काशीपुर बवाल पर धामी और योगी की पुलिस आमने- सामने, पहली गोली किसकी?

फॉरेसिक टीम ने घटनास्थल से तीन सर्विस पिस्टल, कारतूस, टोपी और मोबाइल बरामद किया

काशीपुर के ग्राम भरतपुर में जांच को उत्तराखंड पुलिस की मुठभेड़ स्थल पहुंची फॉरेसिंक टीम ने मौके से पुलिस की तीन सर्विस पिस्टल, कारतूस, सर्विस टोपी और मोबाइल बरामद किए गए। अनुमान है कि सर्विस पिस्टल से ही गोली चली है।

काशीपुर / मुरादाबाद 13 अक्टूबर : काशीपुर के ग्राम भरतपुर में जांच के लिए उत्तराखंड पुलिस फॉरेंसिक टीम ने मुठभेड़ स्थल से पुलिस की तीन सर्विस पिस्टल, कारतूस, सर्विस टोपी और मोबाइल बरामद किए गए। अनुमान है कि संभवतः सर्विस पिस्टल से ही गोली चली है। मौके से फिंगर प्रिंट और बालों का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है।

उधर, उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एफएसएल की प्रारंभिक जांच पर कहा कि इतनी जल्दी नतीजे पर पहुंचना सही नहीं है। रिपोर्ट आने में वक्त लगता है। हम एफएसएल के ज्वाइंट डायरेक्टर के बयान से सहमत नहीं हैं। इस टीम का काम सिर्फ सबूत इकट्ठा करना था। देहरादून से विस्तृत रिपोर्ट आएगी।

परिवार का आरोप, पुलिस की गोली से मौत हुई

मामले में पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। परिजनों ने कहा कि पुलिस की टीम सादे कपड़े में थी। बिना अपना परिचय दिए ही गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि उसे बंधक बनाकर फायरिंग की गई थी।

पोस्टमार्टम में एक गोली मिली

ग्राम भरतपुर में पुलिस दबिश में गोली चलने की घटना में ज्येष्ठ प्रमुख पत्नी की गोली लगने से मृत्यु पर गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें शरीर में एक बुलेट पाई गई। पोस्टमार्टम डॉक्टर हर्षपाल व डॉक्टर गोविंद ने किया।

ज्येष्ठ प्रमुख की लिखित शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा

ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज सिंह की लिखित शिकायत पर ठाकुरद्वारा पुलिस के 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरताज सिंह ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम छह: बजे दो गाड़ियों में 10 से 12 लोग पहुंचे। इस दौरान वह घर पर गंदी गंदी गालियां देने लगे और कहां कि हम ठाकुरद्वारा पुलिस के हैं और एक व्यक्ति के तलाश में आएं हैं। कुछ के मुंह से शराब की दुर्गध आ रही थी।
इस दौरान पीड़ित पक्ष की तरफ से कहा गया कि स्थानीय पुलिस को क्यों साथ नहीं लाया गया है। यह बात सुनकर बिफरे पुलिस वाले दो मंजिले पर चढ़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग में ही एक गोली गुरप्रित कौर को लग गई। गोली लगते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में अज्ञात पर 147, 148, 149, 302/4, 302, 452, 504 व 120-8 धाराओं में कुंडा थाने में केस दर्ज किया गया है।

आखिर पहले किसने चलाई गोली…उत्तराखंड में यूपी पुलिस एकाउंटर पर उठे कई सवाल

उत्तराखंड में यूपी के ठाकुरद्वारा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पहुंची एसओजी टीम की फायरिंग से ज्येष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ब्लॉक ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिये आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दूसरी ओर से क्रास फायरिंग हुई, परिजन उनकी ओर से कोई फायरिंग होने से इंकार कर रहे हैं।

दोनों ओर से फायरिंग हुई तो पहले किसने गोली चलाई यह सवाल लोगों के जहन में है? पुलिस ने जफर को पकड़ने के लिये गोली चलाई तो वह क्यों नहीं पकड़ा गया? उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम सूचना मिली थी कि इनामी जफर एक बिना नंबर की क्रेटा में सुरजननगर की ओर से आते हुए जसपुर मोड़ पर पहुंचने वाला है। सूचना पर ठाकुरद्वारा कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम मौके पर पहुंची और वाहन चेकिंग करने लगी।

क्रेटा को रुकने का इशारा करने पर कार सवार जफर ने फायरिंग कर दी। जिससे एक सिपाही घायल हो गया। कार का पीछा करते जफर भरतपुर में एक मकान के अंदर घुस गया। उसके पीछे पुलिस टीम घुस गई। अंदर घुसते ही घर में मौजूद जफर व उसके साथियों ने गेट बंद कर लिया। पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और फायरिंग कर दी।

गोली कांस्टेबल शिव कुमार व राहुल के पैर में लगी। साथ ही सरकारी वाहन को तोड़फोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय पुलिस ने उन्हें जफर व उसके साथियों से बचाया। परिजनों का कहना है कि उनकी ओर से फायरिंग नहीं की गई। पुलिस अधिकारी क्रॉस फायरिंग की बात कर रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी जफर उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

यूपी-उत्तराखंड पुलिस के बीच बढ़ सकता है तनाव

उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ सबूतों को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। उत्तराखंड के डीआईजी ने दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश के दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को विधिवत सूचना दी गई थी। इसके सारे सबूत मौजूद हैं। तो दूसरी ओर, उत्तराखंड पुलिस ने फॉरेंसिक टीम गांव भेजकर सबूत जुटाए।

क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में 13 सितंबर को खनन माफियाओं ने खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार और एसडीएम परमानंद सिंह पर हमला बोलकर खनन से भरे चार डंपर छुड़ा लिए थे। मामले में पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी मामले में वांछित 50 हजार के इनामी जफर का पीछा करते हुए एसओजी टीम उत्तराखंड के ग्राम भरतपुर, थाना कुंडा पहुंच थी। मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि दबिश में उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमला बोल हथियार लूट लिए गए। उत्तराखंड पुलिस को विधिवत सूचना दी गई थी।

ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर भी दबंगई दिखाते हुए घुसी थी उत्तर प्रदेश पुलिस

50 हजार के इनामी बदमाश जफर की तलाश में ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर घुसी उत्तर प्रदेश की एसओजी टीम ने यहां भी दबंगई दिखाई और हाथ में पिस्टल लिये बिना वर्दी के प्राइवेट वाहनों में पहुंचे। टीम जबरन ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर में घुस गई। जब इसका विरोध किया तो फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार टीम के सदस्यों ने शराब भी पी रखी थी।

उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा में दर्ज हुआ जफर समेत 35 अज्ञात के खिलाफ केस

ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर हुई फायरिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा इंस्पेक्टर ने उत्तर प्रदेश में ही इनामी जफर समेत 35 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास और 18 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बुधवार रात कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में इनामी बदमाश की तलाश में उत्तर प्रदेश की एसओजी टीम ने दबिश दी थी। इस बीच फायरिंग के जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई।
गुरप्रीत कौर का अंतिम संस्कार

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोन लाइन पर तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगाया था। ज्येष्ठ उप प्रमुख की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। अब ठाकुरद्वारा के कोतवाल योगेंद्र सिंह ने भी ठाकुरद्वारा में इनामी बदमाश उत्तर प्रदेश के ग्राम काकरखेड़ा, डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी जफर (पुत्र अख्तर) समेत 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

ज्येष्ठ प्रमुख के आवास पर क्रॉस फायरिंग हुई। सूचना पर कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची । यहां से चार घायल उत्तर प्रदेश के सिपाहियों को काशीपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से वह भाग गये। आरोपितों की तलाश में टीम मुरादाबाद भेजी गई है। उत्तर प्रदेश से आई टीम ने स्थानीय पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया।
नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी, कुमाउं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *