आतंकी मिन्हास की पत्नी हैं इंटीग्रल यूनि. में असिस्टेंट प्रोफेसर, पिता गिरफ्तारी पर हैरान

लखनऊ में आतंकी : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में साथ काम करते थे मिनहाज व उसकी पत्नी, बेटे की गिरफ्तारी से हैरान
दोनों के प्रेम संबंध के बारे में परिवारीजनों को जानकारी हुई तो तीन साल पहले सभी की रजामंदी के बाद निकाह हुआ। मिनहाज व अम्बरीन दोनों एक साथ तीन सालों तक एक ही विश्वविद्यालय में काम करते थे।

लखनऊ 12 जुलाई।एटीएस की कार्रवाई में रविवार को गिरफ्तार अलकायदा आतंकी मिनहाज राजधानी की एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में बतौर लैब असिस्टेंट काम कर चुका है। उसकी पत्नी भी उसी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है। विवि में दोनों के बारे में खुलकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। सिर्फ इतना ही बताया कि मिनहाज की पत्नी अंबरीन का व्यवहार सामान्य था। उसके बातचीत के तरीके से संदेह नहीं होता था। मिनहाज ने पांच साल पहले विवि की नौकरी छोड़ दी थी और बैटरी की दुकान खोली थी।

दुबग्गा के बेगरिया में रहने वाला मिनहाज अहमद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में अगस्त 2013 से 30 जनवरी 2016 तक बतौर लैब असिस्टेंट तैनात था। वहां पर वह किसी से कोई खास सरोकार नहीं रखता था। इसी दौरान उसके ताल्लुकात अंबरीन नाम की युवती से हुई जिसने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से ही 2009 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात हो गई। दोनों के प्रेम संबंध के बारे में परिवारीजनों को जानकारी हुई तो तीन साल पहले सभी की रजामंदी के बाद निकाह हुआ। मिनहाज व अम्बरीन दोनों एक साथ तीन सालों तक एक ही विश्वविद्यालय में काम करते थे। मिनहाज के दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी आज भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाती है। संस्थान का वाहन पास एटीएस को मिनहाज के पिता सिराज के एसयूवी में लगा मिला था।

 

विश्वविद्यालय में दिन भर चर्चा में रहे दंपती

रविवार को एटीएस की कार्रवाई के बाद मिनहाज और अंबरीन के बारे में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में काफी चर्चा रही। हालांकि छात्रों की अभी विश्वविद्यालय आमद नहीं है लेकिन शैक्षणिक कार्यों को पूरा करने के लिए शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य कर्मचारी आ रहे हैं। वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक न्यूज चैनल व समाचार पत्र के जरिए इस बारे में जानकारी मिली है। पुलिस का कोई अधिकारी या कर्मचारी दोनाें के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं हासिल करने आया। हालांकि दो दिन बाद भी किसी को इस बात का भरोसा नहीं हो रहा है कि अंबरीन के पति मिनहाज का संबंध आतंकी संगठनों से है।       

बेटे की गिरफ्तारी से हैरान : सिराज

राजधानी के दुबग्गा से आतंकी मिनहाज की गिरफ्तारी पर उसके पिता सिराज ने हैरानी जताई। विकास भवन से सेवानिवृत्त सिराज का कहना है कि उन्हें सच्चाई का पता नहीं, लेकिन बेटा ऐसा करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है। सिराज ने सोमवार को कहा कि मैं बहुत ज्यादा सदमे में हूं। मैं दिनभर दुआ, कुरआन व नमाजें पढ़ता रहा, ताकि ऊपर वाला सब ठीक कर दे। हालांकि सिराज ने कहा कि मैं एटीएस की कार्रवाई पर सवाल नहीं उठा रहा।

मिनहाज के घर के आसपास दिनभर रहा जमावड़ा

दुबग्गा के बेगरिया में रिंग रोड के किनारे अदनान पल्ली स्थित आतंकी मिनहाज के घर के बाहर सोमवार को भी दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही पुलिसकर्मी भी यहां दिनभर मौजूद रहे। कोई माजरा जानने की कोशिश कर रहा था तो कोई मोबाइल से फोटो खींच रहा था। हालांकि इन सबके चलते मिनहाज के मकान के आसपास रहने वाले लोग घरों में ही कैद रहे। न तो बाहर निकले और न ही किसी से बातचीत की। यहां तक कि आसपास के दुकानदारों ने दुकान तक नहीं खोली। देर शाम तक मिनहाज के घर के आसपास जमावड़ा लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *