अतीक के पांचवें बेटे असद की तलाश में यूपी एसटीएफ नेपाल में

Umesh Pal Murder In Search Of Atique Ahmad Son Asad Up Ats Reached Nepal

Umesh Pal Murder: दो बेटे जेल में, दो लापता, Atique के पांचवें बेटे असद की तलाश में नेपाल पहुंची यूपी STF

माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद को खोजने के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ नेपाल पहुंच चुकी है। चर्चा है कि असद उमेश पाल मर्डर के बाद बहराइच के रास्‍ते नेपाल भाग गया। फिलहाल, उत्तर प्रदेश एटीएफ में एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट अनंत देव तिवारी को इस मामले की कमान सौंपी गई है।

हाइलाइट्स
1-उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं
2-इस मर्डर में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मास्‍टर माइंड बताया गया है
3-अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता भी नामांकित हैं, अतीक का बेटा असद हत्‍याकांड के मुख्‍य शूटर के तौर पर आरोपित है

लखनऊ12मार्च: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्‍याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmad) और उसके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। इस मर्डर में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मास्‍टर माइंड बताया गया है। अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता भी नामजद हैं, अतीक का बेटा असद हत्‍याकांड के मुख्‍य शूटर के तौर पर आरोपी है। हत्‍या के बाद इस कांड में शामिल दो लोग एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। इस पूरे हमले में अहम भूमिका निभाने वाले पांच लोग अभी भी पुलिस की पहुंच के बाहर हैं। ढाई लाख का इनामी अतीक का बेटा असद भी उनमें शामिल है। ऐसी चर्चा है कि असद बहराइच के रास्‍ते नेपाल भाग गया है। अब उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ नेपाल पहुंची है। इस मामले की कमान बिकरू कांड के बाद चर्चा में रहे आईपीएस अनंत देव त‍िवारी के हाथों में है।

राजू पाल मर्डर के मुख्‍य गवाह उमेश पाल के मर्डर के बाद हालात ये हैं कि अतीक का लगभग आधा परिवार जेल में है, बाकी फरार हैं। खुद अतीक साबरमती जेल में और अशरफ अतीक के दो बेटे अली और उमर पहले से ही जेल में हैं। अतीक का भाई अशरफ बरेली जेल में है। दो नाबालिग बेटे एहजम और अबान का पता नहीं चल रहा है। अतीक की पत्‍नी का यूपी पुलिस पर आरोप है कि उसने दोनों नाबालिग बेटों का गायब कर दिया। इस बीच, मर्डर में हिस्‍सा लेने वाले शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद खुद शाइस्‍ता फरार हैं। पुलिस उन्‍हें भी खोज रही है।

अतीक अहमद का पांचवां बेटा असद 24 फरवरी को हुए गोलीकांड के बाद सुर्खियों में है। हमले की सीसीटीवी फुटेज में काले कपडे़ पहने एक शख्‍स को गोली चलाते देखा गया है। पुलिस का दावा है कि वह असद ही है।

इस मामले में अब तक अरबाज और शूटर उस्‍मान उर्फ विजय चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्‍टल में रहने वाले सदाकत को पुलिस अरेस्‍ट कर चुकी है। बाकी असद समेत, शूटआउट में शामिल शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

चर्चा है कि असद ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए अपना फोन और एटीएम लखनऊ में ही रखवाए थे ताकि घटना वाले दिन अपनी लोकेशन प्रयागराज की जगह लखनऊ साबित कर सके। लेकिन ऐसा हो न सका। पुलिस ने उसे खोजना शुरू किया तो पता चला कि वह बहराइच के रास्‍ते पड़ोसी देश नेपाल में दाखिल हो चुका है।

इसी बीच, घटनाक्रम में एंट्री हुई है उत्तर प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी में सम्मिलित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव तिवारी की। उन्‍हें उत्तर प्रदेश एटीएफ में लाया गया है। अनंत देव तिवारी का नाम कानपुर के कुख्‍यात बिकरू कांड के बाद और चर्चित हुआ था। इसमें मुख्‍य आरोपित विकास दुबे को उज्‍जैन से उत्तर प्रदेश लाते समय पुलिस की गाड़ी पलट गई थी, भागने की कोशिश में विकास दुबे मारा गया था। अनंत देव त‍िवारी ने कुख्‍यात दस्‍यु ठोक‍िया और ददुआ के एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बिकरू कांड के बाद उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया था। अब उमेश पाल मर्डर के बाद उन्‍हें वापस एटीएफ में लाया गया है।

 

उत्तर प्रदेश की ‘मोस्ट वांटेड’ फैमिली! बेटे-भाई के बाद अब पत्नी, अतीक अहमद के परिवार में कोई है जो अपराधी न हो!

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई है। अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा है। यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके परिवार के गुनाहों की लिस्ट भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चलिए जानते हैं इस मोस्ट वांटेड क्रिमिनल फैमिली के काले कारनामे।

हाइलाइट्स
1-उत्तर प्रदेश के माफिया का पूरा परिवार ही है क्रिमिनल
2-अतीक के बेटे के बाद अब पत्नी के गुनाह आए सामने
3-भाई और दो बेटे पहले ही जेल में काट रहे हैं सजा
4-अतीक की ‘मोस्ट वॉन्टेड’ फैमिली की अब खैर नहीं!

पहले बेटा, फिर भाई और अब पत्नी भी, अतीक अहमद के पूरे खानदान के काले कारनामे एक-एक कर सामने आते जा रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड में पहले बेटा भागा हुआ था । अब पत्नी भी पुलिस के निशाने पर आ गई है। पहले बेटे पर था ढाई लाख का ईनाम, अब पत्नी भी बन गई है 25 हजार की ईनामी बदमाश। सालों तक उत्तर प्रदेश में राजनैतिक संरक्षण पाकर माफिया राज चलाने वाले डॉन अतीक अहमद का परिवार अब गुनाहों को लेकर पूरी तरह से घिरता हुआ नजर आ रहा है। हत्या, लूटपाट, किडनैपिंग, वसूली, जमीनी विवाद जैसे दर्जनों मामलों में गुजरात की साबरमती जेल में सजा काट रहे अतीक अहमद और उसके परिवार के गुनाह की लिस्ट हर दिन बढ़ती ही जा रही है।

पहले बेटा-भाई अब पत्नी भी उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी

उमेश पाल हत्याकांड में फायरिंग करते हुए अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद की तस्वीरें सामने आई थी। अब अतीक की पत्नी शाइस्ता के भी कनेक्शन इस हत्याकांड से जुड़ गए हैं। उमेश पाल की हत्या के ठीक पांच दिन पहले शाइस्ता ने अतीक गैंग के कुछ लोगों से मुलाकात की जिनमें से एक शार्प शूटर साबिर था जो हत्याकांड के मुख्य आरोपितों में से एक है। शाइस्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो साबिर और गैंग के दूसरे लोगों से बातें कर रही है। तो क्या शाइस्ता ने ही किया था उमेश पाल हत्या का पूरा षड्यंत्र? क्या इस मर्डर केस की मास्टर माइंड अतीक अहमद की पत्नी ही है? इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने शाइस्ता के ऊपर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है।

अतीक के पूरे परिवार पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

अतीक अहमद ने साल 1996में शाइस्ता परवीन से निकाह किया था। दोनों के पांच बेटे है। ये जानकर शायद आपको ज्यादा हैरानी न हो कि पति -पत्नी के अलावा इनके पांचों बेटे भी गुनाह में लिप्त हैं। बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा मोहम्मद अली जेल की सलाखों के पीछे हैं। उमर के ऊपर पिछले साल 2 लाख का ईनाम घोषित था। वो रंगदारी के एक मामले में भागा हुआ था। पिछले साल अगस्त में उसने सीबीआई के सामने सरेंडर किया।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद दो बेटे हैं गायब

दूसरे नंबर के बेटे मोहम्मद अली पर भी कई मामले दर्ज हैं। हत्या की कोशिश के एक मामले में वो जेल में बंद है। हालांकि इस इस मामले में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन एक और मामले की वजह से वो जेल से बाहर नहीं आ पाया। अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड का महत्वपूर्ण आरोपित है। वो उसी कार में सवार था जिससे उमेश पाल पर फायरिंग हुई थी और घटना के बाद से वो भागा हुआ है और उस पर ढाई लाख का ईनाम भी घोषित है। अतीक अहमद के 2 छोटे बेटों का इस हत्याकांड के बाद से कोई पता नहीं है। यानी पूरा का पूरा परिवार पर कुछ न कुछ अपराध दर्ज है हीं।

भाई पर भी उमेश पाल हत्याकांड के षड्यंत्र के आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य से माफियाओं का सफाया करने की बात कही थी। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भू माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती नजर आ रही है और यही वजह है कि सालों से बचकर बैठे अतीक अहमद के परिवार गुनाह सामने आने लगे हैं।अतीक अहमद के खुद के परिवार के अलावा उसका भाई अशरफ भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित है।अशरफ भी पहले से ही जेल में बंद है और उस पर जेल से ही उमेश पाल की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप लगे हैं।

बरेली जेल के अंदर ही रचा गया था षड्यंत्र

अशरफ बरेली जेल में है और उसने जेल को ही जुर्म का अड्डा बनाकर रखा हुआ था। जेलकर्मियों को पैसे खिलाकर वो लोगों से मुलाकात करता था और आगे की प्लानिंग की जाती थी। इस मामले में बरेली जेल के पुलिस अधिकारियों और कुछ पुलिसकर्मियों समेत अतीक गैंग के दो लोगों के खिलाफ पिछले हफ्ते ही केस दर्ज हुआ है। ये गैरकानूनी तरीके से अशरफ से मुलाकात करते थे। यानी अब अतीक अहमद का पूरा परिवार मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हो चुका है। कभी अपने बल और षड्यंत्र के दम पर उत्तर प्रदेश में अपना दबदबा कायम करने वाले अतीक अहमद के गुनाहों की लिस्ट अब किसी से छुपी हुई नहीं है।

Uttar Pradesh Atiq Ahmed Whole Family Is Criminal And Most Wanted

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *