उत्तराखंड: मुख्य सचिव पद पर डॉ. संधू का अंतिम और राधा रतूड़ी का पहला दिन

देहरादून 31 जनवरी। उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर डॉक्टर सुरजीत सिंह सन्धु ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉक्टर सन्धु को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार के कामकाज में उनके ओर से मिले सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री धामी ने डॉक्टर सन्धु को कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं।
नवनियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव डॉक्टर सुरजीत सिंह संधु ने मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी को पदभार सौंपा।

इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड को आगे ले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के मूल मंत्र सरलीकरण,समाधान, निस्तारण और संतुष्टि की दिशा में एक टीम के रूप में कार्य करते हुए देश का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने को कार्य करेंगें। मुख्यमंत्री धामी के विजन के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में लगातार कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, अरविंद सिंह ह्यांकी, श्रीमती राधिका झा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित भी थे।

लेकिन इसमें पेंच यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम निर्माण कार्यों के नाम पर डॉक्टर सुरजीत सिंह संधु को छह माह एक्सटेंशन मिलने से श्रीमती राधा रतूड़ी को काम करने को बहुत कम समय मिलेगा यदि सरकार उन्हें भी एक्सटेंशन न दे। उनका कार्यकाल 30 मार्च को ही समाप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *