आआपाई संजय सिंह को छह माह बाद जमानत

Supreme Court Grants Aap Rajya Sabha Mp Sanjay Singh Bail In Delhi Liquor Scam Money Laundering Case
आपत्ति के बीच राहत की खबर: आप सांसद संजय सिंह को मिल गई जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दी ‘खुली छूट’
आम आदमी पार्टी (AAP) को आफत के बीच एक राहत की खबर मिली है। दिल्ली के सत्ताधारी दल के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। बड़ी बात यह है कि ईडी ने भी संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध नहीं किया। संजय सिंह की रिहाई बुधवार तक संभव हो सकती है।
मुख्य बिंदु
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिल गई जमानत
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले वर्ष 4 अक्टूबर को अरेस्ट किया था
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने जमानत याचिका का विरोध नहीं किया
मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर अब आमने-सामने आप और भाजपा

नई दिल्ली 02 मार्च 2024: लगातार मुश्किलों में घिर रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक बड़ी राहत खबर आई है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) ने शराब घोटाले के मामले में संजय सिंह के खिलाफ धन शोधन विरोधी कानून (PMLA) में मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद संजय सिंह ने अपने आवास के बाहर पोस्टर-बैनर लगवा देकर ईडी को चुनौती दी थी कि वो उसे गिरफ्तार करे। आखिरकार ईडी ने पिछले वर्ष 4 अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

प्रमाण मिल गये इसलिए ईडी ने जमानत याचिका का विरोध नहीं किया
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच में संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। वकील ने कहा कि संजय सिंह को छह महीने से हिरासत में रखा गया है जबकि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इस पर जज जस्टिस संजीव खन्ना ने ईडी से पूछा कि क्या उसे संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर आपत्ति है? इस पर ईडी ने अपना जवाब नहीं में दिया। ईडी के वकील ने कहा कि अदालत अगर संजय सिंह को जमानत दे देती है तो एजेंसी को कोई आपत्ति नहीं है। ईडी ने कहा कि संजय सिंह से पूछताछ करके प्रमाण जुटाने का उसका उद्देश्य पूरा हो गया है, इसलिए उन्हें अब जेल से रिहा किया जा सकता है।

जेल से बाहर रहेंगे संजय, चलता रहेगा मुकदमा
ईडी की अनापत्ति पर जस्टिस संजीव खन्ना ने संजय सिंह को जमानत पर छोड़ने का आदेश दे दिया। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि जमानत की शर्तें लोअर कोर्ट तय करेंगी। अब आदेश की प्रति लोअर कोर्ट पहुंचेगी और जज जमानत की शर्तें तय करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभवतः बुधवार तक संजय सिंह की जेल से रिहाई हो जाएगी। हालांकि, संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा चलता रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को दी ‘खुली छूट’
संजय सिंह के लिए और भी अच्छी खबर यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की भी अनुमति दे दी है। जस्टिस खन्ना ने अपने आदेश में कहा, ‘जब तक मुकदमे का निपटारा नहीं हो जाता तब तक संजय सिंह बाहर रहकर राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।’ संजय सिंह को सुप्रीम से खुली छूट मिल गई क्योंकि अब उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ट्रायल पूरी होने तक कभी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अब मुकदमे की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अगर संजय सिंह को दोषी ठहराया, तभी उनकी गिरफ्तारी होगी वरना नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *