सोने चांदी हीरे की नहीं,ढाई लाख के टमाटर चोरी,उप्र में 150₹ किलो

Tomato Price In Delhi Up Tomato Price Today Supply From Shimla And Bengluru Monsoon Rain In India

पेट्रोल से महंगा हुआ टमाटर, क्यों बढ़ रही कीमतें, क्या कह रहे लोग, जानें सब कुछ

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक टमाटर की कीमतें 100 के पार चल रही है। उत्तर प्रदेश में टमाटर 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दिल्ली में भी टमाटर की कीमत 130 रुपये किलो चल रही हैं। बरसात के कारण सप्लाई की कमी के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं।

टमाटर की कीमतों में रॉकेट की स्पीड

टमाटर की कीमतें रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर 120 से 150 रुपये प्रति किलो कीमत पर बिक रहा है।

सिर्फ दो जगह से हो रही सप्लाई

आजादपुर सब्जी मंडी में एक विक्रेता ने बताया, “इस समय में माल महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु।

पेट्रोल से महंगा टमाटर

रांची में एक ग्राहक ने बताया टमाटर इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल से ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है।

लोगों को हो रही परेशानी

​दिल्ली में सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। कीमत बढ़ने से लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है।

बारिश की वजह से बढ़ी कीमतें

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कि यहां पर महंगाई की वजह बारिश है। टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रही है। इससे लोगों को खरीदने में दिक्कत हो रही है।

 प्रयागराज में 120-140 रुपये प्रति किलो

प्रयागराज में सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई। एक विक्रेता ने बताया कि फसल खराब होने से बहुत दिक्कतें हो रही हैं।

​उ प्र में बेंगलुरु से आ रहा टमाटर

उप्र में भी टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है। टमाटर 120-140 रुपए किलो चल रहा है इसलिए लोग कम खरीद रहे हैं।

चेन्नई में रियायती दरों पर टमाटर

तमिलनाडु सरकार ने राशन की दुकानों में टमाटर की बिक्री 60 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर शुरू की

बढ़ते भाव के बीच खेतों से चोरी होने लगे टमाटर, किसान को लगा ढाई लाख का चूना

टमाटरों की चोरी का मामला चार जुलाई की रात का है। कर्नाटक के हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की महिला किसान धरानी ने बताया कि दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में बेचने की योजना बना रही थीं।

खेत से लाखों के टमाटर चोरी होने पर रोती महिला किसान। – फोटो : एएनआई

चार जुलाई की घटना

टमाटरों की चोरी का मामला चार जुलाई की रात का है। हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की महिला किसान धरानी ने आरोप लगाया कि उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए।

   दो एकड़ में उगाई थी फसल

उन्होंने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बेंगलुरु के बाजार में बेचने की योजना बना रही थीं, लेकिन तभी चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया। बता दें, फिलहाल बेंगलुरु में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई है।

घाटे के बाद एक और धक्का

धरानी ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि हमें सेम की फसल में भारी घाटा हुआ था, इसलिए कर्ज लेकर टमाटर उगा लिए। हमारी फसल अच्छी हुई और संयोग से अभी टमाटरों की कीमतें भी ऊंची थीं। लेकिन, चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां लेने के अलावा हमारी बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी।

चोरी का पहला मामला

पुलिस का कहना है ये पहली बार है जब उनके थाने में टमाटर चोरी जैसा कोई मामला आया है। जांच की जा रही है। धरानी के बेटे ने भी राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई और जांच की मांग की है।

तेलंगाना में 20 KG हुए ‘गायब’

देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से बृहस्पतिवार को टमाटर की खुदरा कीमत 162 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतें कोलकाता में सबसे अधिक 152 रुपये प्रति किलो रहीं, इसके बाद दिल्ली में 120 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 117 रुपये प्रति किलो और मुंबई में 108 रुपये प्रति किलो रहीं.

चोरी की दूसरी घटना तेलंगाना मे हुई जिसमें महबूबाबाद जिले में एक दुकान से लगभग 20 किलोग्राम टमाटरों की कथित चोरी होने की घटना सामने आई है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना दोर्नाकल मंडल में बुधवार रात को हुई. सब्जी विक्रेता ने कहा कि उसकी दुकान में दो बक्सों में रखे 20 किलोग्राम वजन वाले टमाटर और लगभग 35 किलोग्राम वजन वाली चार अन्य सब्जियां कुछ अज्ञात व्यक्ति ले गए. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. गौरतलब है कि कई राज्यों में टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं.

 

उत्तर प्रदेश के शाहजांपुर में 162 रुपये किलो बिका टमाटर

बता दें कि देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से बृहस्पतिवार को टमाटर की खुदरा कीमत 162 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतें कोलकाता में सबसे अधिक 152 रुपये प्रति किलो रहीं, इसके बाद दिल्ली में 120 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 117 रुपये प्रति किलो और मुंबई में 108 रुपये प्रति किलो रहीं.

चुरू में सबसे सस्ता टमाटर

खुदरा टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत बृहस्पतिवार को 95.58 रुपये प्रति किलो थी. आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इसकी सबसे अधिक कीमत 162 रुपये प्रति किलो रही, जबकि राजस्थान के चुरू जिले में न्यूनतम दर 31 रुपये प्रति किलो थी.

देश के अन्य प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमतें ऊंची रहीं. बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में टमाटर की खुदरा कीमत 140 रुपये प्रति किलो, बेंगलुरु में 110 रुपये प्रति किलो, वाराणसी में 107 रुपये प्रति किलो, हैदराबाद में 98 रुपये प्रति किलो और भोपाल में 90 रुपये किलो थी. आम तौर पर जुलाई-अगस्त के दौरान टमाटर की कीमतें बढ़ जाती हैं. इसका कारण मानसून कर वजह से जल्दी खराब खराब होने वाली वस्तुओं की कीमतें बढती ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *