इंग्लैंड की कैथरीना से विवाह करेंगे सांसद ऋतेश पांडे

सात समंदर पार की कैथरीन बनेंगी BSP सांसद की दुल्हनिया, MP ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में सांसद रितेश पांडेय ने कहा है कि उन्होंने कैथरीना के साथ अपने जीवन की आगे की यात्रा पूरी करने का निर्णय लिया है। वह और कैथरीना एक दूसरे को कई सालो से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है।

सांसद रितेश पाण्डेय ने किया कैथरीना से प्यार का इजहारसांसद रितेश पाण्डेय ने किया कैथरीना से प्यार का इजहार

अरुणेश सिंह, अम्बेडकरनगर
सात समंदर पार जाने वाला गाना तो आपने खूब सुना होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने सात समंदर पार रहने वाली इंग्लैड की कैथरीना से शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया। संसद में बीएसपी संसदीय दल के उपनेता एवं अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय ने कैथरीना से अपने प्यार का खुला इजहार कर दिया है। इंग्लैंड की कैथरीना अब बीएसपी सांसद की दुल्हनिया बनेंगी। सोमवार को पारिवारिक सहमति के बाद अम्बेडकरनगर से 39 वर्षीय सांसद रीतेश पांडेय ने फेसबुक पर अपने और कैथरीना के प्रेम संबंधों को लिखते जल्द विवाह की बात कही है।

सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार
सांसद रीतेश ने अपने फ़ेसबुक वॉल पर अपनी और कैथरीना की एक पुरानी फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवार के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है। कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान

अभी नहीं तय हुआ शादी का प्रोग्राम

रितेश पांडेय के मुताबिक कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और उनके पिता इंग्लैंड में डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान लंदन में वह कैथरीना से मिले और दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। कई वर्षों से वह एक दूसरे को जानते है। अब दोनों परिवार ने शादी का निर्णय लिया है। सांसद ने सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी देते हुए लिखा कि हमारे देश समेत समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है। आगामी कुछ महीनों में परिस्थितियों के अनुसार कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।
होटल में बंदूक लहराने वाले ‘पिस्टल’ पांडेय के हैं छोटे भाई
बीएसपी सांसद रीतेश पांडेय का परिवार जिले में व्यवसाय व राजनीतिक रसूख का केंद्र माना जाता है। शराब व खनन के व्यवसाय में इस परिवार को नम्बर एक कहा जाता है। पिता राकेश पांडेय सांसद व विधायक रह चुके तो चाचा पवन पांडेय की पूर्वांचल में बाहुबली व पूर्व विधायक की तौर पर पहचान है। वहीं पिस्टल पांडेय के नाम से भाई आशीष पांडेय की भी पहचान है। विवाह की बात सामने आने पर बताया जाता है बीएसपी सांसद के स्थानीय और दिल्ली के आवास पर कैथरीना का आना जाना कई साल था। कैथरीना बीते साल लोकसभा के चुनाव के दौरान भी कई बार अकबरपुर आई थी और चुनाव सम्बंधित काम भी देख रही थी। सूत्र बताते हैं कि रितेश की मुलाकात लंदन में हुई थी। हालांकि सांसद रीतेश के परिवार से कोई भी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *