वैर भाव में अरूण कालड़ा ने जलाई थी ओम गारमेंट दुकान

देहरादून पलटन बाजार में दुकान में आग लगाने वाला आरोपित अरुण कालडा गिरफ्तार, वैर भाव में छिड़का था पैट्रोल
Dehradun Paltan Bazar Fire Case
देहरादून के पलटन बाजार में आग लगने की घटना का अनावरण हो गया है. आग एक व्यक्ति ने व्यापारिक वैर भाव और लेनदेन विवाद के चलते तैश में आकर लगाई थी. आरोपित पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

देहरादून 26 अप्रैल 2024:पलटन बाजार में गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाला आरोपित दिल्ली भागते हुए मुजफ्फरनगर में पुलिस के हाथ लगा है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला था कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि, किसी व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर लगाई थी. इसके बाद दुकान संचालक ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद ही यह अनावरण हो पाया. बताया जा रहा है कि व्यापारिक रंजिश और लेनदेन विवाद के चलते क्रोधावेश में आकर आरोपित ने आग लगाई थी .गौर हो कि बीती 24 अप्रैल की देर रात को पलटन बाजार स्थित ‘ओमजी गारमेंट्स’ की दुकान पर आग लग गई थी. इसी बीच आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह शोरूम का शटर तोड़कर पानी की बौछार शुरू की. करीब 5 घंटे के परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखे कपड़े, जूते, एसी, पंखे और नकदी जलकर राख हो गई थी.
स्कूटी की डिग्गी से पेट्रोल निकालकर दुकान पर छिड़का, फिर लगा दी आग :  गुरुवार को जब घटनास्थल के आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो उसमें दिखा कि स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति दुकान के बाहर आया, फिर स्कूटी की डिग्गी से पेट्रोल निकाला. इसके बाद दुकान के बाहर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से भाग गया. उधर, दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी (निवासी पल्टन बाजार) ने कोतवाली नगर में अज्ञात आरोपित के खिलाफ दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के संबंध में लिखित शिकायत दी.
पैसों का लेनदेन और विवाद के चलते लगाई आग :      देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपित अरुण कालरा आग लगाने के बाद अपना फोन घर पर छोड़कर अपनी पत्नी कि मोबाइल लेकर उत्तराखंड की वोल्वो बस में सवार हो कर दिल्ली की तरफ निकल गया, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे ट्रैक कर मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया . आरोपित अरुण कालरा का राजपुर रोड पर रेस्टोरेंट है. अभी तक की पूछताछ में पता चला कि ओमजी गारमेंट में आग लगाने का कारण पैसों का लेनदेन और दोनों पक्षों के बीच कोर्ट केस विवाद है. फिलहाल, अन्य कारणों की जांच की जा रही है.
TAGGED:DEHRADUN PALTAN BAZAR Om garment FIRE CASE देहरादून पलटन बाजार दुकान में आग ओम गारमेंट दुकान में आग लगाने वाला गिरफ्तार DEHRADUN SHOP FIRE CASE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *