कन्यादान देने का झांसा दे मौलाना अरशद और राशीद ने ठगे 14 करोड़

ठगने का गजब तरीका… मौलाना अरशद का क्‍या है ‘कन्‍यादान’ फर्जीवाड़ा? एक साथ लगाया 1400 दुल्‍हनों को चूना
बताया जा रहा है क‍ि दोनों आरोपितों ने अलग-अलग योजनाओं का हवाला देते हुए एक लाख रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के पैकेज बेटियों की शादी में कन्यादान देने के लिए लिए जाते थे. इस पैकेज में आरोपितों द्वारा कन्यादान के रुप में एक स्पलेंडर मोटर साइकिल, पूरा शादी का सामान और 21000 रुपये नकद दिया जाता था.

शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधडी कर रकम ऐठने वाले बूबलहेड़ी निवासी मौलाना अरशद और जिला पलवल के निवासी राशीद को पुलिस ने ग‍िरफ्तार क‍िया है

चंडीगढ़ 05 अप्रैल 2024. हरियाणा पुलिस ने नूंह में बेटियों (दुल्‍हनों) की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधडी कर रकम ऐठने वाले बूबलहेड़ी निवासी मौलाना अरशद और जिला पलवल के निवासी राशीद को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपितों ने 1400 लोगों के साथ कन्यादान के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए करीब 14 करोड रुपए का गबन किया है.

बताया जा रहा है क‍ि दोनों आरोपित अलग-अलग योजनाओं का हवाला देते हुए एक लाख रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के पैकेज बेटियों की शादी में कन्यादान देने को लेते थे. इस पैकेज में आरोपित कन्यादान के रुप में एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल, शादी का पूरा सामान और 21000 रुपये नकद दिया जाता था. मामले में तहसील नगीना की नांगल शाहपुर निवासी जुबेदा ने 1 अप्रैल 2024 को शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि मौलाना अरशद, राशीद तथा उसके अन्य साथियों ने 2 महीने पहले धोखाधड़ी करते हुए उससे 1 लाख 10 हजार रुपए की राशि हड़प ली.

आरोपितों ने कन्यादान के रूप में एक स्पलेंडर मोटरसाईकिल , शादी का पूरा सामान व 21,000 रुपये नकद कन्यादान के रुप में देने की बात कहकर यह राशि महिला से ली थी. इस मामले में थाना नगीना में संबन्धित धाराओं में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके निरीक्षक रतन सिंह, प्रबन्धक थाना नगीना के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित राशीद को बडकली चौक नगीना व मौलाना अरशद को गांव बुबलहेडी से गिरफ्तार किया है.

प्रथम पूछताछ पर दोनों आरोपितों ने अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 1400 लोगों से बेटी की शादी में कन्यादान देने के नाम पर धोखाधडी करके करीब 14 करोड़ रुपये लेना कबूल किया है. दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस मामले में उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Punjab And HaryanaGurgaon Mewat 14 Crore Rupee Fraud By Two Maullana Cheated Family Of 1400 Daughter
मौलाना ने 1400 बेटियों को शादी के नाम पर लगाया 14 करोड़ का चूना, पकड़ा गया तो कान पकड़ कर मांगने लगा माफी
इन लोगों के साथ कुछ युट्यूबर भी जुड़े हुए है। जो इन ठगों द्वारा आयोजित कराई जाने वाली शादियों का प्रचार प्रसार में काफी समय से अहम भूमिका निभाते आ रहे है। जिन्होंने इन एजेंटों से प्रचार प्रसार के बदले अच्छा खासा कमीशन भी लिया है। जानकारों की मानें तो ऐसे युट्यूबर भी पुलिस रडार पर है।

मुख्य बिंदु
शादी के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाला मौलाना गिरफ्तार
1400 लोगों से लिए 14 करोड़ लेने की बात कबूली
पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपित पुलिस रिमांड पर

पुलिस गिरफ्त में मौलाना और उसका साथी

मेवात में गरीब बेटियों की शादी कराने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने के मामले में नगीना थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित मौलाना अरशद सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां पैसे ऐंठने वाले एजेंटों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं ठगी का शिकार हुए गरीब परिवारों ने राहत की सांस ली है। बीते दिन हमने ने ठगी के शिकार हुए गरीबों की आवाज प्रमुखता से उठाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस अब आरोपितों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही। प्रथम पूछताछ में आरोपितों ने अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 1400 लोगों से बेटियों की शादी में कन्यादान देने के नाम पर धोखाधड़ी करके करीब 14 करोड़ रुपये लेना कबूल किया है।

नूंह पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नगीना पुलिस को को शिकायत मिली थी कि मौलाना मौलाना अरशद व राशिद लोगों से बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए हैं। वो लोगों से 1,10,000 रुपये जिसमे कन्यादान के रूप में एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर, पूरा शादी का सामान व 21,000 रुपये नकद कन्यादान के रूप में देने की बात कहते थे। शिकायत पर नगीना पुलिस ने केस दर्ज कर थाना प्रभारी रत्न सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी राशिद को बडकली चौक नगीना व मौलाना अरशद को गांव बुबलहेडी से काबू कर गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों ने नूंह में बेटियों (लड़कियों) की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम ऐठनें की बात कबूली है। इस मामले में पुलिस अब अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

कई दिनों से सुर्ख़ियों में बना हुआ था मामला
इस ठगी की शुरुआत भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के नीमलाका गांव से सैकुल नाम के एक व्यक्ति ने शुरू की थी। जिसके बाद इस मामले में राजस्थान पुलिस ने इन एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कई दिनों तक जब यह मामला सुर्ख़ियों में बना रहा था तो ठगी का शिकार हुए मेवात के लोगों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। लोग मौलाना अरशद के मदरसे पर अपने पैसे और सामान लेने के लिए चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। जब गरीबों को बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान नहीं दिलवाया गया तो मामला पुलिस प्रशासन व जिला उपायुक्त तक पहुंचा। पीड़ित परिवारों ने नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह और जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग की गई। मामले को दोनों ही अधिकारियों ने गंभीरता से लिया तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

आरोपित सोशल मीडिया पर आकर देते रहे झूठा आश्वासन आरोपियों ने विवाह शादियों के लिए दहेज का सामान देने वाले लोगों ने स्कीम चलाई की गरीब लड़कियों को कम पैसे में ज्यादा सामान दिया जाएगा। आरोपितों ने एक- दो सामूहिक विवाह सम्मेलन कराकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी उसमें बुलाया। इससे लोगों का विश्वास ओर बढ़ता चला गया। आरोपितों ने कुछ लोगों को सामान भी दिलाया था। लेकिन जब आरोपितों के पास एक मोटी रकम इकठ्ठा हो गई तो आरोपित अपने ठिकानों से ही गायब हो गए। पीड़ित परिवार उनके घर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन वह घर नहीं मिले तो इस ठगी के मुख्य आरोपित सैकुल और मौलाना अरशद लगातार सोशल मीडिया पर आकर गरीब लोगों को सामान दिलवाने के झूठा आश्वासन देते रहे।

Tags: Bride, Crime News, Haryana news, Nuh News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *