उद्धव ठाकरे की योगी को चप्पल धमकी पर उप्र में मुकदमें

कानपुर मेयर की महाराष्ट्र CM को ‘चप्पल’ चेतावनी:कहा- UP आ जाएं उद्धव ठाकरे तो बता दूंगी कि कैसे चलती है चप्पल… उनकी औकात क्या है

स्वरूप नगर थाने में महापौर प्रमिला पांडेय ने महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे के खिलाफ दी लिखित शिकायत

कानपुर 27अगस्त। महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री के थप्पड़ वाले बयान के बाद अब यूपी में सियासत गरमा गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पिछले साल की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर भाजपा सरकार ने मुद्दा बना दिया है। इसी कड़ी में कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को स्वरूप नगर थाने में उद्धव ठाकरे के खिलाफ तहरीर दी है। महापौर ने कहा कि उद्धव ठाकरे उत्तर प्रदेश आ जाएं बता दूंगी कि चप्पल कैसे चलती है। उनकी औकात क्या है।

योगी पर हमला हुआ तो उद्धव जिम्मेदार

महापौर की दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला हुआ तो सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे जिम्मेदार होंगे। महापौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग जिस दिन महाराष्ट्र छोड़ देंगे, उस दिन वहां के लोग खाने तक को मोहताज हो जाएंगे। उनके स्टेट को बनाने का काम यहां के लोगों ने किया है।

महापौर द्वारा थाने में दी गई लिखित शिकायत का पहला पन्ना।

ठाकरे ने ये दिया था बयान

दरअसल, अक्टूबर 2020 में दशहरा भाषण के दौरान CM उद्धव ठाकरे ने कहा था कि एक योगी कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है? उसे एक गुफा में जाकर बैठना चाहिए। उसे उसकी चप्पल से मारना चाहिए। योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। योगी की शिवाजी के पास जाने की हैसियत नहीं थी। योगी जब महाराष्ट्र आएं तो उन्हें उनके चप्पल से पीटना चाहिए।’

लिखित शिकायत का दूसरा पन्ना।

ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इस बयान के राजनीतिक मुद्दा बनते ही उत््त प्रदेशर के कई जिलों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज की गई। इससे उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का बयान दिया था जिसे लेकर महाराष्ट्र में विरोध जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *