10 लड़कियों का यौन शोषण करने वाले साजिद खान ‘बिग बॉस’ का हीरो नहीं होगा तो कौन होगा?

10 महिलाओं के यौन शोषण के आरोपित साजिद खान बिग बॉस में नहीं होंगे तो और कहां होंगे?
साजिद खान, जिसके खिलाफ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे क्या उसे बिग बॉस में जगह देना सही है?
साजिद खान (Sajid Khan) पर यौन शोषण (Sexual harassment) का आरोप लगाने वाली सभी 10 लड़कियां झूठी नहीं हो सकती ना? उन लड़कियों के आरोपों में साजिद एक गंदी मानसिकता वाले इंसान हैं.जिनकी हरकतें भी गंदी हैं. यह तो हम भी जानते हैं कि कोई कैमरा लगाकर किसी का यौन शोषण नहीं करता है.हमारा समाज ऐसा है कि यौन शोषण की बात करने वाली पीड़िताओं को ही शक की निगाहों से देखता है.लड़कियों के परिवार की बदनामी होती है और उन्हें ही चरित्रहीन करार दिया जाता है.यही वजह है कि जिस लड़की के साथ यौन शोषण होता है वह चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझती है.तभी तो साजिद खान जैसा इंसान बैखौफ होकर बिग बॉस में जा सकते हैं.अब जब बिग बॉस तो झगड़ों और विवाद के लिए मशहूर है…फिर साजिद के शो में एंट्री लेने से हमें हैरान नहीं होना चाहिए.

असल में बात यह भी है कि 10 महिलाओं के यौन शोषण का आरोपी साजिद खान बिग बॉस नहीं जाएगा तो और कहां जाएगा? बिग बॉस में भी तो ऐसे कंटेस्टेंट्स को वरीयता दी जाती है जिसका विवादों से नाता हो. तभी तो चैनल की टीआरपी बढ़ेगी और शो को पॉपुलैरिटी मिलेगी. यहां तो सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए भले ही ही वह निगेटिव क्यों ना हो? तभी तो आज साजिद खान नेशनल टीवी पर खुद हो हीरो और सबका बाप बता रहे हैं, किसी को उन लड़कियों के तकलीफ का एहसास नहीं है.

,#Bigg Boss 16, #Bigg Boss, Sajid Khan, #Me Too movement, #Remove Sajid Khan, Salman Khan, #Boycott Bigg Boss, #Sajid khan Troll, #बिग बॉस 16, #साजिद खान

सोशल मीडिया पर ‘रिमूव साजिद खान हैशटैग’ (#RemoveSajidKhan) ट्रेंड कर रहा

एक तरफ सोशल मीडिया पर ‘रिमूव साजिद खान हैशटैग’ (#RemoveSajidKhan) ट्रेंड कर रहा है.वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को साजिद खान से सहानुभूति हो रही है. वे खुलकर साजिद खान को सपोर्ट कर रहे हैं.मगर शो के मेकर्स को तो मसाला चाहिए, इसलिए वे अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.बिग बॉस शो में तो जितनी कंट्रोवर्सी हो उतना कम है.जब बिग बॉस-4 में सारा खान का उनके बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट के साथ निकाह पढ़ा जा सकता है फिर बचा ही क्या है? यह अलग बात है कि शो से बाहर आते ही सना ने यह शादी तोड़ दी थी.

आपको बॉस सीजन 10 के सबसे चर्च‍ित कंटेस्टेंट स्वामी ओम तो याद ही होंगे, जिन्होंने अपनी एक को-कंटेस्टेंट बानी जे पर यूरीन फेंक दिया था.वहीं डॉली बिंद्रा को तो कोई भूल ही नहीं सकता वे सीजन 4 में केवल चिल्लाती ही रह गईं थीं. बिग बॉस शो ही ऐसा है कि जहां जितना विवाद हो जाए कम है,तो अब साजिद जैसे लोगों को तो वहां पनाह मिलनी ही थी.मेकर्स शो को हिट कराने के लिए मिर्च मसाला, तड़का,लटका-झटका,शादी,सब करा देते हैं ताकि उन्हें टीआरपी मिलते रहे.सनी लियोनी ने जब बिग बॉस में एंट्री ली थी को शो को काफी फायदा हुई था.

‘ऐसी लागी लगन मीरा हो गईं मगन’ गाने वाले मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा भी तो तभी चर्चा में आए जब वे बिग बॉस 12 वें सीज में गए थे.असल में अनूप जलोटा, जसलीन मथारू के साथ पहुंचे थे.उस वक्त जसलीन ने शो में एंट्री करते वक्त ये कहकर सबको चौंका दिया था कि वह अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड हैं.जबकि शो के बाहर आने के बाद दोनों ने साफ किया था कि बिग बॉस में जो था वो सब शो की टीआरपी बढ़ाने का हथकंडा था.इसलिए तो कह रहे हैं कि साजिद की एंट्री भी इसलिए हुई है क्योंकि उसका नाम विवादों जुड़ा हुआ है,वरना सीधे-साधे सच्चे इंसान को इस समाज में कौन पूछता है?

साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट में यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दिया जाना पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है कि साजिद को इस शो से हटवाएँ! pic.twitter.com/4ao9elyvkk

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 10, 2022

शर्लिन चोपड़ा, साजिद खान

कई सेलेब्स ने साजिद खान पर सवाल उठाए हैं.साथ ही उनका यह भी कहना है कि सलमान खान कैसे एक सेक्शुअल प्रीडेटर को घर के अंदर जाने दे सकते हैं. हालांकि,साजिद खान का कहना है कि उन्हें भी एक दूसरा मौका मिलना चाहिए,जैसे बाकी सबको मिलता है.वह शुरू से शुरुआत करना चाहते हैं.एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर साजिद खान पर सवाल उठाए हैं.दरअसल,शर्लिन चोपड़ा उन 9 महिलाओं में से एक रहीं थीं,जिन्होंने साजिद खान पर मीटू का आरोप लगाया था.

शर्लिन ने फिर किया साजिद के खिलाफ ट्वीट

शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा,”उन्होंने मेरे ऊपर अपना प्राइवेट पार्ट फ्लैश किया.मुझे उसे 0 से 10 के स्केल में रेट करने को कहा।

शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट

इससे पहले भी शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर सलमान खान पर नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही उन पर सवाल खड़े किए थे कि,”अगर साजिद ने सलमान खान के करीबी या जानी-मानी लड़की को मोलेस्ट किया होता तो क्या वह उन्हें तब भी बिग बॉस में अनुमति देते? उन लड़कियों का क्या,जिन्होंने यह दर्द बर्दाश्त किया,साजिद के साथ जो उनका शॉकिंग एक्स्पीरियंस रहा?”
शर्लिन चोपड़ा ने साल 2005 का एक किस्सा बताते हुए ट्वीट किया था. शर्लिन चोपड़ा का कहना था कि साजिद खान ने 2005 में अपने प्राइवेट पार्ट को एक्स्पोज किया और उसकी रेटिंग करने को कहा.सिर्फ शर्लिन ही नहीं,जिया खान,करिश्मा उपाध्याय,मंदाना करीमी,सिमरन सुरी,अहाना कुमरा,सलोनी चोपड़ा और रेचेल व्हाइट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है,जिन्होंने साजिद खान पर मीटू आरोप लगाया था.

‘ये समाज के मुंह पर तमाचा है ‘

फिल्म निर्देशक साजिद खान के बिग बॉस 16 में भाग लेने पर कई सेलिब्रिटीज ने आपत्ति जताई है. इसमें बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) का नाम भी शामिल हो गया है।
सलमान खान के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 16 इन दिनों काफी विवादों में है.हालांकि एक तरफ शो में दर्शकों को कंटेस्टेंट्स पसंद नहीं आ रहे हैं और वह इस सीजन को सबसे बोर सीजन बता चुके हैं.दूसरी ओर शो के एक कंटेस्टेंट पर जमकर हंगामा हो रहा है.ये हैं फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) जिनके बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आने से माहौल काफी गर्म है. उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.अब बिग बॉस की ही एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने भी बिग बॉस शो के मेकर्स के खिलाफ आवाज उठाई है.नेहा ने साजिद को शो से बाहर निकालने की मांग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि साजिद खान को बिग बॉस में लिया जाना समाज के मुंह पर तमाचा है।

सिंगर से पहले कई सेलिब्रिटीज ने जताई आपत्ति

कुछ दिनों से साजिद को शो से निकालने बहुत से सेलिब्रिटीज ने आवाज बुलंद की थी. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या, शर्लिन चोपड़ा, उर्फी जावेद, मंदाना करीमी, सिंगर सोना महापात्रा तक साजिद के शो में आने पर आपत्ति जता चुकी . दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी सरकार से साजिद के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.इस बीच पिछले साल बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने वाली सिंगर नेहा भसीन ने शो मेकर्स और साजिद खान को जमकर फटकार लगाई .सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा कि शो में साजिद का होना समाज के मुंह पर तमाचा है.

सोशल मीडिया पर सिंगर ने लिखी ऐसी बात

नेहा, हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “शिकारियों का टीवी पर होना भारतीय समाज में गहरी जड़ें जमाने वाली पितृसत्ता की एक तकलीफ देने वाली सच्चाई है. पुरुषों को एक मुफ्त पास मिला हुआ है,अपनी विकृति मानसिकता को पूरा करने के लिए.इस तरह के लोगों को प्राइम टाइम में दिखाया जाता है.यह समाज के मुंह पर एक तमाचा है.”

VIDEO: उर्फी जावेद ने निकाली साजिद खान पर भड़ास,बोलीं-‘अभी तक नहीं मांगी माफी,हरकतों का बचाव कर रहे हैं बस’

उर्फी जावेद ने साजिद खान पर निशाना साधा है. (फोटो साभारः Instagram @urf7i/Colorstv)

इसी क्रम में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह बता रही हैं कि साजिद ने अभी तक अपनी हरकतों के लिए माफी नहीं मांगी.

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने फैशन सेंस को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. लेकिन कभी-कभी वह खास मुद्दों को भी उठाती हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह फिल्ममेकर साजिद खान और उनसे जुड़े मीटू मामले को उठाते हुए नजर आ रही हैं. साजिद इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. शो में उनके होने के पर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं. अब उर्फी ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि साजिद ने उन लड़कियों से कभी भी माफी नहीं मांगी, जिनका उन्होंने शोषण किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद कहती हैं, “मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि साजिद खान (Sajid Khan) ने उन लड़कियों से कभी किसी से माफी नहीं मांगी, जिनका उन्होंने शोषण किया और या उनसे फेवर मांगा. यहां तक उन्होंने देश भी माफी नहीं मांगी. वहीं, दूसरी तरफ वह अपने आप का बचाव करते आ रहे हैं. उन्होंने कभी भी माफी नहीं मांगी. कभी नहीं. सिर्फ अपने को डिफेंस कर रहे हैं.”

Urfi Javed Insta Story
उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर किया है. (फोटो साभारः Instagram @urf7i)

वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा, “कभी भी माफी नहीं मांगी लेकिन अपने हरकतों को डिफेंस करते दिखे. एक साधारण माफी उनके द्वारा किए व्यवहार से सब ठीक नहीं होगा लेकिन उन हरकतों को डिफेंड करने से तो बेहतर है, जो उन्होने किया.” उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

साजिद खान का बुरा दौर

बता दें, साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के दौरान सिंगर, एक्ट्रेस समेत कई लोगों ने यौन शोषण, फेवर मांगने का आरोप लगाया था. साजिद पर 7 महिलाओं ने असहज कराने और कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद, साजिद का बुरा दौर शुरू हुआ. ‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर एपिसोड में उन्होंने बताया था कि बुरा दौर शुरू होने के बाद उन्हें कई फिल्मों का क्रेटिड नहीं दिया गया.

इन एक्ट्रेस ने लगाए थे साजिद पर आरोप

एक्ट्रेस मंदाना करीमी, डिंपल पॉल, अहाना कुमरा, सिमरन सूरी, सलोनी चोपड़ा और शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर शोषण करने, गलत तरीके से छूने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. साजिद पर फेवर मांगने का भी आरोप लगा था.

साजिद खान के अलावा, बिग बॉस 16 में भाग लेने वाले अन्य कंटेस्टेंट्स में अब्दु राजिक, शालीन भनोट, एमसी स्टेन, टीना दत्ता, गौतम सिंह विग, अर्चना गौतम, अंकित गुप्ता, मान्या सिंह, गोरी नागोरी और सुंबुल तौकीर खान शामिल हैं.

साजिद कामरान खान (Sajid Kamran Khan) एक भारतीय पूर्व फिल्म निर्माता और टेलीविजन होस्ट हैं. साजिद ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी शो ‘मैं भी डिटेक्टिव’ के होस्ट के रूप में की थी और अपने निर्देशन करियर की शुरुआत 2006 की फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से की थी. अक्टूबर 2022 से प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 16 में वह शामिल हैं (Sajid Khan Bigg Boss 16).साजिद खान का जन्म 23 नवंबर 1970 मुंबई, महाराष्ट्र (Mumbai) में हुआ था (Sajid Khan Age). उनके पिता अभिनेता कामरान खान और उनकी मां मेनका खान थीं (Sajid Khan Parents). कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) उनकी एक बहन हैं (Sajid Khan). पूर्व अभिनेत्री हनी ईरानी (Honey Irani) और डेजी ईरानी (Daisy Irani) उनकी मां की बहनें हैं और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) उनके मेटर्नल कजिन हैं (Sajid Khan Family).साजिद ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के मानेकजी कूपर स्कूल से पूरी की और फिर मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की (Sajid Khan Education). साजिद ने हे बेबी (2007), हाउसफुल (2010) और हाउसफुल 2 (2012), हिम्मतवाला (2013), हमशकल्स (2014), फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने फिल्म झूठे बोले कौवा काटे (1998), मैं हूं ना (2004), मुझसे शादी करोगी (2004) और हैप्पी न्यू ईयर (2014) में सहायक भूमिका निभाई हैं (Sajid Khan Movies).उनकी आखिरी फिल्म हाउसफुल 4 (2019) थी लेकिन अक्टूबर 2018 से भारत में मीटू आंदोलन में यौन उत्पीड़न आरोपों से उसे पूरा न कर सके (Sexual Harassment Accusations Sajid Khan). इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (The Indian Film and Television Directors’ Association) ने इन आरोपों से साजिद पर फिल्मों के निर्देशन पर प्रतिबंध लगा दिया (Banned Sajid Khan). बाद में इसे एक साल बाद 10 दिसंबर 2019 को रद्द कर दिया.2011 से साजिद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक रोमांटिक रिश्ते मेंं थें जो मई 2013 में खत्म हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *