रामलला दर्शन समय बढ़ा चार घंटे,दो दिन में 8+ लाख दर्शनार्थी,प्रथम दिन 3.17 करोड़ दान

Uttar Pradesh Ayodhya Ram Mandir Darshan Timing Change Know About New Schedule
राम मंदिर में आज भी कतार में लगे हैं हजारों श्रद्धालु, दर्शन की टाइमिंग बढ़ी, जानिए नया शेड्यूल
रामलला का दर्शन करने के लिए पूरे देश से लाखों श्रद्धालु अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। भीड़ का देखते हुए राम मंदिर ट्रस्‍ट ने दर्शन का समय बढ़ा दिया है। अब सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे। पूरे दिन में दो घंटे के लिए दर्शन बंद रहेंगे।
राम मंदिर में हर दिन लाखों श्रद्धालु देश के कोने कोने से दर्शन करने आ रहे हैं
रामलला के दर्शन का समय बढ़ गया है, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक
दोपहर एक बजे से तीन बजे तक दर्शन बंद रहेगा, भगवान विश्राम करेंगे
अयोध्‍या में सुबह से उमड़े श्रद्धालु
अयोध्‍या 25 जनवरी: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा बाद रामलला के दर्शन करने को लगातार लाखों भक्‍तों की भीड़ अयोध्‍या में उमड़ रही है। 23 जनवरी को जहां पांच लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,वहीं 24 जनवरी को इनकी संख्‍या तीन लाख से ज्‍यादा रही। लगातार आ रहे रामभक्‍तों की सुविधा को राम मंदिर में दर्शन और पूजन का समय बढ़ाया गया है। अब श्रद्धालु सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक राम मंदिर में दर्शन कर पाएंगे। पहले सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक ही दर्शन हो सकता था। इसके अलावा रामलला को हर दिन नए रंग का वस्‍त्र धारण कराया जा रहा है।

*ब्रह्म मुहूर्त में करीब 3 बजे से गर्भगृह की स्वच्छता करने, पूजन और श्रृंगार की तैयारी की जाएगी।
*3.30 से 4 बजे के करीब, तय समय पर भगवान के दोनों विग्रह और श्रीयंत्र को मंत्रों से जगाया जाएगा।
*फिर मंगला आरती होगी। इसके बाद विग्रहों का अभिषेक, श्रृंगार भोग होगा।
*श्रृंगार आरती होगी। यह 4.30 से 5 तक होगी. सुबह 6 बजे से दर्शन शुरू होंगे।
*दोपहर, करीब एक बजे मध्याह्न में भोग आरती होगी।
*दो घंटे दर्शन बंद रहेंगे। भगवान विश्राम करेंगे।
*दोपहर तीन बजे से दर्शन फिर शुरू होंगे, जो रात 10 बजे तक लगातार जारी रहेंगे।
शाम सात बजे संध्या आरती होगी। रामलला को हर घंटे फल-दूध का भोग लगेगा।

पहले ही दिन आया 3.17 करोड़ का दान

भारी भीड़ के आने से मंदिर की दान राशि भी बढ़ गई है। अप्रत्‍याशित तौर पर पहले दिन ही 3.17 करोड़ रुपये की का दान ट्रस्ट को मिला।
अंबानी या टाटा नहीं, बल्कि दिलीप कुमार वी लाखी ने दिया सबसे ज्यादा दान
22 जनवरी हर देशवासी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की बाल स्वरुप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. बता दें कि राम मंदिर प्रोजेक्ट को अब तक 5,500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का दान मिल चुका.ये क्रम अभी भी जारी है लेकिन आप जानते हैं मंदिर को अब तक सबसे ज्यादा दान किसने दिया? बता दें कि मंदिर निर्माण के लिए सबसे ज्यादा दान देने वालों में टाटा, अंबानी या अडानी का नहीं बल्कि सूरत के हीरा व्यापारी दिलीपकुमार वी लाखी हैं. जिन्होंने 101 किलो सोना दान किया है.
मुकेश अंबानी का पूरा परिवार पहुंचा अयोध्या, दिल खोलकर किया दान 2.51 करोड़
देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी  पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, दामाद आनंद पीरामल, बेटे आकाश अंबानी-अनंत अंबानी और बहू श्लोका समेत पहुंचे.पूरे परिवार ने भगवान राम के दर्शन किए,  पूरा परिवार बेहद उत्साहित और खुश दिखा.

मुकेश अंबानी परिवार ने राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये दान दिए . मुकेश अंबानी ने कहा कि भगवान श्री राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली है. मैं इस क्षण का साक्षी बनकर सौभाग्यशाली हूं. नीता अंबानी (Nita Ambani) बोलीं, ‘पहले जय श्री राम… यह एक ऐतिहासिक दिन है. मुझे भारतीय संस्कृति पर गर्व है. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Aakash Ambani) ने कहा कि ‘यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. तो वहीं ईशा अंबानी (Isha Ambani) बोलीं- आज का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है. ईशा अंबानी के साथ उनके पति आनंद पीरामल ने  कहा ‘ जय श्री राम!’

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने  कहा कि भगवान राम जी के दर्शन पाकर धन्य हो गए. इनके साथ राधिका भी मौजूद थीं.

इसके अलावा मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अयोध्या पहुंचे थे. बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन (Aditya Birla Group chairman) कुमार मंगलम बिड़ला भी अपनी बेटी अनन्या बिड़ला के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंचे.

TAGS:DIAMOND TRADER DILIP KUMAR V LAKHI DONATE 11 CRORE

कोलकता से आईं शिखा ने बताया कि 5 घंटे बाद मंदिर प्रवेश मिला। बस किसी तरह प्रभु रामलला के दर्शन हो गए। हालांकि रामलला के दर्शन मिलने के बाद कुछ पलों में ही उनकी सारी थकान दूर हो गई। कर्नाटक से रामलला का दर्शन करने पहुंची एस कुमारी का भी यही कहना था। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे से ही दर्शन की लाइन में खड़ी थीं। 4 घंटे के बाद उन्‍हें रामलला का दर्शन करने का अवसर मिला। यही हाल लंबी कतार में दर्शनार्थी हजारों श्रद्धालुओं का है।

  • मुंह ढककर रामलला के दर्शन करने Ram Mandir पहुंचे अनुपम खेर, कान में भक्त ने बोला- ‘भईया जी…राम लला पहचान गए 

थाईलैंड,नेपाल,उड़ीसा,तमिलनाडु,जबलपुर,सासाराम,तिरुवनंत पुरम…। कहां तक देश,राज्य और जिलों के नाम गिनें। किस मापदंड से श्रद्धालुओं की भावनाओं को मापें। इतना उत्साह और दर्शन की आकांक्षा कि तिल रखने की जगह नहीं।
अनुपम खेर ने क्यूं ढंका चेहरा?

अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को अतिथि के रूप में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गए थे। वह दूसरे दिन भी दर्शन का लोभ छोड़ न सके और मंगलवार को सामान्य श्रद्धालुओं के बीच मफलर से अपना चेहरा ढंक कर राम मंदिर पहुंच गए ताकि कोई पहचान कर असुविधा न पैदा करें।

अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा ‘कल मैं आमंत्रित अतिथि बन कर राम मंदिर गया। पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गदगद हो उठा। श्रद्धालुओं में रामजी के दर्शन को लेकर उत्साह और भक्ति भाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त ने हल्के से कान में बोला, भैया जी मुंह ढंकने से कुछ नहीं होगा। रामलला ने पहचान लिया।’

टीवी के राम अरुण गोविल नहीं कर पाये दर्शन, फिर आयेंगें

रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका में दिखे अरुण गोविल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए.उनके फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया,हालांकि अरुण को वहां से निराश लौटना पड़ा.भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कुछ दिन पहले से ही अरुण गोविल,रामायण में सीता का चरित्र निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का चरित्र निभाने वाले सुनील लहरी के साथ पहुंचे थे,लेकिन वे रामलला के दर्शन नहीं कर पाए.

निराश हुए अरुण गोविल

राम मंदिर पर सवाल किए जाने पर अरुण गोविल ने कहा कि ‘सपना तो पूरा हो गया लेकिन मुझे दर्शन नहीं हुए, मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय’. वे फिर अयोध्या आएंगे और शांति से श्रीराम के दर्शन करेंगें.

सुनील लहरी ने शेयर किया वीडियो

लक्ष्मण का चरित्र निभा चुके सुनील लहरी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले कहा था कि उन्हें अयोध्या पहुंच दो दिन हो गए लेकिन रहने का ठिकाना नहीं मिला,ऐसे में संशय है कि वह कैसे समारोह में शामिल होंगे.हालांकि सुनील ने प्राणप्रतिष्ठा में सम्मिलित होकर वीडियो भी पोस्ट किया.

सितारे जो हुए शामिल
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रहे। अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन,विक्की कौशल,कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट,रणबीर कपूर,आयुष्मान खुराना,रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत,शंकर महादेवन,सोनू निगम,अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित समेत ढेरों सेलेब्स ने कार्यक्रम का हिस्सा बन श्रीराम के दर्शन किए.

सेलिब्रिटी से लेकर सामान्य जन हुए मंत्रमुग्ध
अब आप स्वयं ही अंदाजा लगाइए जब सेलिब्रिटी भगवान के दर्शन के मोह से नहीं बच पा रहे तो सामान्य श्रद्धालुओं में कितनी ललक होगी,अंदाजा लगाना मुश्किल है।

रामलला के दर्शन को अयोध्या में डाला डेरा
महाराष्ट्र से रामलला का दर्शन करने अयोध्या आए सुरेश पाटिल कहते हैं,‘रामलला का दर्शन किए बिना मन ही नहीं मान रहा था।’ चार दिन पूर्व अयोध्या आए। मंगलवार को भी दर्शन का प्रयास किया लेकिन अत्यधिक भीड़ से दर्शन नहीं हुए। ‘भगवान के दर्शन का परम सुख प्राप्त हुआ है।’

सपना साकार हो गया’
उन्हीं की भांति तमिलनाडु के करुणाकरण कहते हैं, ‘हम भारतीयों के लिए रामलला के मंदिर से बढ़कर कुछ नहीं। पांच सदी तक जिसके लिए संघर्ष होता रहा,वह सपना साकार हो गया। इसलिए स्वयं को दर्शन करने से नहीं रोक पाया।’

*BJP शासित राज्यों के CM कैबिनेट के साथ करेंगे अयोध्या में दर्शन*
31 जनवरी को त्रिपुरा के CM मंत्रियों के साथ दर्शन करेंगे.
1 फरवरी को CM योगी मंत्रियों के साथ जाएंगे.
2 फरवरी को CM धामी मंत्रियों संग करेंगे रामलला के दर्शन.
5 फरवरी को महाराष्ट्र कैबिनेट रामलला के दर्शन करेगी.
9 फरवरी को हरियाणा मंत्रिमंडल रामलला के दर्शन करेगा.
15 फरवरी को गोवा के CM कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे.
24 फरवरी को गुजरात के CM मंत्रियों संग अयोध्या आएंगे.
4 मार्च को MP के CM मंत्रियों के साथ दर्शन करेंगे.
असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा भी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *