कोरोना पॉजिटिव तीरथ सिंह रावत गये एकांत वास, मोदी से भेंट स्थगित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया सेल्फ आइसोलेट

देहरादून 21 मार्च। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इसी बीच उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री ये यह जानकारी स्वयं ट्विट करे दी। तीरथ सिंह रावत ने ट्विट किया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज से तीन दिन के प्रवास पर दिल्ली जाने को थे । उन्हे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करनी थी। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री मोदी को भी हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आने का न्यौता भी देने का कार्यक्रम था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह दिल्ली नहीं जा सकें।
सोमवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करनी थी। शनिवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से उठाए जाने वाले मसलों को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा भी की थी। वहीं,जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी समेत कई अन्य लोगों की भी जांच कराई गई है।

सोमवार को जब मुख्यमंत्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो बीजापुर स्थित सेफ हाउस में उनसे मिलने पहुंचे लोगों को उलटे पांव लौटना पड़ा। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी जो मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं,ने कहा कि मुख्यमंत्री के संपर्क में आए कौन लोग हाई रिस्क में हैं,जिला प्रशासन उन्हें चिह्तिन करेगा। उन्हें आइसोलेशन में जाने को कहा जाएगा। छह दिन बाद फिर मुख्यमंत्री की कोरोना जांच होगी,रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनके आगे के कार्यक्रम तय होंगे।

मुख्यमंत्री के फेफड़ों में हुआ मामूली इंफेक्शन

कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम तीरथ ने सोमवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर चिकित्सीय जांच कराई। सीटी स्कैन में मुख्यमंत्री के फेफड़ों में मामूली इंफेक्शन मिला है। बता दें कि मुख्यमंत्री के फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट, दून अस्पताल के कोरोना के नोडल अफसर एवं वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग अग्रवाल और मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नारायणजीत सिंह की देखरेख में उनकी विभिन्न चिकित्सीय जांच की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है। डॉक्टरों ने जांच के बाद जरूरी दवाएं देकर मुख्यमंत्री को फिलहाल एकांतवास में रहने की सलाह दी है। उधर, मुख्यमंत्री के संपर्क में आए नेताओं, अधिकारियों, स्टाफ और अन्य परिचितों के सैंपल लेकर कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

आइसोलेशन में रहकर निपटाया कामकाज

कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने बीजापुर स्थित सेफ हाउस में खुद को आइसोलेट कर लिया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज भी निपटाया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संपर्क साधा और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लिहाजा आइसोलेट रहते हुए उन्होंने सरकारी कामकाज किया।

मंत्रियों,विधायकों,अफसरों व लोगों में चिंता

मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने पर उन मंत्रियों, विधायकों, अफसरों व मुलाकातियों में चिंता है, जो पिछले दो-तीन दिनों में उनके सीधे संपर्क में आए थे। पिछले हफ्ते के में मुख्यमंत्री देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार और रामनगर के तूफानी दौरों में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान कई वीवीआईपी, वीआईपी और पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन उनके संपर्क में आए।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मांगी थी कोविड जांच रिपोर्ट

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी कोविड जांच रिपोर्ट मांगी थी। मुख्यमंत्री ने जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

मुख्यमंत्री के संपर्क में आए 80 लोग आइसोलेट

रविवार को रामनगर में वानिकी दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के संपर्क में आए 80 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है। पांच दिन बाद सभी के सैंपल लेकर कोविड जांच को भेजे जाएंगे।

कोटाबाग में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के कार्यक्रम में मौजूद विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मदन जोशी, नरेंद्र शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल सहित तमाम नेताओं को एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने फोन कर आइसोलेट होने को कहा। परगनाधिकारी ने बताया कि प्रशासन के पास हैलीपेड और मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं की सूची है। कार्यकर्ताओं का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।

कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि मंच पर 21 लोगों समेत 80-90 लोग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे। गिरिजा मंदिर में पूजा अर्चना कराने वाले पुजारी को भी आइसोलेट होने को कहा जाएगा। मुख्यमंत्री ढिकुली में भी भाजपा के कद्दावर नेताओं के घर गए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी ने बताया कि अगर कोई पॉजिटिव आएगा तो उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनकी भी जांच की जाएगी।

वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच पर पीसीसीएफ राजीव भरतरी, सीटीआर निदेशक राहुल, डीएफओ यूसी तिवारी, उपनिदेशक कल्याण, पार्क वार्डन आरके तिवारी सहित अन्य वन अधिकारी मौजूद थे। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने कई लोगों को सम्मानित भी किया था।

भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और अन्य जो भी मुख्यमंत्री के संपर्क में आये हों, वे नियमानुसार आइसोलेट हो जाएं ताकि सभी का बचाव हो सके। किसी में कोरोना के लक्षण आए तो वह तत्काल स्वास्थ्य महकमे से संपर्क करे।
-धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी

तीरथ से पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। उनका दिल्ली एम्स में इलाज चला था। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में पिछले दो महीने में इस सप्ताह सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ गई है। संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बढ़ी तो राज्य में लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। राज्य में बीते सप्ताह कोरोना के कुल 557 नए मरीज मिले हैं। पिछले दो महीनों के दौरान एक सप्ताह में यह मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इस सप्ताह संक्रमण की दर भी 0.79% रही जो दो महीने के दौरान सर्वाधिक है। कोरोना काल के 53वें सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 557 नए रोगी मिले। 372 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए सप्ताह में केवल दो रोगियों की मौत हुई जबकि 10 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए।

उत्तराखंड में संक्रमण बढ़ने के बावजूद कोरोना जांच की संख्या में गिरावट आई है। बीते सप्ताह में पिछले पांच सप्ताह की तुलना में सबसे कम कोरोना सैंपलों की जांच हुई है। इस सप्ताह राज्य में कुल 70 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई।

हर जिले में फिर से मिलने लगे संक्रमित

पिछले महीने राज्य के सात से आठ जिलों में एक दिन में कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहा था। लेकिन अब इसमें गिरावट आ रही है। दिन में अब दो या तीन जिले ही ऐसे होते हैं जहां कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिल रहे। राज्य में रविवार को कोरोना के 137 नए संक्रमित मिले और 32 संक्रमित ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गए। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 98448 हो गई है। जबकि 94462 रोगी इलाज के बाद ठीक हो गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *