भाजपा प्रत्याशी संगठन की राय को ऋषिकेश में हो गया हंगामा

भाजपा की रायशुमारी में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऋषिकेश में हुई बीजेपी की रायशुमारी में फर्जी वोटिंग को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. ऋषिकेश निर्वाचन अभिकर्ता संजय कुमार वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर इसकी शिकायत भी की है.

ऋषिकेश 11जनवरी: विधानसभा चुनाव को लेकर ऋषिकेश में हुई बीजेपी की रायशुमारी में जमकर हंगामा हुआ. प्रदेश कार्यालय से ऋषिकेश पहुंचे चुनाव पर्यवेक्षक के सामने ही कार्यकर्ताओं ने फर्जी तरीके से वोटिंग कराने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मंडल अध्यक्ष पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. इसको लेकर बाकायदा शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर शिकायत भी की गई है.

ऋषिकेश विधानसभा सीट से प्रत्याशी के चयन के लिए प्रदेश कार्यालय से ऋषिकेश में रायशुमारी के लिए 2 पर्यवेक्षकों को भेजा गया था. रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रायशुमारी हो रही थी. रायशुमारी के बीच अचानक कुछ भाजपा के ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा थोड़ी देर नहीं बल्कि घंटों तक चलता रहा. कमरे से निकलकर वाद-विवाद सड़क पर आ पहुंचा. बताया जा रहा है कि रायशुमारी के लिए ऋषिकेश पहुंचे पर्यवेक्षकों के सामने फर्जी तरीके से मंडल अध्यक्ष ने निवर्तमान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के लिए मतदान कराया गया. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि मंडल अध्यक्ष ने फर्जी वोटिंग भी करवाई है.भाजपा की रायशुमारी में हंगामा

भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश निर्वाचन अभिकर्ता संजय कुमार वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा मंडल अध्यक्ष ने योजनाबद्ध तरीके से कुछ पदाधिकारियों के नाम परिवर्तित कर मतदान करवाया है.इसलिए जब तक सभी पदाधिकारियों के मतदान नहीं हो जाते, तब तक इस रायशुमारी को संपन्न न माना जाए. वहीं, इस मामले में ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती से फोन पर बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह के हंगामे से इनकार किया. साथ ही कहा कि उन्होंने अपनी रायशुमारी दी और वे चले गए थे, उनके सामने कोई हंगामा नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *