आरती डबराल के हत्यारोपित शैलेंद्र भट्ट का शव मिला चीला शक्ति नहर से

दारोगा की बेटी हत्याकांड: चीला शक्ति नहर से बरामद हुआ आरोपी का शव, गला रेतकर की थी युवती की हत्या
दारोगा की बेटी के हत्यारोपित का शव मिला(Phot-Rishikesh Police)
Murder accused’s dead body found in Chila Shakti Canal ऋषिकेश में तीन पानी पुलिया के पास 6 मई को मिले दारोगा की बेटी के शव को लेकर आज बड़ा घटनाक्रम हुआ. ऋषिकेश के पास चीला शक्ति नहर से आरोपी युवक का शव बरामद हुआ है. ऐसी आशंका है कि इसी आरोपी ने युवती का गला रेतकर हत्या की होगी. उसके बाद इसने खुद भी आत्मघाती कदम उठा लिया.
ऋषिकेश: चीला शक्ति नहर से एसडीआरएफ ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त शैलेंद्र भट्ट के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया है कि ये वही शख्स है जो दून पुलिस में तैनात दारोगा की बेटी की हत्या का आरोपी है. युवक के परिजनों ने पहचान की है. पुलिस ने शव को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

6 मई को मिला था दारोगा की बेटी का शव: गौर हो कि, रायवाला थाना क्षेत्र में देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास 6 मई को एक युवती का शव बरामद हुआ था. युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. युवती की पहचान दून पुलिस में तैनात दारोगा की बेटी के रूप में हुई थी.

युवती के मित्र का नाम आया था सामने: पुलिस जांच में युवती के मित्र शैलेंद्र भट्ट का नाम सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में भी युवती आखिरी बार शैलेंद्र के साथ ही स्कूटी में जाती दिखी थी. शैलेंद्र के दोस्त ने पुलिस को बताया था कि शैलेंद्र किसी अपराध करने का उल्लेख किया था और उसके बाद वो आत्महत्या करने की बात कहकर चीला शक्ति नहर की ओर गया था.

नहर से मिला शैलेंद्र भट्ट का शव: शक और सूचना के आधार पर पुलिस पिछले चार दिनों से आरोपित शैलेंद्र भट्ट की तलाश कर रही थी. आज शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ ने शैलेंद्र भट्ट का शव चीला शक्ति नहर से ढूंढ लिया है.

क्या है पूरा मामला: बीते 6 मई को देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर छिद्दरवाला क्षेत्र में तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव पुलिस को मिला था. घटना की जांच में मृतका के दोस्त शैलेंद्र भट्ट के उसकी हत्या करना सामने आया. आरोपित शैलेंद्र भट्ट के दोस्त ने पुलिस को बताया था कि आरोपित ने दो दिन पहले एक चाकू खरीदा था और उसके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उसी रात ऋषिकेश बैराज के पास शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या किए जाने के बात बताई गई थी. घटना के बाद से पुलिस टीम आरोपित की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाते हुए थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सर्च अभियान में आज 10 मई की सुबह जल पुलिस और एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को चीला बैराज से आरोपित शैलेंद्र भट्ट का शव मिला है. परिजनों को मौके बुलाकर उसकी पहचान करवाई गई. घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस  विस्तृत जांच कर रही है. घटना में किसी अन्य के शामिल होने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *