कोरोना उत्तराखंड 20 अप्रैल: नाईट कर्फ्यू दो घंटे बढ़ा,3012 केस,27 मौतें

उत्तराखंड: दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट और पंजीकरण जरूरी, नाइट कर्फ्यू दो घंटे बढ़ा
देहरादून 20 अप्रैल।सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय भी दो घंटे बढ़ा दिया है। अब नाइट कर्फ्यू नौ बजे की जगह शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने देर शाम नई एसओपी जारी की। एसओपी के अनुसार, अब अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। साथ हीं स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है।

वहीं, सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय भी दो घंटे बढ़ा दिया है। अब नाइट कर्फ्यू नौ बजे की जगह शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। साथ ही दिन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें दोपहर दो बजे तक बंद हो जाएंगी।
यात्री वाहनों में 50 प्रतिशत सवारियों का नियम लागू
लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच आरटीओ ने सार्वजनिक वाहनों में अधिकतम 50 प्रतिशत यात्रियों का नियम लागू कर दिया है। इसके तहत किसी भी तरह के यात्री वाहन अधिकतम 50 प्रतिशत सवारियों की क्षमता के साथ ही चलेंगे। हर यात्रा के शुरू होने से पहले और खत्म होने पर पूरे वाहन को भीतर से सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। छूने वाली जगहों को विशेषकर सैनिटाइज करना होगा। वाहन चालक, परिचालक फेस शील्ड, मास्क आदि अनिवार्य तौर पर पहनेंगे। हर वाहन के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य होगी। वाहन चालक, परिचालक और यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क किसी भी यात्री को वाहन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वाहन में यात्रा के समय पान, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा।

ये जारी किए गए हैं दिशा-निर्देश

– सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों, विवाह आदि में अधिकतम 100 लोग ही शामिल होंगे।
– सभी बार, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, जिम आदि में भी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
– प्रदेश के सभी जिलों में कोचिंग संस्थानों, स्वीमिंग पूल, स्पा आदि को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
– कंटेनमेंट जोन या माइक्रो कंटेनमेंट जोन आदि में सभी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
– 65 से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बिमारी से ग्रसित लोगों को घर पर रहने की दी सलाह।
– सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और हाथों को बार-बार धोने के नियम का सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सार्वजनिक स्थल पर अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
– मास्क न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा।

पहली बार 24 घंटे में मिले 3012 संक्रमित, 27 की मौत, एक्टिव केस 21 हजार पार

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 1919 पहुंच गया है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी 21014 पहुंच गई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी ज्यादा घातक होती जा रही है। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 3012 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 27 मरीजों की मौत हुई। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 21 हजार पार हो गई है। आज 734 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार 205 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 3 हजार 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 25012 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 796,नैनीताल में 258,ऊधमसिंह नगर में 565,पौड़ी में 80,टिहरी में 137,रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 28,उत्तरकाशी में 6,अल्मोड़ा में 66,चमोली में 24,बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21014 पहुंच गई है। वहीं,अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है।

लगातार घट रही रिकवरी दर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घट रही है। एक माह पहले जहां रिकवरी दर 95 प्रतिशत से अधिक थी। वहीं, अब गिर कर 80 प्रतिशत पहुंच गई है। सक्रिय मामले बढ़ने से अस्पतालों पर इलाज का दबाव बढ़ गया है। हालांकि वर्तमान में 13500 से ज्यादा संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

पतंजलि योगपीठ का फेज दो बना कंटेनमेंट जोन

पंतजलि योगपीठ में कोविड अटैक के बाद फेज दो परिसर को पाबंद कर दिया गया है। उधर, श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के 10 और श्री पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के दो संत भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

केंद्रीय विद्यालय लैंसडौन 27 मई तक के लिए बंद

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय लैंसडौन में अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश कर दिया गया है। अब केवि 27 मई तक बंद रहेगा। प्रधानाचार्य उर्मिला ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून संभाग की ओर से मिले निर्देश के तहत विद्यालय को 27 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। विद्यालय का पठन-पाठन बाधित न हो, इसके लिए सभी कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की व्यवस्था की जाएगी।

पुरोला नगर का वार्ड चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
पुरोला नगर के वार्ड नंबर 4 कोर्ट रोड में एक साथ चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम सोहन सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। पॉजिटिव मिले लोगों की निगरानी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है। क्षेत्र में रसद आपूर्ति हेतु पूर्ति निरीक्षक को आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम सैनी ने बताया कि क्षेत्र के सीमांतर्गत सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।

बागेश्वर के मुख्य शिक्षाधिकारी भी संक्रमित

बागेश्वर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सिंह सकलानी भी संक्रमित हो गए हैं। उनके संक्रमित आने से कार्यालय में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करवाया। विभाग में कार्यरत 47 कर्मचारियों के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए गए हैं।

मुख्य शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट सोमवार शाम को आई। जिसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, उनके संक्रमित होने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने कार्यालय में सैनिटाइजेशन करवाया।

संपर्क में आए और कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों की भी आरटी-पीसीआर जांच की गई। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कई कर्मचारियों ने स्वयं को क्वारंटीन कर लिया है। इधर सीएमओ, डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि सीईओ के संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों तो आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई है।

कुंभ से लौटे दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित

कुंभ ड्यूटी से लौटे जिले के दो पुलिस कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले से 80 से अधिक पुलिस कर्मचारी कुंभ ड्यूटी में गए थे। जिनके लौटने का सिलसिला चल रहा है। बताया कि सभी जवानों की आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है।

अभी तक हुई जांच के आधार पर दो जवान पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें आइसोलेशन से कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया कि कुंभ से लौटने वाले सभी कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है। उन्हें जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *