एंटीलिया के सामने विस्फोटक:अंबानी की गाड़ियों और घर की हुई महीनों निगरानी

एंटीलिया केस में नए खुलासे:मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार हाजी अली जंक्शन पर भी 10 मिनट खड़ी थी, संदिग्धों ने एक महीने तक की थी रेकी
मुंबई 26 फरवरी। मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं थीं।
मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं थीं।

एंटीलिया के बाहर गुरुवार को संदिग्ध कार में विस्फोटक मिलने के बाद से ही आशंका जाहिर की जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी निशाने पर हैं। CCTV फुटेज की जांच में सामने आया है कि एंटीलिया के बाहर कार 24 फरवरी की रात करीब एक बजे पार्क की गई थी। इससे पहले ये कार 12:30 बजे रात को हाजी अली जंक्शन पहुंची थी और यहां करीब 10 मिनट तक खड़ी रही।

मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं थीं। पड़ताल के दौरान SUV का नंबर फर्जी मिला था।

अब तक की जांच में सामने आए 10 महत्वपूर्ण बिंदु

1. विस्फोटक रखने वालों ने एक महीने तक एंटीलिया की रेकी की। इन लोगों ने कई बार मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा भी किया।
2. कार से 20 नंबर प्लेट मिली हैं। कई नंबर ऐसे हैं, जो मुकेश अंबानी के स्टाफ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारों से मैच करते हैं। पुलिस के मुताबिक, नंबर प्लेट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा किया गया होगा, वरना कारों का नंबर मैच करना आसान नहीं है।
3. एंटीलिया के सामने 2 गाड़ियां देखी गई थीं, जिसमें एक इनोवा भी शामिल है। ड्राइवर SUV को यहीं पर पार्क कर चला गया था।
4. पुलिस को अंबानी के आवास के सामने एक दुकान के CCTV फुटेज में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। फुटेज में SUV नजर आ रही है। इसमें एक संदिग्ध बैठा हुआ है और कुछ देर बाद वह पिछले दरवाजे से बाहर निकल जाता है। हालांकि, फेस मास्क की वजह से उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पाई है।
5. पुलिस उन सभी इलाकों के CCTV फुटेज हासिल कर ही है, जहां से ये कार गुजरी है।
6. जो कार बरामद की गई है, वह मुंबई के विक्रोली इलाके से कुछ अरसा पहले चुराई गई थी। इसका चेसिस नंबर बिगाड़ दिया गया है, लेकिन पुलिस ने कार के असली मालिक की पहचान कर ली है।
7. कार से मिली जिलेटिन की छड़ें मिलिट्री ग्रेड की नहीं हैं, इनका कॉमर्शियल इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर ये मकान निर्माण और खुदाई के दौरान इस्तेमाल की जाती हैं।
8. पुलिस के मुताबिक, हाल के दिनों में अंबानी परिवार के किसी सदस्य को धमकी भरी कॉल नहीं आई है और ना ही कोई खत दिया गया है।

कार से 20 नंबर प्लेट मिली हैं। कई नंबर ऐसे हैं, जो मुकेश अंबानी के स्टाफ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारों से मैच करते हैं।

दावा- कार में मुंबई इंडियंस का बैग, इसमें थी धमकी भरी चिट्ठी

एंटीलिया के बाहर जो संदिग्ध कार मिली है, उसमें एक चिट्ठी भी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिट्ठी कम्यूटर से टाइप की गई है। जिस बैग में चिट्ठी मिली है, उस पर मुंबई इंडियंस लिखा है।

10 टीमों को 10 टास्क

पहली टीम: सूत्रों ने बताया इस टीम को इलाके के सभी CCTV फुटेज इकट्ठा करने की टास्क दी गई है। इसमें टीम हाउसिंग सोसाइटियों की भी मदद लेगी।
दूसरी टीम: ये टीम ट्रैफिक हैडक्वार्टर पर CCTV फुटेज को स्कैन करेगी।
तीसरी टीम: ये टीम मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर और क्राफर्ड मार्केट पर CCTV फुटेज स्कैन करेगी।
चौथी टीम: एंटीलिया के आसपास के पूरे इलाके में रहने वाले संदिग्ध लोगों की डिटेल निकालेगी।
पांचवी टीम: फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर काम करेगी और संदिग्धों के खिलाफ शुरुआती सबूत हासिल करेगी।
छठवी टीम: इस टीम को 2013 में अंबानी परिवार को धमकाने वाले इंडियन मुजाहिदीन के उस सदस्य की जानकारी हासिल करने का जिम्मा सौंपा गया है, जिसने मुकेश अंबानी के मरीन ड्राइव स्थित दफ्तर में खत दिया था। इसी के बाद मुकेश अंबानी को Z प्लस सिक्योरिटी दी गई थी।
7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं टीम: ये टीमें अब तक मिली जानकारियों और सबूतों के आधार पर विभिन्न लोकेशन पर जाकर जांच कर रही हैं।

कार से मिली जिलेटिन की छड़ें मिलिट्री ग्रेड की नहीं हैं, इनका कॉमर्शियल इस्तेमाल किया जाता है

मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के बाद मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। मुकेश अंबानी के पास पहले से Z+ सिक्योरिटी है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF को सौंपी गई है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को Y कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

25 करोड़ की वैनिटी वैन के मालिक मुकेश के पास है 150 लग्जरी कारें,प्राइवेट जेट के भी हैं शौकीन

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनका घर दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल हैं. ऐसे में जाहिर है कि वो जब इतने मंहगे घर में रहते हैं तो उनकी सवारी भी लग्जरी होगी. इससे पहले हमने आपको बताया था कि मुकेश अंबानी के पास एक वैनिटी वैन है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ के पास है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आखिर कितनी लग्जरी कारों के मालिक है देश के सबसे अमीर व्यक्ति.
1. मेबाच 62 (Maybach 62)

मेबाच 62 Maybach 62 फोर डोर सीडान कार है, इस जर्मन लग्जूरीयस गाड़ी ने 10 साल पहले भारत में कदम रखा था. इसके नाम में 62 का मतलब है कि 620cm व्हीलबेस है. 5.5 लीटर का इंजन है और इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इस कार की कुल कीमत करीब 5. 10 करोड़ है. ये कार निता अंबानी ने उन्हें तोहफे के तौर पर दी थी.

2. बीएमडब्ल्यू 760एलआई (BMW 760Li)

हाल ही में अंबनी ने इस कार को खरीदा है, वैसे तो इस कार की कीमत 2 करोड़ है, लेकिन अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंबानी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. गौरतलब है कि जर्मनी की कंपनी ने अंबानी की खास मांग पर कार में बदलाव किए हैं. अंबानी की कार का रजिस्ट्रेशन 1.6 करोड़ रुपए में हुआ है. अब इस कार की कीमत बढ़कर करीब 8.5 करोड़ हो गई है, वैसै भारत के पीएम भी इसी कार का इस्तेमाल करते हैं.

3. मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class)

फोर डोर सीडान और टू डोर कूप कार है, इसमें 5.5 लीटर का इंजन लगा है और V12 का टर्बो पैट्रोल इंजन है, इसका हेडक्वाटर जर्मनी में है. इसकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ के आसपास है.

4. बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर (Bentley Continental Flying Spur)

इसका मेनुफेक्चर्र बैंटले मोर्टर्स है, इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा की है. मात्र 4.5 सेकेंड में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है. इस कार की कीमत करीब 3 करोड़ से ज्यादा है.

5. रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom)

रोल्स रॉयस फैंटम लग्जरी कारों में से एक है, इस कार के मालिक बॉलीवुड के कुछ सितारे भी हैं, वैसे इस कार की कुल कीमत 3.34 करोड़ रूपए है. इसका लग्जरी लुक और इसकी रफ्तार इसे खास बनाती है।

माना जाता है 150 से ज्यादा कारों के हैं मालिक

हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि उनके पास कितनी कारें हैं, लेकिन देश के सबसे अमीर व्यक्ति के घर में 6 फ्लोर में तो सिर्फ पार्किंग ही बनी है, जिसमें 20 या 50 नहीं बल्कि 168 कारें रख सकते हैं. मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार तो उनके पास 150 से भी ज्यादा कारें हैं इसीलिए उन्होंने इतना बड़ा पार्किंग स्पेस बनवाया है।

प्राइवेट जेट प्लेन के भी हैं मालिक

उनके पास तीन प्राइवेट प्लेन फाल्कन 900EX (Falcon 900EX), बोइंग बिजनेस जेट 2 (Boeing Business Jet 2), एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट (Airbus 319 Corporate Jet) हैं. इसमें से Airbus 319 को उन्होंने 2007 में पत्नी नीता के 44वें जन्मदिन पर गिफ्ट किया था. इस एयरक्राफ्ट में एक ऑफिस, मास्टर बेडरूम, आलीशान बाथरूम, म्यूजिक सिस्टम के अलावा सैटेलाइट टेलीविजन और वाई-फाई की सुविधा भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *