हिंडेनबर्ग रपट अब सुप्रीम कोर्ट में, सुनवाई आज

अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला, शुक्रवार को होगी सुनवाई

हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले की गूंज अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इस मामले में शीर्ष अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है। शुक्रवार को कोर्ट इसकी सुनवाई करेगा। गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

नई दिल्ली 09 फरवरी: सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा जिसमें अडानी ग्रुप के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच की गुहार लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में दूसरी याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता एडवोकेट विशाल तिवारी ने मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने मामला उठाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में पहले से पेंडिंग अर्जी के साथ इस मामले की भी सुनवाई शुक्रवार को होगी।

याचिकाकर्ता वकील तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ऐसी ही एक अर्जी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग जिसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी है। एडवोकेट ने कहा कि हमारी अर्जी में गुहार है कि हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस की अगुवाई में मामले की जांच हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा अर्जी को पहले की अर्जी के साथ टैग किया जाए और शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नाथन एंडरसन और भारत व अमेरिका में उनके सहयोगियों पर केस चलाने की गुहार लगाई लगाई गई है।

सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट एमएल शर्मा की ओर से अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अडाणी के शेयरों को कृत्रिम तौर पर गिराने की साजिश की है और इसका मकसद यह है कि निर्दोष निवेशकों का शोषण किया जा सके।

याचिकाकर्ता का कहना है कि हिंडनबर्ग एक शॉर्ट सेलर फर्म हैं जो उधार लिए गए शेयरों को इस उम्मीद के साथ बेचती है कि निचले लेवल पर वह शेयर को फिर से खरीद लेगी। उसकी उम्मीद के तरह अगर शेयर का भाव नीचे आता है तो शॉर्ट सेलर्स को मुनाफा होता है। शर्मा ने अपनी अर्जी में शॉर्ट सेलर फर्म पर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है। अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

Supreme Court Hearing On Hindenbarg’s report

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *