निर्माता का दावा है, करीना को सीता के रोल को प्रस्ताव ही नहीं हुआ

कोरोना वायरस मीडिया लिटरेसी ड्राइव सच के साथी पॉलिटिक्स सोसाइटी दुनिया वायरल स्वास्थ्य टॉप न्यूज़ बिहार चुनाव वीडियो मैसेज भेजें फैक्ट चेक टूल्स

Fact Check: फिल्म सीता—द एनकार्नेशन में सीता के रोल के लिए करीना कपूर को कभी नहीं किया गया अप्रोच, वायरल पोस्ट फर्जी है

ल्र्पू
नई दिल्‍ली18 छलेेन कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनके जरिए अभिनेत्री करीना कपूर खान पर निशाना साधा जा रहा है। दावा है कि फिल्म निर्देशक अलौकिक देसाई की फिल्म सीता—द इनकार्नेशन में करीना को सीता का किरदार ऑफर किया गया था, जिसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए बतौर फीस मांग की है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं। हमने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है।

दरअसल फिल्म मेकर्स की मानें तो करीना को सीता के रोल के लिए कभी अप्रोच ही नहीं किया गया। यह बड़े बजट की फिल्म है और अभी प्री—प्रोडक्शन स्टेज पर ही है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

ट्विटर यूजर Naveen Mukesh Kumar ने यह पोस्ट शेयर किया, जिसमें अंग्रेजी में लिखे गए टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद है: #Boycottkareenakapoorkhan रामायण में सीता के किरदार के लिए #Boycottkareenakapoorkhan को बॉलीवुड से। #Boycottkareenakapoorkhan भारत में ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि करीना कपूर खान ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रुपए मांगे हैं। लोग करीना पर मीम्स बना रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी अभिनेत्री को सीता का किरदार नहीं करना चाहिए, जिसके मन में हिंदुत्व का सम्मान न हो।

पड़ताल

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले इसके बारे में की वर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें ऐसी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें सूत्रों के हवाले से यह बात लिखी गई थी कि करीना ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रुपए की मांग की है। इन्हीं न्यूज आर्टिकल्स के बाद सोशल मीडिया पर #Boycottkareenakapoorkhan हैशटैग ट्रेंड करने लगा था।

हालांकि, थोड़ा और सर्च करने पर हमें कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें फिल्म मेकर्स की तरफ से इस बात का खंडन किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म सीता—द इनकार्नेशन की स्क्रिप्ट लिखने वाले स्क्रिप्ट राइटर के वी विजेंद्र प्रसाद ने मीडिया को स्टेटमेंट दिया कि वायरल हो रही इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह फिल्म अभी तक करीना कपूर को ऑफर ही नहीं की गई है, तो जब ऑफर ही नहीं हुई तो फीस मांगने की बात तो बहुत दूर की है। आपको बता दें कि के वी विजेंद्र प्रसाद ने ही बाहुबली फ्रेंचाइज, मणिकर्णिका और बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट लिखी थी।

हमें इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के निर्देशक अलौकिक देसाई व टीम की ओर से एक संदेश भी मिला। इसमें लिखा गया है, “फिलहाल यह फिल्म प्री—प्रोडक्शन स्टेज पर है और करीना कपूर खान को सीता का रोल ऑफर करने की बात कोरी अफवाह है। उन्हें अभी तक अप्रोच नहीं किया गया है। आपसे अनुरोध है कि इन अफवाहों पर भरोसा न करें। इन मेगा स्टार्स की हमारे दिलों में खास जगह है और इस तरह से मीडिया में इनका नाम उछालना इनकी तौहीन करना होगा। जैसे ही फिल्म की कास्ट फाइनल होगी हम इसकी घोषणा जरूर करेंगे। तब तक यह पेज ही जानकारी का प्रामाणिक स्रोत माना जाए। रिगार्ड्स अलौकिक देसाई एंड टीम।”


ज्यादा जानकारी के लिए हमने मुंबई में बॉलीवुड कवर करने वाली दैनिक जागरण की मुख्य संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है। अभी तक फिल्म मेकर्स ने कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लिहाजा वायरल दावा फर्जी है।

अब बारी थी ट्विटर पर पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Naveen Mukesh Kumar की प्रोफाइल को स्कैन करने का। प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर झारखंड के रांची का रहने वाला है।

निष्कर्ष: वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। फिल्म सीता—द इनकार्नेशन के लिए खबर लिखे जाने तक करीना कपूर खान को अप्रोच नहीं किया गया था और न ही उन्होंने इसके लिए 12 करोड़ रुपए फीस मांगी है।

CLAIM REVIEW : फिल्म सीता—द इनकार्नेशन में करीना कपूर को सीता का रोल ऑफर किया गया है, जिसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए की मांग की है।CLAIMED BY : Twitter User: Naveen Mukesh KumarFACT CHECK : False

FALSE
Symbols that define nature of fake news

True

Misleading

False

Fact Check By
Amanpreet Kaur
Ami_Amanpreet

Re-Checked By
Urvashi Kapoor
urvvashii

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *