गोपेश्वर आपदा: शवों की संख्या 36, पहचान 10 की, कोश्यारी पहुंचे दून, राज्यपाल -विस अध्यक्ष रैणी गांव

आपदा रेस्क्यू LIVE: चमोली दुर्घटना में अब तक 36 शव बरामद, टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

22PM मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से मिले भगत सिंह कोश्यारी

उत्तराखंड पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच चमोली आपदा और राहत बचाव कार्यों को लेकर चर्चा हुई.

20:20 PM अब तक 36 शव बरामद

चमोली दुर्घटना में राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 36 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 10 शवों की पहचान भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के पहचान में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.

19:13 PM। क्षतिपूर्ति  बढ़ाने की मांग

आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में चमोली दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग उठाई है. इसके साथ ही संजय सिंह ने जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको भी आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है.

18:50 PMऋषिगंगा के जलस्तर पर ITBP की नजर
आईटीबीपी की टीम चमोली में ऋषिगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर ड्रोन से नजर रख रही है.

16:44PM  ऋषिगंगा नदी के मुहाने पर बनी झील
श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर नरेश राणा ने कहा कि ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनी है. इसके साथ ही उन्होंने उस स्थान पर जाकर जानकारियां भी जुटाई है. प्रोफेसर नरेश ने कहा कि मलबे के बीच ऋषिगंगा पूरी तरह ब्लॉक हो चुका है. ऐसे में भविष्य में फिर से ऋषिगंगा नदी में बाढ आ सकती है.

15:41  PM सुरंग में फिर शुरू हुआ राहत बचाव कार्य

ऋषिगंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद अस्थायी रूप से रोके गए राहत बचाव कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया है. एनडीआरएफ कर्मियों का कहना है कि ‘जलस्तर बढ़ने की वजह से टीमों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था. लेकिन अब ऑपरेशन को सीमित टीमों के साथ फिर से शुरू किया गया है’. पानी भरने की सूचना के बाद कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को रोका गया था. हालात का जायजा लेने के लिए एयर फोर्स की टीम ने आपदाग्रस्त ग्लेशियर और 10 गांव का दौरा किया. जिसके बाद स्थिति को सामान्य पाए जाने पर फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

15:36 PM ‘टनल में काम करने वाले सुरक्षित’

NTPC के इंजीनियर ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘टनल में जो श्रमिक काम कर रहे थे, वे वर्तमान में सुरक्षित हैं. उन्हें 3 दिनों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, उसके बाद ही उन्हें अंदर भेजा जाता है. उन्हें समय-समय पर पेप टॉक भी दिया जाता है. सभी उपकरण परीक्षण और प्रमाणित होने के बाद ही उन्हें दिया जाता है. ऐसे में जो चालक दल वहां काम कर रहा था, वह पूरी तरह से सक्षम हैं.

15:18 PM  चमोली में बढ़ा अलकनंदा का जलस्तर

चमोली प्रशासन का कहना है कि ‘सुरंग के पास पानी पहुंचने के कारण रेस्क्यू काम रोका गया है. जिसकी वजह से टनल से राहत बचाव कर्मियों को बाहर निकाला गया है. चमोली प्रशासन का कहना है कि तपोवन टनल में 180 मीटर तक खुदाई हो चुकी है, लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण काम को रोका गया है. एसडीआरएफ का कहना है कि पानी के साथ-साथ हल्का मलबा भी सुरंग भी आ रहा है. चमोली में अलकनंदा नदी का जलस्तर 952.10 मीटर पहुंच गया है. जो खतरे के निशान 957.42 से 5.32 मीटर नीचे है.

15:09 PM एनटीपीसी के परियोजना निदेशक का बयान

तपोवन टनल में राहत बचाव कार्य के बीच एनटीपीसी के परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि ‘ टनल में हम 6 मीटर की दूरी तक पहुंच गए और फिर महसूस किया कि वहां से पानी आ रहा है. अगर हम टनल में रेस्क्यू जारी रखते और चट्टानें अस्थिर होतीं तो चीम के सामने समस्याएं होतीं. इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है. जोशीमठ में जेसीबी मशीन, उपकरण और बचाव दल सुरंग से बाहर निकाल रहे हैं. क्योंकि ऋषिगंगा नदी में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

14:49 PMऋषिगंगा नदी का बढ़ा जलस्तर

ऋषिगंगा नदी में पानी के स्तर में वृद्धि के बाद चमोली जिले में बचाव अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. इस वजह से रेस्क्यू टीम को आधे किलोमीटर तक पीछे ले जाया गया है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद किया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही टनल के अंदर फंसा पानी भी निकल रहा है. वहीं, रैणी गांव से आगे पेंग गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य पति पुष्कर सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि ‘हमारे गांव के पास ऋषिगंगा नदी का जलस्तर हल्का से बढ़ा है और पानी का बहाव भी तेज हुआ है. पुष्कर सिंह का कहना है कि ‘हो सकता है कि कहीं पहाड़ों में रूका पानी अब नीचे आ रहा है’

14:44PMपुलिस ने लोगों को किया सतर्क

इसके साथ ही चमोली पुलिस ने नदी में पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को सतर्क किया है. पुलिस आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर रही है और लोगों से नहीं घबराने का अनुरोध कर रही है.

14PMराज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष ने  जोशीमठ आपदाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जोशीमठ पहुंची. यहां उन्होंने आपदाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे.

12:39PMशवों का डीएनए सैंपल इकट्ठा कर रही पुलिसः डीजीपी

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू अभियान में अभी तक 35 शवों को बरामद किया जा चुका है. जिनमें 10 शवों की पहचान हो पाई है. इसलिए शवों की पहचान के लिए उनके डीएनए सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं.

11.30PMरैणी गांव से श्रीनगर तक सर्चिंग ऑपरेशन

दैवीय आपदा का आज पांचवा दिन है. SDRF की 7 टीमों सहित तमाम टीमें रेस्क्यू अभियान में शामिल हैं. रेस्क्यू कार्य के साथ ही SDRF टीम रैणी गांव से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य कर रही है.

सर्चिंग कार्य के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर ने SDRF की आठ टीमों का गठन किया है. वर्तमान में SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर ही है. समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन और मोटरबोट से भी सर्चिंग की जा रही है. साथ ही SDRF डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची है.

सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है. अलकनन्दा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है. SDRF फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है.

10:34 PMतपोवन टनल में अभी भी जिंदा लोगों की उम्मीद

आईटीबीपी की डीआईजी देहरादून अर्पणा कुमार का कहना है कि तपोवन टनल में राहत बचाव कार्य जारी है. हमे उम्मीद है कि टनल में फंसे लोग अभी भी जिंदा हैं. जल्द ही उन्हें रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

10:32 PMग्रामीणों के लिए झूला पुल की व्यवस्था

चमोली आपदा में स्थानीय स्तर पर बहुत नुकसान हुआ है. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. ऐसे में आईटीबीपी के जवान संपर्क मार्गों के लिए झूला पुल बना रहे हैं. ताकि लोगों की आवाजाही होती रहे.

09:40 PMचमोली आपदा में पुलिस के दो जवान हारे जिंदगी की जंग

चमोली के जोशीमठ ब्लॉक में आपदा को लेकर राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान पांचवें दिन भी जारी है. इस आपदा में उत्तराखंड पुलिस ने दो जवान भी खोए. डीजीपी अशोक कुमार ने ट्वीट करते हुए दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी.

09:37 PMतपोवन टनल की बड़ी सुरंग में खोजबीन जारी

तपोवन टनल में राहत बचाव दल जिंदा लोगों की खोजबीन कर रहा है. आईटीबीपी के जवान सुंरग में लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

09:10 PMचमोली आपदा में रेस्क्यू का पांचवा दिन

चमोलीः जोशीमठ आपदा को हुए आज पांचवा दिन है. इस जल प्रलय के रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 से अधिक सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. ये जवान बाढ़ से प्रभावित और संपर्क से बाहर हुए गांवों में खाना, दवाईयां और अन्य जरूरी चीजें भी पहुंचा रहे हैं. राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत-बचाव दल को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. इस आपदा में अभी तक 35 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 10 शवों का पहचान हो चुकी है. वहीं 168 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *