उत्तराखंड :पहली बार अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री पद आईपीएस को, अभिनव कुमार से हुई शुरुआत

उत्तराखंड CM के अपर प्रमुख सचिव बने IPS अभिनव, पहली बार किसी पुलिस अफसर को यह पद

उत्तराखंड प्रदेश में पहली बार किसी आईपीएस अधिकारी को अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का पद मिला है। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को यह अहम जिम्मेदारी मिली है। अभिनव कुमार उत्तराखंड आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

हाइलाइट्स:
उत्तराखंड में अपर प्रमुख सचिव पद पर किसी को पहली बार दी गई जिम्मेदारी
अभिनव अब एडीजी के साथ अपर प्रमुख सचिव का पद भी संभालेंगे
अभिनव कुमार तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं

देहरादून 09 जुलाई। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ आईपीएस अभिनव कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस अभिनव कुमार को अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। फिलहाल, अभी अभिनव कुमार एडीजी प्रशासन के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब एडीजी के साथ अपर प्रमुख सचिव का पद भी संभालेंगे। शुक्रवार को यह आदेश जारी किए गए।

कई जगह रही है तैनाती

आईपीएस अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। एसएसपी हरिद्वार, एसएसपी देहरादून, आईजी गढ़वाल, आईजी बीएसएफ जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अभिनव कुमार ने बखूबी निभाई हैं। अभिनव कुमार कई साल तक जम्मू और कश्मीर में डेपुटेशन पर रहे हैं। अनुच्छेद 370 के हटने के समय भी अभिनव कुमार जम्मू-कश्मीर में ही थे। अभिनव कुमार तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं।

आईपीएस अभिनव ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

हमारे से बात करते हुए अभिनव कुमार ने बताया कि बहुत से आईपीएस अधिकारी और वो खुद अपर सचिव मुख्यमंत्री के पद पर तैनात रहे हैं, लेकिन अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का यह पहला पद है। मुख्यमंत्री जी के साथ कार्य करने का जो अवसर मिला है, उसको कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगा। सामान्य जनता को कोई परेशानी न हो, हमेशा से इसी उद्देश्य से कार्य किया है। आगे भी इसी तरह से कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *