उत्तराखंड में युवा आयोग शीघ्र: त्रिवेन्द्र

National Youth Day: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बोले, उत्तराखंड में जल्द अस्तित्व में आएगा युवा आयोग

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं के साथ ही मेधावी छात्रों के साथ ही ऑनलाइन संवाद किया। संवाद के दौरान एक युवा ने मुख्यमंत्री रावत के सामने गांवों के हालातों को रखा।
देहरादून 12 जनवरी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही राज्य में युवा आयोग अस्तित्व में आ जाएगा। इसके लिए बजट का प्रविधान कर दिया गया है। स्वामी विवेकानंद के 158वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित युवा चेतना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशभर में कई युवाओं से संवाद भी किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। उत्तराखंड से स्वामी विवेकानंद का विशेष लगाव था। उन्होंने उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं अगस्त्यमुनि के संस्मरणों का वर्णन किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ जो संवाद हुआ, इसमें बहुत अच्छे सुझाव मिले। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं से मिले सुझावों का संग्रह किया जाए। ये विचार सरकार के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए राज्य में पर्याप्त संभावनाएं हैं। ग्रोथ सेंटर आज आजीविका बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार एडवेंचर टूरिज्म में रोजगार की सबसे अधिक संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने एडवेंचर टूरिज्म के लिए एक अलग विंग बनाई है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण था। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक विकासखंड में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं। इस शैक्षणिक सत्र से इनकी शुरुआत हो जाएगी। उत्तराखंड की खेल नीति जल्द प्रकाशित होने वाली है। इसके बाद अनेक युवाओं को खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।
उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि युवा चेतना दिवस पर प्रदेश भर में 127 स्थानों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: एक लाख, 75 हजार एवं 50 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। ये पुरस्कार 23 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर देंगे।
उन्होंने कहा कि मंगलवार से 23 जनवरी तक 125 स्थानों पर रक्तदान के कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं। शोध करने के इच्छुक गरीब बच्चों को मुख्यमंत्री रिसर्च फैलो पुरस्कार दिया जाएगा। गरीब बच्चों के लिए आइएएस एवं पीसीएस की कोचिंग के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा, वर्चुअल माध्यम से आयुक्त कुमाऊं अरविंद सिंह ह्यांकी, सभी जिलाधिकारी एवं युवा उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *