17 प्रोफेसरों की मौत से दुखी योगी पहुंचे सीधे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

AMU में योगी:पहली बार कोई भाजपाई CM पहुंचा AMU; योगी ने कहा- प्रोफेसर्स का मरना दुखद; सरकार थर्ड वेब और ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट
चार साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री का यह पहला एएमयू का दौरा है।

अलीगढ़ 13 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। योगी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज (JLN) के डॉक्टर्स अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रोफेसर्स की मौतों पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना की सेकेंड वेब के दौरान आक्सीजन की डिमांड अचानक बढ़कर एक हजार मीट्रिक टन से ज्यादा हो गई है। योगी ने यह भी कहा कि थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए अभी से सरकार ने तैयारी की शुरू कर दी है। ब्लैक फंगस को लेकर भी सरकार सतर्क हो गई है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

इससे पहले AMU में बने हेलीपैड पर उनका हैलीकाप्टर उतरा। 33 साल बाद यह मौका आया है कि भाजपा के मुख्‍यमंत्री सीधे एएमयू पहुंचे हैं। कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि पिछले 12 दिनों में प्रदेश के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख 6 हजार कम हुई है। प्रदेश सरकार ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश के अंदर 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

पॉजिटिविटी रेट में आ रही गिरावट

योगी ने कहा कि जिले में एक्टिव केस की संख्या कम होती जा रही है। पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है जो 20 से घटकर पांच प्रतिशत तक आ गई है। एएमयू में कोविड की वजह से बहुत लोगों की मौत हो गई है। पहले चरण में वैक्सीन न लगा पाने की वजह से भी ऐसी चीजें हुई हैं। एएमयू ने ऑक्सीजन की डिमांड की थी जो पूरी कर दी गई है।

33 साल बाद AMU पहुंचा UP का मुख्यमंत्री

33 साल बाद प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री एएमयू पहुंचा। इनसे पहले 1988 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी एएमयू में आए थे। हालांकि योगी एएमयू पहुंचने वाले भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं। इनसे पहले भाजपा सरकार के दौरान कोई भी मुख्यमंत्री एएमयू में नहीं गया था।

दो दिन पहले CM ने VC से की थी बातचीत

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि 2 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएमयू वीसी से टेलीफोन पर वार्ता की थी। उसके बाद आज वह AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने जेएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में एएमयू वीसी व मेडिकल स्टाफ के साथ अन्य अधिकारियों से भी वार्ता की।

AMU में अब तक 17 प्रोफेसरों की मौत 18 दिन में ही हो गई थी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कोरोना कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर शकील समदानी की मौत हो गई। उनका जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। डायबिटीज बढ़ने के कारण उन्‍हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

चिंताजनक बात यह है कि 18 दिन में AMU के 17 वर्किंग प्रोफेसर को कोरोना निगल चुका है। यूनिवर्सिटी में कोरोना से पहली मौत पूर्व प्रॉक्टर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर जमशेद अली सिद्दीकी की 20 अप्रैल को हुई थी। ये सभी प्रोफेसर अलीगढ़ शहर में अलग-अलग जगह पर रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *