए हैं जबकि इसके संक्रमण से 290 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में 3342 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पर 39039 एक्टिव केस हैं जबकि 25 लोगों ने 24 घंटे में दम तोड़ा है। कानपुर में 21 लोगों की मौत हुई और 1357 नए केस मिले हैं। गाजियाबाद में 20 लोगों की मौत हुई है, यहां 1085 नए संक्रमित मिले हैं। झांसी में 18 लोगों का निधन हुआ है और 715 संक्रमित मिले हैं। वाराणसी में 1610 नए संक्रमित मिले हैं जबकि यहां पर 16 लोगों की मौत हो गई है।
प्रयागराज में 14 लोगों की मौत हुई है और यहां पर 974 नए संक्रमित मिले हैं। आगरा में मौत का आंकड़ा काफी डराने वाला है। यहां 13 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि सिर्फ 395 नए संक्रमित केस मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में 1571 नए संक्रमित मिलने के साथ बीते 24 घंटे में 12 लोगों ने जान गंवा दी है। इनके अलावा सहारनपुर में 1089 और बरेली में 962 नए संक्रमित मिले हैं। आगरा में 649 नए संक्रमित मिले हैं। आगरा में अब तक 269 मौत हो चुकी है जबकि जिले में 4389 एक्टिव केस हैं। लखीमपुर में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर बीते 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को अब तक की सर्वाधिक जांच हुई है। कल दो लाख 97,021 सैंपल की जांच की गई थी। इसमें एक लाख 28 हजार से अधिक जांच आरटीपीसीआर माध्यम से की गई थी। कल 2,97,000 से ज्यादा सैंपल्स टेस्ट किए गए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश में संक्रमण धीरे-धीरे घट रहा है। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या दो लाख, 95 हजार 752 है। कल तक यह 301833थी।
डॉक्टर दाऊजी गुप्ता का निधन: लखनऊ तीन बार मेयर रहे पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर दाऊजी गुप्ता का आज निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने पर वह होम आइसोलेट थे। डॉ.दाऊजी गुप्ता घर में इलाज करा रहे थे। बीती 30 अप्रैल को ही उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

जारी रहेगा टीकाकरण: कल प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। अगले सप्ताह भी प्रतिदिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 7 जनपदों में कराया जाएगा। प्रदेश में अब तक 1,03, 54 ,904 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 23,74,880 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा गांव में 4 से 8 मई से संदिग्धों का चिन्हीकरण अभियान चलाया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को लक्षण हैं तो उन्हेंं दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को अब दूसरे प्रदेशों में नहीं भेजा जाएगा।

सहारनपुर में कोरोना से 13 मरीजों की मौत, दो चिकित्सक सहित 398 संक्रमित

सहारनपुर जिले में कोरोना से शनिवार को 13 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 11 की मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज और दो की दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में हुई। इनके साथ ही जनपद में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 241 हो गई है। शनिवार को 398 नए संक्रमित मिले। इनमें निजी लैब के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। उधर, शनिवार को 342 मरीज ठीक भी हुए। इनके बाद 4524 एक्टिव मरीज हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिन 11 मरीजों की मौत हुई है। उनमें छह पुरुष और पांच महिला मरीज रही हैं। कॉलेज सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर मरीजों को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थी, जिसकी वजह से हालत में सुधार नहीं हो सका। कुछ मरीजों को सांस लेने में तकलीफ थी और ऑक्सीजन का स्तर बेहद कम था। ऑक्सीजन देने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। दो मौत दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल की हैं। दोनों ही मरीज 70 से अधिक आयु के थे। उधर, शनिवार को मिले संक्रमितों में गंगोह के 38, गांव मोरा के 29, सुल्तानपुर के आठ, नकुड़ और गागहलेड़ी के सात-सात, रसूलपुर और साढ़ौली कदीम के छह-छह, सरसावा, बुड्ढाखेड़ा और उसंड के पांच-पांच, रत्नाखेड़ी, नवीन नगर, नवादा, आवास विकास, महेश्वरी और औरंगाबाद के चार-चार, रेलवे, बेहट रोड और पंत विहार के तीन-तीन लोग शामिल हैं। पीटीसी सहारनपुर, नागल, भोगपुर, टीबीएस सहारनपुर, गोधनपुर, शारदानगर, नन्हेड़ा बीदपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीएचसी पुवांरका, हिम्मतनगर, कपिल विहार, वर्धमान कॉलोनी, राजपुरा, अमरपुर, नागल अहीर, नानौता, देवला, जनता रोड, मानकपुर, मांडला, हकीकतनगर के दो-दो लोग शामिल हैं। बाजोरिया रोड स्थित एक लैब के दो डॉक्टर शामिल हैं, जो कई दिन से मरीजों के एक्स-रे और अन्य जांचों में लगे थे। इनके अलावा स्टार पेपर मिल,लेबर कॉलोनी,चौरी,काटला खुर्द,राजस्थान,बाजोरिया रोड,मथुरा, मिशन कंपाउंड,दिल्ली रोड,बापूजी नगर,ऑफिसर कॉलोनी, टपरी,अंबाला रोड,बोंसा,छपरेड़ी,चंद्रनगर,आनंदविहार,जंधेड़ा, मोहम्मदपुर,शेखपुरा,खंडवा,कायस्थवाड़ा,पहांसु आदि जगहों का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *