उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र आज से, गैरसैंण में धारा 144

DEHRADUN/UTTARAKHAND BUDGET SESSION WILL BEGIN WITH THE GOVERNOR ADDRESS
Uttarakhand Budget 2023: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू

13 मार्च से गैंरसैण विधानसभा में उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. कल राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. जिसके बाद सीएम धामी मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे. वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते को देखते हुए पुलिस ने धारा-144 लागू कर दिया है.

 

देहरादून 12 मार्च: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा है. कल तय कार्यक्रम के अनुसार, वंदेमातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, राज्यपाल का अभिभाषण संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. हालांकि, बजट सत्र के पहला दिन काफी हंगामेदार रहने वाला है. क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिवालीखाल से विधानसभा परिसर तक किसी भी प्रकार का जुलूस-प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए पुलिस ने धारा-144 लागू कर दिया है.

 

विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक की जाएगी. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दरअसल, सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में विधायक निधि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव, शराब नीति, पुलिस एक्ट में संशोधन, बजट को कैबिनेट में अंतिम मंजूरी मिलने के साथ ही कुछ विभागों के नियमावली में संशोधन समेत अन्य तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंत्रिमंडल निर्णय ले सकता है.

वहीं, विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने जहां एक और विधानसभा को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. वहीं, दूसरी ओर सदन के भीतर भी कांग्रेस के विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर नजर आएंगे. विधानसभा सत्र के मद्देनजर विपक्षी दल कांग्रेस ने पहले ही ‘गैरसैंण चलो’ अभियान के तहत करीब 9 मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव और विशाल प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार कर ली है. कुल मिलाकर सदन के भीतर और सदन के बाहर कांग्रेसी तमाम मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आएंगे.

CM PUSHKAR DHAMI REACHED BHARARISAIN TO PARTICIPATE IN UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2023
Uttarakhand Budget Session: बजट सत्र से पहले भराड़ीसैंण में हुई सर्वदलीय बैठक, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बनी रणनीति

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर धामी समेत स्पीकर ऋतु खंडूड़ी और अन्य नेता गैरसैंण पहुंच गए हैं. वहीं, सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.

उत्तराखंड बजट सत्र कल यानी 13 मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहा है. लिहाजा, बजट सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह गैरसैंण पहुंच गए हैं. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायकगण भी गैरसैंण पहुंच गए हैं. वहीं, सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.

 

वहीं, भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आहूत की गई. सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्र में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से और गुणवत्तापूर्ण संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई.

 

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से भी मुलाकात की. इसी कड़ी में ऋतु खंडूड़ी ने भराड़ीसैंण विधानसभा में हवन पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख शांति की कामना की. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पूरा विश्वास है कि बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा. जिससे प्रदेश का विकास होगा.

बता दें कि उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का बजट 13 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है. यह बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में 4 जोन और 7 सेक्टर बनाए गए हैं. इनमें 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस उपाधीक्षक, 25 इंस्पेक्टर, 60 एसआई, 140 एएसआई, 250 कांस्टेबल, 5 कंपनी पीएसी के अतिरिक्त एलआईयू और फायर सर्विसेज कार्मिक तैनात रहेंगे. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी.

भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में रविवार को डीजीपी अशोक कुमार और चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को किसी भी हाल में अनधिकृत व्यक्ति को विधान मंडल परिसर में प्रवेश न करने के निर्देश दिए. सचिवालय, विधानसभा, विधान परिषद क्षेत्र में प्रवेश पास आवश्यक है.

इसके अलावा सुरक्षा कार्मिकों को निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी खुराना ने सभी अधिकारियों, कार्मिकों को त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *