विकासनगर तहसील में 50% से कम राजस्व वसूली से जिलाधिकारी नाराज़

देहरादून 19 दिसम्बर 2020।, जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज तहसील विकासनगर का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित पटल सहायकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार विकास नगर को निर्देशित किया किया जो वाद लम्बे समय से लम्बित हैं, उनकी प्रत्येक दिवस में सुनवाई करते हुए ऐसे सभी वादों को अगले तीन माह के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। दाखिल खारिज में जो पत्रावलियां रद्द हो रही हैं, उनकी रजिस्ट्री की पीछे मोहर लगा दी जाए ताकि भविष्य में उसी रद्द वाद को लेकर मामला दर्ज ना हो। राजस्व वसूली की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे माह के अन्त तक 70 प्रतिशत् करने के निर्देश उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार विकासनगर को दिए तथा जिन अमीनों की वसूली 50 प्रतिशत् से कम है, उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने सेवा के अधिकार के अन्तर्गत जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों की पेन्डेसंी को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकासनगर तहसील परिसर में रिकार्डरूम, पब्लिक सेवा वितरण केन्द्र (कक्ष), सार्वजनिक शौचालय, लोगों की जागरूकता के लिए लगाए गए सूचना पट् इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील में विभिन्न दस्तावेजों को ठीक तरह से व्यवस्थित और सुरक्षित रखने, शौचालय और तहसील परिसर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा तहसीलों में विभिन्न कार्यों को लेकर आने वाले लोगों की त्वरित सुनवाई करते हुए उनके द्वारा मांगी गई सेवा को बेहतर गुणवत्ता पूर्ण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर में लोगों की बेहतर जानकारी के लिए सूचना पट् पर सभी सेवाओं और अधिकारियों-कार्मिकों के दूरभाष न0 चस्पा करने और लोगों को तहसील परिसर में पेयजल, शौचालय, बैठने इत्यादि की बेहतर व्यवस्था रखने के उप जिलाधिकारी विकासनगर को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने असहाय लोगों को रेनबसेरों में रखने तथा जिन व्यक्तियों को कम्बल देने की आवश्यकता है, उनको कम्बल वितरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है तथा आवश्यकता पढ़ने पर इसे और बढाए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी विकासनगर को दिए गए हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल सहित अन्य अधीनस्थ कार्मिक उपस्थित थे।
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 199 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 25367 हो गयी है, जिनमें कुल 22570 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1624 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3658 सैम्पल भेजे गये।
आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 436 सैम्पल लिए गए, जिनमें एयपोर्ट पर 3 एवं आईएसबीटी पर 1 व्यक्ति सहित कुल 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चौक पोस्ट 159 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 52 आरटीपीसीआर एवं 38 एन्टीजन टेस्ट, आइएसबीटी पर 151 एंटीजन तथा कुल्हाल चौक पोस्ट पर 36 एन्टीजन सैम्पल लिए गए। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 79 व्यक्तियों के चालान किए गए।

जिला पंचायत का बजट पेश
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मधु चौहान की अध्यक्षता में उनके जिला पंचायत कार्यालय सभागार में जिला पंचायत की बैठक आयोजित की गई। सदन में जिला पंचायत ने वर्ष 2020-21 के लिए पुनरीक्षित बजट एवं 2021-22 के अनुमानित बजट पेश किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागवार विकास कार्यों से सम्बन्धित विवरण तथा उसकी प्रगति की जानकारी ली। सदस्यों ने उनके क्षेत्रों में विभागों के स्तर पर विकास कार्यों में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए उनके श समय-समय पर प्रेषित किए जाने वाले प्रस्तावों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। सदस्यों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों की परिधि के भीतर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक निधि और सांसद निधि इत्यादि विभिन्न मदों के कार्यों में किसी भी प्रकार की डुप्लिकेसी ना हो इसकी रोकथाम हेतु पर्याप्त कदम उठाने की मांग की, इसके लिए सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायतवार अथवा न्याय पंचायतवार विभिन्न मदों के अन्तर्गत प्रापर किए गए कार्यों की सूचना का दस्तावेज सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाने को कहा जिससे प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न मदों के अन्तर्गत किए गए कार्यों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सके।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों के उठाये विभिन्न बिन्दुओं पर संज्ञान लेते हुए सभी विभागों को उन पर अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को विभिन्न विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता और त्वरित गति से सम्पादित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी विभाग पंचायतों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए विभिन्न विकास कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होंने चकराता और कालसी ब्लाॅक जैसे ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों की निम्न गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी तरह समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कार्मिक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा ने थानों के पास स्थित एम्स चिकित्सालय को 05 वर्ष बजाय 25 वर्ष तक किए जाने का प्रस्ताव रखा। इसी प्रकार विभिन्न जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने जंगली जानवर यथा हाथी, बन्दरों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। सदस्य राजेश बलूनी ने मनरेगा में जिला पंचायत सदस्यों की योजना न जोड़ने पर नाराजगी व्यक्त की। सदस्य संजीव चौहान ने वन विभाग से गौशाला/कांजी हाऊस के निर्माण के लिए भूमि लीज पर देने का प्रस्ताव रखा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सदस्यों के उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर उचित कार्यवाही करते हुए उसके निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अध्यक्ष को विकास कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता और उचित गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से सम्पादित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *