उत्तराखंड कोरोना 27अगस्त: नये केस और ठीक हुए 32,321

उत्तराखंड में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 32 नए मामले, 32 ने दी कोरोना को मात
उत्‍तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी हो चुकी है। उत्‍तराखंड शुक्रवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं जबकि 32 मरीज कोरोना को मात देकर स्‍वस्‍थ हुए। वहीं सूबे में अभी कोरोना के 321 एक्‍टिव केस हैं।

शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले समाने आए।

देहरादून27अगस्त। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले मिले, वहीं 32 ही मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि, हरिद्वार जनपद से बैकलाग के रूप में तीन मौत रिपोर्ट हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 42 हजार 875 मामले आए हैं। इनमें से तीन लाख 29 हजार 122 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त प्रदेश में कोरोना के 321 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 7380 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 16 हजार 751 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 16 हजार 719 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पौड़ी में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में सात, चमोली में चार, ऊधमसिंह नगर में तीन, हरिद्वार व पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।

फंगस से अभी राहत

फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से शुक्रवार को भी राहत रही। इस बीमारी का न ही कोई नया मामला मिला और न किसी मरीज की मौत हुई। जबकि एक मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है। राज्य में अब तक फंगस के 574 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 131 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 342 ठीक हुए हैं।

साढ़े 19 लाख का पूर्ण टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी अब तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 1046 केंद्रों पर एक लाख सात हजार 527 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा। राज्य में अब तक 62 लाख 34 हजार 652 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। वहीं, 19 लाख 53 हजार 594 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

प्रदेश में शुक्रवार को सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। लें‌ श्री

जबकि, चमोली में चार, देहरादून में सात, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में एक-एक, पौड़ी में 16 और ऊधमसिहं नगर में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342875 हो गई है। इनमें से 329122 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7380 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें तीन मौतें बीते दिनों की जोड़ी गई हैं।

भगवानपुर के मंसूरपुर में पहली बार 82 ग्रामीणों लगा टीका

भगवानपुर क्षेत्र के गांवों में डीएम के आदेश पर एसडीएम ने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही वैक्सीनेशन में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए। वहीं, मंसूरपुर में अभी तक किसी भी ग्रामीण को वैक्सीन नहीं लग पाई थी। इस पर एसडीएम टीम को लेकर गांव पहुंचीं और वैक्सीनेशन करवाया।

भगवानपुर क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों में कोरोना टीकाकरण कम होने के कारण डीएम ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांवों में वैक्सीनेशन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान डीएम ने एसडीएम को प्रतिदिन क्षेत्र के गांवों में केंद्रों का निरीक्षण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए थे।

शुक्रवार को एसडीएम स्मृता परमार असवाल ने टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम बंदरजुड और छापुर आदि गांवों में वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि घाड़ क्षेत्र के गांवों में इंटरनेट की समस्या होने के कारण धीमी गति से टीकाकरण हो रहा है।

ऐसे में ग्रामीणों की लाइन लगवाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। वहीं, एसडीएम ने क्षेत्र के ग्राम शाह मंसूरपुर में पहली बार टीम को लेकर जाकर 82 ग्रामीणों को पहली डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि जल्द ही गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *