वोट घटे तो?

/विशेष/Lok Sabha Elections 2024 Bjp Seats Won With Less Margin Bjp Vote Share Winning Seat
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का खेल ब‍िगाड़ सकती हैं ये 40 सीटें,हारी तो बहुमत से कम भी जा सकता है आंकड़ा
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की जीती 77 सीटों पर जीत-हार का अंतर एक लाख से भी कम वोटों का रहा था।
चुनाव से पहले जबलपुर में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI Photo)
2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की नजर हैट्रिक लगाने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की कवायद में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए 400 सीटों से ज्यादा का टारगेट रखा है। वहीं, अकेले भाजपा के लिए वह 370 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कर रहे हैं। इसके लिए पार्टी ने ‘अब की बार 400 पार’ का नारा दिया है। पर पिछले आम चुनावों में 303 सीटें जीतने वाली पार्टी ने 40 सीटें ऐसे जीतीं थीं जिन पर हार-जीत का अंतर 50 हजार से भी कम वोटों का था।

इतने कम अंतर से जीती गई सीट पर अगले चुनाव में बाजी पलटने का भी खतरा रहता है। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा द्वारा जीती गई इन 40 सीटों में उलटफेर होने से उसकी जीती गयी सीटों की संख्या घटकर 263 हो सकती है। यह बहुमत के आंकड़े से भी कम हो जाएगा। गौरतलब है कि 543 सदस्यों वाली लोकसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 है।
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की जीती 77 सीटों पर मार्ज‍िन (जीत-हार का अंतर) एक लाख से भी कम वोटों का रहा था। इनमें से सबसे ज्यादा 30 सीटें वो थीं जिन पर पार्टी का सीधा मुक़ाबला कांग्रेस से था। इन सीटों पर भी इस बार मुकाबला कांटे का हो सकता है।

लोकसभा चुनाव 2024 में BJP के ल‍िए सुरक्ष‍ित नहीं हैं 2019 में जीतीं ये सीटें
लोकसभा क्षेत्र जीतने वाली पार्टी दूसरे स्थान पर रही पार्टी मार्जिन
मछलीशहर बीजेपी बीएसपी 181
खूंटी बीजेपी कांग्रेस 1445
चामराजनगर बीजेपी कांग्रेस 1817
बर्धमान-दुर्गापुर बीजेपी एआईटीसी 2439
मेरठ बीजेपी बीएसपी 4729
मुजफ्फरनगर बीजेपी आरएलडी 6526
कांकेर बीजेपी कांग्रेस 6914
रोहतक बीजेपी कांग्रेस 7503
संभलपुर बीजेपी बीजेडी 9612
दमन और दीव बीजेपी कांग्रेस 9942
लोहरदगा बीजेपी कांग्रेस 10363
लद्दाख बीजेपी निर्दलीय 10930
झारग्राम बीजेपी एआईटीसी 11767
कन्नौज बीजेपी सपा 12,353
बालासोर बीजेपी बीजेडी 12, 956
तुमकुर बीजेपी जेडी (एस) 13,339
चंदौली बीजेपी सपा 13,959
सुल्तानपुर बीजेपी बसपा 14,526
बैरकपुर बीजेपी एआईटीसी 14,857
बलिया बीजेपी सपा 15, 519
इनर मणिपुर बीजेपी कांग्रेस 17,755
बदायूं बीजेपी सपा 18,454
बोलंगीर बीजेपी बीजेडी 19516
बागपत बीजेपी आरएलडी 23,502
भुवनेश्वर बीजेपी बीजेडी 23,839
मयूरभंज बीजेपी बीजेडी 25,256
कालाहांडी बीजेपी बीजेडी 26,814
फिरोजाबाद बीजेपी सपा 28,781
बस्ती बीजेपी बसपा 30,354
बालुरघाट बीजेपी एआईटीसी 33,293
संत कबीर नगर बीजेपी बीएसपी 35,749
करीमगंज बीजेपी एआईयूडीएफ़ 38,389
कोप्पल बीजेपी कांग्रेस 38,397
कौशांबी बीजेपी सपा 38,722
पाटलिपुत्र बीजेपी आरजेडी 39,321
नांदेड़ बीजेपी कांग्रेस 40,148
भदोही बीजेपी बीएसपी 43,615
चंडीगढ़ बीजेपी कांग्रेस 46,970
दुमका बीजेपी जेएमएम 47,590
होशियारपुर बीजेपी कांग्रेस 48,530
क्‍या कर रही है भाजपा?
कम मार्ज‍िन से जीती गई सीटों के संभाव‍ित नुकसान की भरपाई को भारतीय जनता पार्टी कई कदम उठा रही है। वह जहां तक संभव हो सके, छोटी-छोटी स्‍थानीय पार्ट‍ियों को अपने पाले में ला रही है। साथ ही, भाजपा का फोकस उन सीटों पर भी है जहां वह कम वोटों के अंतर से हार गई थी।

गठबंधन में ज्‍यादा से ज्‍यादा पार्ट‍ियों को शाम‍िल करने के साथ-साथ दूसरी पार्टी के ज‍िताऊ उम्‍मीदवारों को भी भाजपा में लाकर ट‍िकट द‍िए जाने की रणनीत‍ि है। बड़ी संख्‍या में मौजूदा सांसदों के ट‍िकट काटे भी गए हैं।

दक्ष‍िण भारत में खास जोर
भाजपा दक्ष‍िण भारत के मतदाताओं को लुभाने की कोश‍िश में हर तरह से लगी है, लेक‍िन समीकरण अनुकूल नहीं हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का रिकॉर्ड ऐसा रहा है क‍ि बीजेपी के ल‍िए कोई उम्‍मीद नहीं द‍िखाई देती। इन राज्‍यों में लोकसभा की 42 सीटें हैं। ल‍िहाजा संभावनाएं तो हैंं,पर उम्‍मीद नहीं।
आइए पिछले पांच चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं और देखते हैं कि पार्टी ने कुल कितना वोट हासिल किया और लड़ी हुई सीटों पर उसे कितना वोट हासिल हुआ।

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन

पिछले आम चुनावों में भाजपा को ओवरऑल 37.3% वोट मिले थे। वहीं, लड़ी हुई सीटों पर पार्टी को 261.77 प्रतिशत वोट मिले थे।

लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा का प्रदर्शन

2014 के आम चुनावों में भाजपा को कुल 31% वोट मिले थे। वहीं, लड़ी हुई सीटों पर 213.61 प्रतिशत वोट मिले थे।

2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन

2009 के आम चुनावों में भाजपा को कुल 18.8 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, लड़ी हुई सीटों पर 130.98 प्रतिशत वोट मिले थे।

लोकसभा चुनाव 2004 में भाजपा का प्रदर्शन

2004 के आम चुनावों में भाजपा को कुल 22.16 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, लड़ी हुई सीटों पर 156.32 प्रतिशत वोट मिले थे।

लोकसभा चुनाव 1999 में भाजपा का प्रदर्शन

1999 के आम चुनावों में भाजपा को कुल 23.75 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, लड़ी हुई सीटों पर 160.05 प्रतिशत वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *