उत्तराखंड बनायेगा MSME में बदलाव को अनुकूल प्रणाली

उत्तराखण्ड सरकार एमएसएमई में बदलाव के लिए करेगी अनुकूल प्रणाली का निर्माण
व्यापक उत्तराखण्ड राज्य उद्यमिता प्रणाली के विकास की रणनीति एवं प्रोग्राम को करेगी प्रोत्साहित

देहरादून, 29 सितम्बर- भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए देश भर में लाखों छोटी फर्मों के लिए अनकूल प्रणाली बनाने और उन्हें स्थानीय एवं विश्वस्तरीय अवसरों से लाभान्वित करने की आवश्यकता है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड सरकार, ग्लोबल अलायन्स फार मास एंटरेप्रेन्योरशिप के साथ साझेदारी में एकीकृत उत्तराखण्ड राज्य उद्यमिता प्रणाली के विकास (State Entrepreneurship Ecosystem Development-SEED) के लिए कार्यरत है। ताकि राज्य में 40,000 से अधिक एमएसएमई के विकास को प्रोत्साहित कर उद्यमिता प्रणाली को बढ़ावा दिया जा सके।
SEED रणनीति राज्य में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए चार स्तंभों- गवर्नेन्स,फाइनैंस,बाज़ार एवं सांस्कृतिक पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करती है। इसी रणनीति में,उत्तराखण्ड सरकार एक सामूहिक ढांचे का निर्माण करेगी,जो मौजूदा उद्यमियों को आगे बढ़ने,नए उद्यमियों को कारोबार शुरू करने तथा नौकरी ढूंढने वालों को नियोक्ता में बदलने के लिए मददगार साबित होगा। सरकार युवाओं में उद्यमिता की सोच को भी प्रोत्साहित करना चाहती है और राज्य में कारोबार को सुगम बनाना चाहती है।
SEED रणनीति में सरकार, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय संगठनों के साथ भावी साझेदारियों पर ध्यान केन्द्रित करेगी, ताकि उपरोक्त चार स्तंभों के आधार पर उद्यमिता के विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
श्रीमति मनीषा पंवार (अपर मुख्य सचिव- उद्योग एवं वाणिज्य, उत्तराखण्ड सरकार) और श्री एम श्रीनिवास राव (सीईओ, GAME) तथा उत्तराखण्ड सरकार एवं GAME से अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में SEED रणनीति का विकास किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि
‘‘एमएसएमई हमारे देश की रीढ़ हैं और कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के मद्देनज़र नौकरियों के सृजन के लिए एमएसएमई को प्रोत्साहित करना बहुत ज़रूरी है। इसीलिए उत्तराखण्ड में हम एमएसएमई में उद्यमिता एवं इनोवेशन को बढ़ावा देना चाहते हैं, जो अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। युवाओं को स्व-रोज़गार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ज़रूरी है कि उन्हें पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जाएं। उत्तराखण्ड विभिन्न क्षेत्रों से निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है, देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक राज्य में आते हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड में रोज़गार के अपार अवसर है। यह रिपोर्ट इन्हीं अवसरों पर रोशनी डालती है और इनके सदुपयोग के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। उत्तराखण्ड सरकार ने इस पहल के तहत GAME को समर्थन प्रदान करने और उद्यमिता के लिए अनुकूल प्रणाली के विकास का फैसला लिया है।’’

रवि वेंकटेशन (संस्थापक,GAME) ने कहा कि ‘‘उत्तराखण्ड उद्योग के लिए अनुकूल राज्य है, इसके बावजूद राज्य में बहुत से एमएसएमई कारोबार संचालन के पुराने एवं अनुपात्दक तरीकों का उपयोग करते हैं। बदलाव के माडल पर आधारित हमारा यह सिद्धान्त उद्यमों के लिए अनुकूल वातावरण विकसित करेगा। हमें विश्वास है कि इसके माध्यम से हम राज्य में उद्यमिता के विकास को नई गति प्रदान कर सकेंगे। उत्तराखण्ड के संसाधनों, उद्यमों एवं अनुकूल प्रणाली के चलते राज्य में कोविड-19 के चुनौतियों से बाहर निकलने के अपार अवसर हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *