झाड़-फूंक के नाम पर किशोरी को पीटने-दागने वाला इश्तियाक गिरफ्तार

अंधविश्वास : झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने किशोरी को बेल्ट से पीटा, अगरबत्ती से दागा
सीतापुर
बताया जाता है कि पूरा परिवार एक सप्ताह तक यहां पर रुका और इसी तरह से काला जादू करने वाले झाड़-फूंक कर सही करने के नाम पर किशोरी को गंभीर यातनाएं देता रहा।
सीतापुर जिले में थाना रामकोट इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पेट दर्द ठीक करने के नाम पर काला जादू करने वाले ने किशोरी को गंभीर यातनाएं दीं। झाड़-फूंक के दौरान किशोरी की बेल्ट से जमकर पिटाई की और अगरबत्ती से उसके शरीर को दागा, इससे शरीर के कई हिस्सों में जख्मों के निशान पाए गए हैं। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला संज्ञान में आते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
महोली इलाके के एक गांव की रहने वाली 16 साल की किशोरी की पिछले दिनों मिश्रिख इलाके के एक गांव में अपने मौसा के घर गई थी, जहां पर अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठा थी। तेज दर्द होने पर उसकी मां, दादी और मौसेरा भाई इलाज के लिए ले जा रहे थे, इस बीच परिवार के लोगों को बताया कि रामकोट इलाके की साहबगंज में एक मजार है, जहां पर एक व्यक्ति झाड़-फूंक से बीमारी को ठीक कर देता है। जानकारी मिलने के बाद सभी लोग किशोरी को लेकर मजार पर गए, जहां पर झाड़-फूंक करने वाले ने किशोरी को ठीक करने की बात कहते हुए उसका अपने तरीके से इलाज शुरू किया।

बताते हैं कि झाड़-फूंक के दौरान काला जादू करने वाला किशोरी की बेल्ट से पिटाई करता था और अगरबत्ती नाक में सुंघाता था। इस दौरान अगरबत्ती से शरीर को भी दागता था। बताया जाता है कि पूरा परिवार एक सप्ताह तक यहां पर रुका और इसी तरह से तांत्रिक झाड़-फूंक कर सही करने के नाम पर किशोरी को गंभीर यातनाएं देता रहा। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किशोरी की हालत में सुुधार के बजाय और बिगड़ गई। इसके बाद रविवार की देर रात मामला पुलिस के संज्ञान में आया। मामले की जानकारी होते ही रामकोट पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के परिवार से संपर्क किया। इसके बाद किशोरी के पिता ने घटना को लेकर मजार में काला जादू करने वाले पर झाड़-फूंक के नाम पर यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी।

यातनाएं देने से किशोरी के शरीर पर काफी चोटें भी आने की बात कही जा रही है। शरीर में कई जगहों पर जलने के निशान पाए गए हैं। पुलिस थाना इंचार्ज रामकोट संजीत सोनकर ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित रामकोट इलाके के साहबगंज गांव निवासी काला जादू करने वाले इश्तियाक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। किशोरी का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। एसओ ने बताया कि मामले में अभी और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

झाड़-फूंक के नाम पर यातनाएं देने के साथ पैसे भी लिए
किशोरी को झाड़-फूंक से सही करने के नाम पर यातनाएं देने वाले तांत्रिक ने उसके परिवार से पैसे भी हड़पे। एसओ रामकोट संजीत सोनकर ने बताया कि आरोपित ने परिवार से करीब 1150 रुपये और दो मुर्गे भी लिए थे। ये रुपये किशोरी को सही करने के लिए मांगे थे। परिवार ने बेटी सही हो जाने की उम्मीद में पैसे दे दिए थे।
मजे की बात है कि पुलिस अफसर पीड़ित की बजाय झाड़-फूंक करने वाले से सहानुभूति दर्शा रहे हैं।

रामकोट में झाड़-फूंक के नाम पर किशोरी को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी इश्तियाक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। किशोरी की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं लग रही है। उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पिटाई का इलाज नहीं हो रहा है, लेकिन कुछ और बीमारी है, उसका उपचार हो रहा है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पीयूष सिंह, सीओ सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *