न्यूज़ पोर्टलों के नाम पांच लाख की ब्लैकमेलिंग,सात जनों पर नामांकित रपट

Home Uttarakhand DEHRADUN
UttarakhandDEHRADUNUTTARAKHANDNATIONAL
50 लाख रुपये की रंगदारी माँगने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले में 7 (न्यूज पोर्टल संचालकों) के विरुद्व मुकदमा दर्ज

Case filed against 7 (news portal operators) for demanding extortion of Rs 50 lakh and threatening to make a video viral

पटेलनगर देहरादून 12 अप्रैल: 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले मे 07 व्यक्तियों (न्यूज पोर्टल संचालकों) के विरुद्व थाना पटेलनगर पर किया गया अभियोग पंजीकृत

11 अप्रैल 2023 को वादी यश शर्मा (पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी 102 ओर्चिड अपार्टमेन्ट इंजिनियर्स एन्क्लेव देहरादून) ने पुलिस थाना पटेलनगर पर एक लिखित शिकायत दी कि मैने अपने साथियों आकाश शर्मा व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला के एक घर में एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप बनाया था।

उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल 2023 को शाम के 08 बजे लगभग 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो और उन्होंने डरा-धमका कर हमारे फोन जमा करवा लिये । लेपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया और 50 लाख रुपये की माँग करने लगे। हम लोगों ने हाथ पैर जोडे व माफी माँगी कि हमारे इतने पैसे नहीं हैं तो हमारी बात 05 लाख रुपये में हो गई। फिर उन लोगों ने खुद को न्यूज पोर्टल वाला बताते हुए  हमारी फोटो व वीडियो भी बनायी और कहा कि यदि तुमने 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगें। भीड़ ने हमारे साथ मारपीट भी की ।

उन लोगों ने अपना नाम 1- अमन कुमार (न्यूज बदलाव), 2- सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया),

3-रंजीत सिह (न्यूज बदलाव),

4-परवेज अंसारी,

5-सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट),

6-बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल),

7- रोहिना (खबर 24)

बताया और इन लोगों ने हमे धमकी दी कि यदि तुमने हमे 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगें ।

इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पत्रकारों के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध संख्या-179/2023 धारा-147/323/384 भारतीय दंड संहिता पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी के सुपुर्द की गई ।

हालांकि नामांकितों में से एक रुहीना इदरीसी का कहना है कि वह साथी पत्रकारों के बुलाये गई थी जहां हमने पाया की एक आवासीय घर में अंधेरे में कुछ लोग कम्प्यूटरों पर जुटे हैं जिनमें अव्यस्क भी थे। हमने वहां के वीडियो बनाये और पूछताछ की क्योंकि वहां का वातावरण ही रहस्यमय था। उन्होंने बताया कि उनके सामने लेन देन की कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब लगता है कि हमें पुलिस को सूचित करके जाना था। लेकिन हैरानी यह है कि काल सेंटर को लेकर पुलिस मौन है और हमारे खिलाफ रपट लिख ली। दूसरी ओर हमें कोआपरेट करने को कहा जा रहा है। वरना हम वीडियो जारी कर शहर में पुलिस की नाक के नीचे चल रहे गोरखधंधे को सार्वजनिक कर देते। उन्होंने पत्रकार सहयोगियों से भी अपील की है कि देना है तो दोनों पक्ष दें।

 

TAGS: Dehradun Fake journalists flourishing in the crowd of news portals have nothing to do with journalism Dehradun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *