राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा कल, कांग्रेसी का सदन और बाहर हंगामा

Uttarakhand Budget Session 2023 First Day Governor Gurmeet Singh Speech Important Points

राज्यपाल में एक घंटे में पढ़ा 16 पन्नों का अभिभाषण,

अंतिम पेज के आखिरी पेज पढ़ने से पहले राज्यपाल ने वेल में नारे लगा रहे विपक्ष सदस्यों से हाथ जोड़ कर अनुरोध किया कि कृपया आखिरी पैरा को अच्छे से सुन लीजिए।
अभिभाषण देते राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त)

भराड़ीसैंण 13 मार्च। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) का अभिभाषण सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। एक घंटे में राज्यपाल ने 16 पेज का अभिभाषण को पढ़ा। इस बीच राज्यपाल ने कई बार पानी पिया। सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राज्यपाल उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम के रूप में शौर्य स्थल का निर्माण किया जा रहा है। इसका 35 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। सरकार ने वीरता चक्र, परमवीर चक्र, कीर्तिचक्र से अलंकृत सैनिकों को मिलने वाली एकबार अनुदान राशि में वृद्धि की है। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने खूब मेज थपथपाई।

राज्यपाल ने विपक्ष से हाथ जोड़ कर किया अनुरोध

अंतिम पेज के आखिरी पेज पढ़ने से पहले राज्यपाल ने वेल में नारे लगा रहे विपक्ष सदस्यों से हाथ जोड़ कर अनुरोध किया कि कृपया आखिरी पैरा को अच्छे से सुन लीजिए। तब विपक्षी सदस्य शांत हुए। राज्यपाल ने अंत में देश व राज्य के लिए बलिदान देने वाले बलिदानियों को नमन किया। साथ ही आशा जताई कि सदन की गरिमा बनाए रखने, राज्य के विकास में सरकार सहयोग कर जन आकांक्षाओं को पूरा करने में सभी सदस्य योगदान देंगे।

प्रदेश में बन रही ड्रोन नीति, ई-वेस्ट नीति

ड्रोन आधारित प्रणालियों के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन नीति तैयार की जा रही है। राज्य डाटा नीति और ई-वेस्ट नीति भी तैयार की जा रही है। प्रदेश की 554 नागरिक सेवाएं ऐसी हैं जो  अपुणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध हैं। लोग घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल गई है। सचिवालय व 204 कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है।

सूखाग्रस्त क्षेत्रों में 1,09,244 परिवारों को नल से जल

जल जीवन मिशन में प्रदेश के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 प्रतिशत पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। जल जीवन मिशन में 10,93,281 घरों तक पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रदेश के 1,09,244 सूखाग्रस्त क्षेत्रों के परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। वहीं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में 5638 परिवारों को व्यक्तिगत घरेलू शौचालय की सुविधा दी जा चुकी है। 4011 गांवों को ओडीएफ प्लस किया गया है। चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुविधा को चारधाम यात्रा मार्गों पर 31 वाटर एटीएम और 60 वाटर प्यूरिफायर लगाए गए हैं।
2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य प्राप्त करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा के अनुसार कुल 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा और 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा। 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना शुरू हो चुकी है। लखवाड़ परियोजना का काम शुरू हो चुका है। केदारनाथ धाम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को 33 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया गया है। वहीं, बिजली ट्रांसमिशन (पारेषण) के मामले में ए-प्लस रेटिंग के साथ पिटकुल सर्वोत्तम है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेगी ई-वाहन नीति

प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से बढ़ रहे प्रचलन के दृष्टिगत सरकार ई-वाहन नीति बना रही है। परिवहन विभाग में वाहनों के पंजीकरण, परमिट, चालान आदि की 13 ऑनलाइन सेवाओं के साथ ही छह अन्य सेवाएं भी ऑनलाइन की है। वहीं उपभोक्ताओं को समय से सेवाएं देने के लिए विभाग में 43 सेवायें सेवा का अधिकार अधिनियम में अधिसूचित की गई हैं। बस अड्डों और कार्यशालाओं का आधुनिकीकरण हो रहा है। 11 स्थानों पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकगनिशन कैमरे लगाए गए हैं। सड़क दुर्घटना की स्थिति में क्षतिपूर्ति राशि एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये की गई है। वाहनों की फिटनेस जांच को दून, रुद्रपुर के बाद अब ऋषिकेश व कोटद्वार में भी ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर स्थापित हो रहे हैं। परिवहन निगम 100 नई बसें खरीद रहा है।

मंगलवार सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्‍थगित, पहले दिन सत्र  हंगामेदार

सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया।
सत्र में भर्ती परीक्षाओं में नकलरोधी कानून राज्याधीन सेवाओं में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मतांतरण कानून में संशोधन समेत 10 विधेयक सरकार की ओर से प्रस्तुत होंगें । सत्र में 15 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट आयेगा।

राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को ले नारे लगाए। विधायक विधानसभा अध्यक्ष आसन के सामने पहुंच गए। राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे में ही  अभिभाषण पढ़ा।

अभिभाषण में प्रदर्शन स्वस्थ परंपरा नहीं: मुख्यमंत्री

इस दौरान कांग्रेस के सदस्य पीठ के सम्मुख आकर नारे लगाते रहे जिस पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण में प्रदर्शन स्वस्थ परंपरा नहीं है। विपक्षियों के पास कोई ठोस विषय नहीं हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी ।

विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायक

सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। उन्‍होंने भर्ती घोटाले, महंगाई सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाए।  मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी विधायकों के पास पहुंच बातचीत कर उन्‍हें सदन में आने को मनाया।

कांग्रेस मार्च पुलिस ने जंगलचट्टी पर रोका

विधानसभा सत्र के पहले ही दिन अपनी विभिन्‍न मांगों को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा भवन मार्च किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंगलचट्टी मालसी में ही रोक दिया। प्रदर्शनकारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे।

वहीं ओपीएस की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने विधानसभा कूच कर ढोल नगाड़ों के साथ पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। जंगलचट्टी पहुचते ही पुलिस के बैरियर पर आंदोलनकारियों और पुलिस में जोर आजमाइश हुई।

कांग्रेस की विषय पर सरकार को घेरने की रणनीति

उधर, विपक्ष ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था, भर्ती प्रकरण, वनंतरा रिसार्ट प्रकरण, आपदा प्रभावितों को क्षतिपूर्ति समेत अन्य विषय पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने को अपने तरकश में तीर तैयार किए हैं। ऐसे में सत्तापक्ष और विपक्ष के मध्य सदन में जोर-आजमाइश होगी और सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है।

सत्र को 13 से 18 मार्च की अवधि तय

बजट सत्र को 13 से 18 मार्च की अवधि तय होने के बाद से विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुट गई थी, जो पूर्ण हो चुकी है। पांचवीं विधानसभा का यह चौथा और इस वर्ष का पहला सत्र है। इसमें राज्य का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाना है।

मंगलवार  राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ ही विधायी कार्य होंगे।

सरकार प्रस्तुत करेगी 10 विधेयक

बताया गया कि सत्र के दौरान भर्ती परीक्षाओं में नकलरोधी कानून, राज्याधीन सेवाओं में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, मतांतरण कानून में संशोधन समेत 10 विधेयक सरकार की ओर से पेश किए जाएंगे। इनमें छह पुराने और चार नए विधेयक हैं।

अभी तक की जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 15 मार्च को बजट प्रस्तुत करेंगे। कार्य मंत्रणा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजानदास व शहजाद उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *