नवरात्रि पर Eros Now की अश्लील पोस्ट, बहिष्कार से होश ठिकाने, माफ़ी मूड़ में नहीं लोग

Eros Now ने नवरात्रि पर किया ‘अश्लील’ ट्वीट, सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद मांगी माफी
Eros Now ने नवरात्रि पर किया ‘अश्लील’ ट्वीट, सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद मांगी माफी
नवरात्रि को लेकर Eros Now ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट्स कर दीं, जिसके बाद से उनकी आलोचना होने लगी। Eros Now ने कई फिल्मों से छोटे वीडियो और फोटो शेयर किए थे, जिसे कंपनी ने प्रोड्यूस किया था। इसमें दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015), करीना कपूर खान की फिल्म ‘रा वन’ से उनका छम्मक छल्लो अवतार और कैटरीना कैफ की पीली साड़ी वाली तस्वीर शामिल थी। सोनाक्षी सिन्हा, ऐश्वर्या राय बच्चन और कंगना रनौत की भी फिल्में इसमें शामिल थीं। इन पोस्ट पर विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने माफी मांगी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के बाद Eros Now के खिलाफ बॉयकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स Eros Now से माफी और उसे बॉयकॉट की मांग करने लगे। इसके बाद, कंपनी ने अपना नवरात्रि संदेश वाला ट्वीट डिलीट कर माफीनामे की पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “हम (इरोज नाउ) अपने कल्चर की सराहना करते हैं और इज्जत करते हैं। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और न कभी होगा। हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और माफी चाहते हैं अगर हमारे पोस्ट से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो।”
कंपनी के माफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार निशाना साध रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने माफी मांगने के अलावा, अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो और फोटोज हटा लिए हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर वह अभी भी बने हुए हैं।
गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट इरोज नाउ’ ट्रेंड कर रहा है। लोग इरोज नाउ के पुराने ट्वीट्स शेयर कर रहे हैं, जिनमें उसके सोशल मीडिया पर ईद जैसे त्योहारों की बधाई दी गई थी। इन बधाई संदेशों की नए संदेश से तुलना भी हो रही है।
मीडिया पर आलोचना होने के बाद मांगी माफी
Eros Now ने नवरात्रि पर किया ‘अश्लील’ ट्वीट, सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद मांगी माफी
नवरात्रि को लेकर Eros Now ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट्स कर दीं, जिसके बाद से उनकी आलोचना होने लगी। Eros Now ने कई फिल्मों से छोटे वीडियो और फोटो शेयर किए थे, जिसे कंपनी ने प्रोड्यूस किया था। इसमें दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015), करीना कपूर खान की फिल्म ‘रा वन’ से उनका छम्मक छल्लो अवतार और कैटरीना कैफ की पीली साड़ी वाली तस्वीर शामिल थी। सोनाक्षी सिन्हा, ऐश्वर्या राय बच्चन और कंगना रनौत की भी फिल्में इसमें शामिल थीं। इन पोस्ट पर विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने माफी मांगी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के बाद Eros Now के खिलाफ बॉयकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स Eros Now से माफी और उसे बॉयकॉट की मांग करने लगे। इसके बाद, कंपनी ने अपना नवरात्रि संदेश वाला ट्वीट डिलीट कर माफीनामे की पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “हम (इरोज नाउ) अपने कल्चर की सराहना करते हैं और इज्जत करते हैं। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और न कभी होगा। हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और माफी चाहते हैं अगर हमारे पोस्ट से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो।”

View this post on Instagram

A post shared by Eros Now (@erosnow) on Oct 19, 2020 at 2:57am PDT

कंपनी के माफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार निशाना साध रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने माफी मांगने के अलावा, अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो और फोटोज हटा लिए हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर वह अभी भी बने हुए हैं।
गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट इरोज नाउ’ ट्रेंड कर रहा है। लोग इरोज नाउ के पुराने ट्वीट्स शेयर कर रहे हैं, जिनमें उसके सोशल मीडिया पर ईद जैसे त्योहारों की बधाई दी गई थी। इन बधाई संदेशों की नए संदेश से तुलना भी हो रही है।
कंगना रनौत और मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना

विवाद बढ़ता देख Eros Now ने माफी मांग ली है. कंपनी ने बयान जारी करके कहा, ‘हम इरोज सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं. किसी की भी भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी.’
म्यूजिक कंपनी इरोज नाऊ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने कुछ विवादित पोस्ट को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो गई है. ट्विटर पर अभी इरोज नाऊ को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. नवरात्रि को लेकर एरोज नाऊ ने सलखान खान, कैटरीना कैफ और रणबीर सिंह की तस्वीर के साथ पोस्ट किया था. इन तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई है.
कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करके लिखा, ‘हमें सिनेमा को बतौर थिएटर के अनुभव को देखने वाले समुदाय के रूप में संरक्षित करना चाहिए था. निजी तौर पर देखने के लिए कंटेंट को कामुक बनाना और कला का डिजिटाइजेशन करना, सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में दर्शकों को आकर्षित करने से ज़्यादा आसान है. सभी स्ट्रीमिंग माध्यम अश्लील साइट्स से अधिक कुछ नहीं. शर्मनाक.’
विश्वास सारंग ने ट्वीट किया, ‘हिंदुओं की सहिष्णुता का फ़ायदा उठाकर @ErosNow जैसे कुछ संस्थान हमारी आस्था पर चोट करते हैं. इन सभी को यह समझना होगा कि अब बस बहुत हो चुका है. हिंदू अपनी आस्था पर किसी भी तरह की चोट को बर्दाश्त नहीं करेगा. अब इस तरह की घटिया हरकतों का खुलकर विरोध किया जाएगा.’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘नवरात्रि माँ की आराधना का पावन पर्व है… इन पवित्र दिनों को लेकर @ErosNow ने जिस घटिया मानसिकता का प्रदर्शन किया है वह बहुत ही निंदनीय है. इरोज नाऊ को शर्म आनी चाहिए…अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर हिंदू धर्म की आस्था पर चोट को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
विवाद बढ़ता देख इरोज नाऊ ने माफी मांग ली है. कंपनी ने सोशल मीडिया बयान जारी कर लिखा, ‘हम इरोज सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं. किसी की भी भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी.’ बयान में आगे कहा गया, ‘हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और हम माफी मांगते हैं अगर हमने किसी की भावनाओं को आहत किया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *