स्वच्छकारों के मानदेय वृद्धि पर वाल्मीकि मोर्चा ने सम्मानित किए सरकारी प्रतिनिधि

देहरादून, 17 अप्रैल। उत्तराखण्ड में दैनिक वेतनभोगी पर्यावरण मित्रों (स्वच्छकारों) को प्रति दिन 500 रुपये मानदेय दिये जाने के शासनादेश के बाद, रविवार को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से डाक्टर भीमराव आंबेडकर जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री सहित कई अन्य मंत्री एवं विधायक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत स्वागत योग्य बात है कि हम संविधान निर्माता का जन्मदिन पूरे सप्ताह मना रहे है। उन्होंने कहा कि वह आज मंत्री पद तक वाल्मीकि समाज के आशीर्वाद की बदौलत पहुंचे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबका साथ सबका विकास को लेकर काम करते है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, उसको पूरा करती है। हमने प्रदेश के 6 हज़ार पर्यावरण मित्रों को 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया। आयुष्मान योजना, जनधन खाता आदि का लाभ वाल्मीकि समाज को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप सब हमारे समाज के अंग हैं, जिनके उत्थान के लिए सरकार सदैव कार्य करती रहेगी।
राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने वाल्मीकि समाज की महिलाओं और पुरुषों से खचाखच भरे हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में भरोसा दिलाया कि जल्द वह मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर, स्वास्थ्य विभाग में समाज के कार्मिकों की समस्याओं के संदर्भ में बात करेंगे।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए, प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री धामी ने पर्यावरण मित्रों को दैनिक मानदेय 500 रुपये देने का शासनादेश किया, उसी दिन वृद्वावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 12 सौ रुपये से बढाकर 14 सौ रुपये करने के अलावा, प्रत्येक वरिष्ठ दम्पत्ति को भी पेंशन देने का आदेश निर्गत किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र बाकी बची समस्याओं के प्रति विचार कर, कार्यवाही करेंगे।
कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजानदास, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा भगवत प्रसाद मकवाना, पार्षद नीतू वाल्मीकि, विशाल कुमार, प्रिंस नोट, राजेन्द्र केसला, राजीव राजोरिचा, कुलदीप अनचल, अनेका क्षेत्री, कोमल गहलोत, सतीश आज़ाद, सतपाल जाटव आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।
संचालन राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष और मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक भगवत प्रसाद मकवाना ने किया। मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र केसला ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, विभिन्न पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *