‘द केरला स्टोरी’ फिल्म निर्माताओं ने 32000 हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के दिये प्रमाण

 

EntertainmentNews From BollywoodThe Kerala Story Facts Vipul Shah Sudipto Sen Making Shocking Revelation Of 32000 Manipulative Conversions Case
The Kerala Story: आखिरकार ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स ने दिया 32000 आंकड़ों का हिसाब-किताब, कंवर्जन के दिखाए ये 7 सबूत

The kerala Story 32000 Islam Conversion truth
आखिरकार ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स ने दिया 32000 आंकड़ों का हिसाब-किताब, कंवर्जन के दिखाए ये 7 सबूत
‘द केरल स्टोरी’ को लेकर शुरू से अब तक 32000 आंकड़ों को लेकर खूब विवाद हुआ है। कई फैक्ट चैक में इन नंबर्स को गलत बताया गया तो कुछ ने कहा कि ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है। अब जाकर विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने 32000 का पूरा हिसाब किताब समझाया है।

प्रमुख बिंदू

‘द केरल स्टोरी’ मेकर्स ने 32000 आंकड़ों पर किया शॉकिंग खुलासा, दिया हरेक नंबर का सबूत
विपुल शाह और सुदिप्तो सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 बड़े सबूत पेश किए जिसमें सभी फैक्ट्स की बात की गई
बता दें बीते 5 मई को द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जो 210 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानादर कमाई की है। मगर ये फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही फैक्ट्स को लेकर विवादों में भी रही है। सबसे ज्यादा बवाल हुआ था 32000 लड़कियों के धर्मातंरण और आईएसआईएस में शामिल होने वाले फैक्ट्स पर। इन नंबर्स को लेकर लगातार ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल शाह कह रहे थे कि वह इन फैक्ट्स को लेकर जरूर पुख्ता सबूत देंगे। अब आखिरकार मेकर्स ने 32000 हजार वाले आंकड़े पर एक वीडियो जारी करके अपने फैक्ट्स को सही ठहराया है। उन्होंने बताया कि आखिर वह कहां से 32000 का आंकड़ा लेकर आए थे।

वीडियो में सुदीप्तो सेन और विपुल शाह ने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही ये वादा किया था कि वह जरूर अपने नंबर्स को लेकर सच्चाई सामने रखेंगे तो अब वह समय आ गया है। इसी के साथ वह ऐसी चार पांच घटनाओं का जिक्र करते हैं जब जब कंवर्जन के नंबर्स सामने आए।

32000 वाले यथार्थ पर द केरल स्टोरी निर्माताओं का पहला प्रमाण 

पहला तथ्य प्रस्तुत करते हुए The Kerala Story के निर्देशक सुदीप्तो सेन साल 2006-2011 तक केरल के मुऐ रहे बी एस अच्युतानंद का एक बयान याद करते हैं। वह बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली में 24 मई 2010 को एक पत्रकार वार्ता ये दावा किया गया था, ’20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य बनाए जाने की प्लानिंग हो रही है। इसके लिए बड़ी संख्या में युवाओं को झांसा दिया जा रहा है। पैसे दिए जा रहे हैं। वे हिंदू लड़कियों से शादी कर उन्हें उकसा रहे हैं। इस तरह वे अपनी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। उनकी ये तरकीबें काम भी आ रही हैं।’

दूसरा प्रमाण 

सुदीप्तो सेन एक खबर का हवाला देकर दावा किया कि मौजूदा सीएम पिनाराई विजयन ने उस समय बी एस अच्युतानंद को सपोर्ट किया था। जबकि आज के समय में वह द केरल स्टोरी के खिलाफ हैं। वह तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की बात कह रहे हैं लेकिन वह कुछ साल पहले इस बात से सहमत भी हुए थे।

तीसरा  और चौथा चौथा प्रमाण 

‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स एक वीडियो भी शेयर करते हैं, जिसमें एक बच्चा नारेबाजी करते नजर आ रहा है। बच्चा संघी और हिंदुओं पर निशाना साध रहा है। डायरेक्टर ये भी कहते हैं कि खुल्लम-खुल्ला एक धर्म विशेष के खिलाफ ऐसे नारेबाजी हो रही थी लेकिन उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं हुई। इसके साथ वह चौथा सबूत में एक सीएनन की डॉक्यूमेंट्री को भी दिखाते हैं। जहां ये क्लेम किया जाता है कि केरल के कुछ गांव में शरिया लॉ चलता है।

 

द केरल स्टोरी के मेकर्स का बड़ा खुलासा

32000 से 3 लड़कियों की कहानी दिखाने पर विपुल शाह ने बड़ा खुलासा किया कि उनकी फिल्म के टीजर में 3200 का नंबर लिखा था। उनके सिस्टम को हैक किया गया और उसे 3 कर दिया गया। 6 महीने पुराने टीजर के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसके बाद ट्रोल आर्मी ने झूठे और नंबर की गड़बड़ी का आरोप लगाया। लेकिन उन्होंने तुरंत अपने नंबर को सही कर लिया। मगर वह इस बात से हैरान थे कि इस दुर्घटना की किसी ने बात नहीं की बल्कि उन्हें टारगेट किया गया था।

पांचवा प्रमाण, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के कथन दिलाया याद

केरल में होने वाले कंवर्जन पर बात करते हुए विपुल शाह ने केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के विधानसभा में दिए आंकड़ों का हवाला दिया। उन्होंने बताया, ‘उस समय सीएम ओमान चांडी ने कुल 7717 लड़कियों के आंकड़े दिए थे। कुछ जाने माने यूट्यूबर्स ने हम पर दावा किया कि हमने गलत आंकड़ा पेश किये। लेकिन सही बात ये है कि ओमान चांडी सर ने 7713 का नंबर दिया था। केरल में दो ऑफिशियल कंवर्जन सेंटर भी हैं, उन्होंने साल 2015 में 900 और साल 2016 में 312 लड़कियों धर्मांतरण के नंबर दिए थे।’

छठां प्रमाण

मेकर्स आगे एक संस्थान को भी कोट करते हैं जो इस जंजाल में फेंस लोगों की मदद करते हैं। उन्होंने बताया था कि उनके पास 6500 ऐसे लोगों का आंकड़ा है जो धर्मांतरण के चुंगल में फंसे थे। सुदीप्तो सेन ने इस तरह ऊपर दिए गए सभी नंबर्स को जोड़ा और कुल 16000 धर्मातंरण केस का दावा किया।

सांतवा सबूत: ऐसे 32000 कंवर्जन के केस थे
हिंदू सेवा केंद्रम संगठन के बारे में सुदीप्तो सेन और विपुल शाह कहते हैं कि इस संगठन ने साल 2002 से मेन्युप्लेट कन्वर्जन पर क्रांतिकारी काम किए हैं और 14000 से ज्यादा केस को हैंडल किया है। उन्होंने हरेक केस को डॉक्यूमेंट किया है। मेकर्स ने इन सभी नंबर्स को जोड़कर 32000 का आंकड़ा गिनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *