पनीर गुणवत्ता को छापे मार रही खाद्य सतर्कता टीम पर हमला, तीन पर मुकदमा

दून में एफडीए विजिलेंस की टीम पर हमले का प्रयास, मोबाइल छीना, तीन के खिलाफ केस
देहरादून। त्योहारी सीजन के पहले एफडीए देहरादून की टीम ने सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू…

देहरादून 14 अक्टूबर। त्योहारी सीजन के पहले एफडीए देहरादून की टीम ने सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह पांच बजे टीम ने कार्रवाई की, इस दौरान एफडीए विजिलेंस की टीम पर हमले का प्रयास किया गया और टीम से मोबाइल छीन लिए गए। नेहरू कॉलोनी में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि धर्मपुर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सैंपलिंग के लिए निकली टीम ने धर्मपुर चौक में पनीर की दो वेन सहारनपुर से देहरादून में डेरियों में सप्लाई करने वाली दो गाड़ियां पकड़ी। पनीर का नमूना लैब में क्वालिटी जांच के लिए भेजे गए। एक मिल्क वेन में पनीर भरा था, जिसे छह नंबर पुलिया के पास रोका गया। फूड सेफ्टी विजिलेंस के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद रतूड़ी को मिल्क वाहन रोकने के लिए जोगी वाला से रायपुर रोड़ को मिलाने वाले बाईपास पर छह नंबर पुलिया पर भेजा गया। वाहन रोकने पर सप्लायर ने हमले का प्रयास किया । उनके मोबाइल भी छीन लिए गए। हमले की सूचना मिलते ही दूसरी टीम यहां पहुंची। वाहन से पनीर के सैंपल लेकर उसकी क्वालिटी की जांच को राजकीय लैब में भेजे गए और पुलिस को बुलाया गया। वहीं नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह एवं योगेंद्र पांडेय की टीम ने पांच सैंपल भरे। दो दिन में कुल 12 सैंपल भरे गए हैं। यह कार्रवाई फूड सेफ्टी टीम एवं एफडीए विजिलेंस टीम की ओर से लगातार जारी रहेगी। प्रभारी सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के निर्देश पर टीम में उपायुक्त गढ़वाल आर एस रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, योगेंद्र पांडे, फूड सेफ्टी विजिलेंस से उप निरीक्षक जगदीश रतूड़ी, संजय सिंह नेगी और योगेंद्र आदि शामिल रहे।

नाबालिग समेत तीन को पकड़ा, जांच शुरू

थाना नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने बताया कि एफडीए विजिलेंस के दरोगा जगदीश रतूड़ी ने लिखित शिकायत देकर बताया कि धर्मपुर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में मिलावटी दूध, मावा, पनीर के विरुद्ध अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही थी। टीम के साथ तीन व्यक्तियों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया । मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एक नाबालिग, दो अन्य आरोपित मोहम्मद काशिफ (पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी मोहिनी रोड) और रोहित यादव (पुत्र रामदेव यादव निवासी लोअर राजीव नगर देहरादून) का नाम प्रकाश में आया है। आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *