UKSSSC पेपर लीक: 7 हजार भर्तियों की तैयारी में जुटें युवा:धामी

UKSSSC Paper Leak Case: पेपर लीक प्रकरण में 18 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, अब तक हो चुकी 47 की गिरफ्तारी
यूकेएसएसएससी भर्ती का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने 18 के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। एसटीएफ अब तक कर कुल 47 आरोपितों की गिरफ्तारी चुकी है। आरोपितों से 94 लाख 79 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने 18 के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है।

UKSSSC पेपर लीक पर CM धामी ने फिर दिखाई सख्ती, बेरोजगारों के लिए भर्ती परीक्षा पर दिया आश्वासन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीखे तेवर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीखे तेवर बने हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसा घिनौना कृत्य करने वालों को सरकार ने जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) को सख्त से सख्त निर्देश दिए हैं कि पेपर लीक से जुड़े हर शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पेपर लीक से जुड़े 45 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बेरोजगार युवाओं के हित को क्राइम और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से अपील की है कि वे भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने में जुट जाए।

सरकारी विभागों में रिक्त करीब 7 हजार पदों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा की तैयारी की जा रही है। भर्ती परीक्षाओं पर अक्तूबर महीने में भर्ती कलेंडर जारी कर दिया जाएगा। दिसंबर महीने में सभी भर्ती परीक्षाएं हो जाएंगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवाओं को भरोसा दिया भर्ती परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता होगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तर की भर्ती का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने 18 आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में मुकदमे दर्ज हैं।

चार व पांच दिसंबर 2021 को हुई थी परीक्षा

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही कठोर निर्णय लिए औ लगातार इस मामले में कार्रवाई जारी है। चार व पांच दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा तीन पालियों में हुई थी। जिसमें करीब एक लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे।

बेरोजगार युवाओं के संगठनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच की मांग की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर 22 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया और जांच एसटीएफ को सौंपी गई।

94 लाख 79 हजार रुपये की नकदी भी बरामद

एसटीएफ की ओर से अब तक पेपर लीक प्रकरण में 41, आनलाइन वन दारोगा भर्ती मामले में तीन, सचिवालय रक्षक भर्ती में एक और वर्ष 2016 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

वहीं एसटीएफ आरोपितों से 94 लाख 79 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर चुकी है।
दो दर्जन से अधिक बैंक अकाउंट फ्रीज किए जा चुके हैं, जिसमें करीब 30 लाख रुपये जमा हैं।

इनके खिलाफ दाखिल हुआ आरोपपत्र

एसटीएफ की ओर से 24 जुलाई को गिरफ्तार शूरवीर सिंह चौहान निवासी कालसी, कुलवीर सिंह उर्फ कुल्लू निवासी रायपुर, मनोज जोशी निवासी ग्राम सेरा थाना पार्टी चंपावत, गौरव नेगी निवासी सूर्यनगर, उधमसिंहनगर, जयजीत दास निवासी ग्राम भिस्वा महाराजगंज उप्र, बर्खास्त पीआरडी जवान मनोज जोशी निवासी ग्राम मयौली तहसील मनौली, अल्मोड़ा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

इनको 26 जुलाई से दो सितंबर के बीच किया गया था गिरफ्तार

26 जुलाई से दो सितंबर के बीच गिरफ्तार किए गए आरोपित अभिषेक वर्मा निवासी ग्राम शेरपुर जिला सीतापुर उप्र, दीपक चौहान निवासी ग्राम भंस्वाडी जिला टिहरी गढ़वाल, भावेश जगुड़ी निवासी विद्या विहार कारगी रोड, देहरादून, दीपक शर्मा निवासी तेगबहादुर जगाधरी यमुनानगर, अंबरीश कुमार निवासी ग्राम तुगलपुर खानपुर जिला हरिद्वार, महेंद्र चौहान निवासी निकट जसपुर खुर्द काशीपुर उधमसिंह नगर, हिमांशु कांडपाल निवासी ग्राम कांडागूंठ जिला अल्मोड़ा, तुषार चौहान निवासी कासमपुर जसपुर उधमसिंहनगर, सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड मंडी जसपुर जिला उधमसिंहनगर, गौरव चौहान निवासी कासमपुर उधमसिंहनगर, पुलिस कांस्टेबल विनोद जोशी निवासी सितारगंज के खिलाफ भी एसटीएफ ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *