कुल कलंक: UKSSSC पेपर लीक में 22वें सरकारी शिक्षक की गिरफ्तारी

UKSSSC Paper Leak मामले में एक और शिक्षक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को धामपुर ले जाकर हल करवाया था पेपर
यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने रव‍िवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित शिक्षक जगदीश गोस्वामी परीक्षा से पहले कुछ अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के धामपुर ले गया था जहां उसने उन्हें पेपर हल करवाया था।

यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार क‍िया है।

देहरादून 21 अगस्त: यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने एक और शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपित शिक्षक जगदीश गोस्वामी अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया का रहने वाला है। आरोपित परीक्षा से पहले कुछ अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के धामपुर ले गया था, जहां उसने उन्हें पेपर हल करवाया था। एसएसपी (एसटीएफ) ने बताया कि आरोपित जगदीश कुमाऊं के प्रसिद्ध गीतकार और लोकगायक रहे स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा है। इस प्रकरण में अब तक 22 आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना कांडा में है तैनात

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को नैनीताल के स्टोन क्रशर मालिक चंदन सिंह मनराल को गिरफ्तार किया गया था। चंदन से पूछताछ में जगदीश गोस्वामी निवासी चांदी खेत, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा का नाम सामने आया। जगदीश राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना कांडा, जिला बागेश्वर में तैनात है। आरोपित को रविवार को चौखुटिया से पूछताछ को देहरादून लाया गया, जहां उसकी संलिप्तता सामने आने पर गिरफ्तार किया गया।

अपने क्षेत्र के अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले वाहन से धामपुर ले गया था। वहां उसने अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करवाया और फिर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में छोड़ा। आरोपित उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के संपर्क में बताया जा रहा है।

 STF Arrested Bageshwar Government School Teacher in Uksssc Paper Leak: बागेश्वर का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को याद कराये थे उत्तर

शिक्षक पर आरोप है कि अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इक्ट्ठा कर परीक्षा से एक रात पहले वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया और फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया था।

पेपर लीक मामले में सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह के जुड़े एक और सरकारी शिक्षक को बागेश्वर से गिरफ्तार किया है। वह अपने क्षेत्र के अभ्यर्थियों को बिजनौर के धामपुर ले गया था। उनको प्रश्नों के उत्तर याद कराकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया था। पेपर लीक में यह 22वीं गिरफ्तारी है।

आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा पिछले साल दिसंबर में कराई थी। धांधली की शिकायतों पर बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। रविवार को एसटीएफ ने बागेश्वर के एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि चांदीखेत, गनाई चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा निवासी आरोपित शिक्षक जगदीश गोस्वामी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा, बागेश्वर में नियुक्त है। वह मुख्य आरोपित हाकम सिंह के संपर्क में था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभ्यर्थियों के बयान, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के बाद शिक्षक की गिरफ्तारी की गई।

19 अगस्त से ही स्कूल नहीं आ ऊ आरोपित शिक्षक

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक जगदीश गोस्वामी कांडा तहसील के राजकीय हाईस्कूल मलसूना में चार साल से शारीरिक शिक्षक  है। आरोपित बिना अवकाश लिए 19 अगस्त से विद्यालय नहीं आया था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरस्वती ने बताया कि आरोपित शिक्षक विद्यालय में पीटीआई के पद पर तैनात है। प्रधानाध्यापिका के अनुसार शिक्षक का आचरण विद्यालय में सामान्य था।स्कूल में उपस्थिति रहती थी। उन्होंने बताया कि शिक्षक 19 अगस्त से विद्यालय नहीं आया है। अवकाश पर भी नहीं है। मालूम हुआ है कि आरोपित शिक्षक ठाटबाट से रहता था। क्षेत्र के लोग शिक्षक के पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त होने से सकते में हैं। प्रकरण की कांडा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण जिले में चर्चा है। शिक्षक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के चांदीखेत निवासी  है।

पेपर लीक मामले के आरोपित शिक्षक की पुलिस से गिरफ्तारी की रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिक्षक की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
– गजेंद्र सिंह सौन, सीईओ बागेश्वर

 

एसटीएफ की पकड़ से दूर उत्तर प्रदेश का नकल माफिया

यूकेएसएसएससी का पेपर लीक करने व अन्य पेपरों में नकल करवाने में उत्तर प्रदेश के एक नकल माफिया का नाम सामने आया है, लेकिन अब तक एसटीएफ उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। एसटीएफ के अनुसार हाकम सिंह रावत, उसका साथी जेई ललित राज शर्मा उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के काफी करीबी हैं।

हाकम सिंह की रिमांड ले सकती है एसटीएफ

पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत को रिमांड पर लेने के लिए एसटीएफ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर आज यानी सोमवार को सुनवाई होनी है। पुलिस रिमांड मिलने के बाद एसटीएफ हाकम सिंह से उसके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों, उत्तर प्रदेश से जुड़े उसके तार व उसके साथ विदेश गए व्यक्तियों के बारे में पता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *