सॉवरेन गोल्ड बांड की नई छह सीरिज 17 मई से सात सितंबर तक

गोल्ड में निवेश करने का बढ़िया मौका, Sovereign Gold Bonds के लिए 17 मई से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
वित्त मंत्रालय के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह अवधि में जारी किए जाएंगे.

नई दिल्ली 13 मई: निवेश के लिए गोल्ड को एक अच्छा विकल्प माना गया है. वहीं गोल्ड अगर सिर्फ निवेश के इरादे से लिया जा रहा है तो फिजिकल गोल्ड लेने से बेहतर है कि भारत सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स स्कीम में निवेश किया जाए. सरकार ने इस साल के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स स्कीम का ऐलान कर दिया है.

सावरेन गोल्ड बांड स्कीम में ब्याज

सॉवरेन गोल्ड स्कीम पर हर साल 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। ब्याज निवेशक के खाते में अर्ध-वार्षिक तरीके से जमा किया जाता है। बॉन्ड की मैच्योरिटी होने पर इसे भारतीय रुपये में भुनाया जा सकता है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह अवधि में जारी किए जाएंगे.

वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स स्कीम की पहली सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन 17 मई 2021 को खुलेगा और 21 मई 2021 को समाप्त होगा. निवेशकों के लिए पांच दिनों की अवधि के लिए यह खुला रहेगा. 25 मई को इसका इश्यू किया जाएगा.

इसके बाद 24 मई से 28 मई तक दूसरी सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन खुलेगा. इस अवधि में सब्सक्राइब करने वालों को 1 जून को गोल्ड बॉन्ड इश्यू किए जाएंगे. इसके बाद 31 मई से चार जून तक तीसरी सीरीज, 12 जुलाई से 16 जुलाई तक तौथी सीरीज का सब्सक्रिप्शन खुलेगा. तीसरी सीरीज के लिए इश्यू तारीख 8 जून है तो वहीं चौथी सीरीज के लिए बॉन्ड इश्यू तारीख 20 जुलाई है.

इसके बाद पांचवीं सीरीज 9 अगस्त से 13 अगस्त और छठी सीरीज 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खुली रहेगी. 17 अगस्त को जहां पांचवीं सीरीज के गोल्ड बॉन्ड इश्यू होंगे तो वहीं 7 सितंबर को छठी सीरीज के गोल्ड बॉन्ड इश्यू होंगे.

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: सोने में निवेश का फिर सुनहरा मौका, 17 मई से लगा सकेंगे पैसे

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली किस्त में 17 से 21 मई के बीच खरीद की जा सकेगी और 25 मई को बॉन्ड जारी किए जाएंगे.
मंत्रालय के मुताबिक बॉन्ड स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाएंगे.
भारत सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए जाएंगे. स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को बॉन्ड बेचने की परमिशन नहीं होगी.

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सोने के बॉन्ड का दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की तरफ से जारी दाम के सामान्य औसत भाव पर होगा. यह दाम निवेश की अवधि से पहले के सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिवस के दौरान 999 शुद्धता वाले सोने का औसत भाव होगा. बॉन्ड खरीदने के लिये ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को बॉन्ड के दाम में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.
बॉन्ड की अवधि आठ सालों की होगी जिसमें पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर बॉन्ड से हटने का भी विकल्प होगा. स्वर्ण बॉड में निवेश एक ग्राम के मूल यूनिट के मुताबिक किया जा सकेगा. कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना होगा.
बयान के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार अधिकतम चार किलोग्राम मूल्य तक का बॉन्ड खरीद सकता है जबकि ट्रस्ट और समान संस्थाएं के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *