तालिबान समर्थक स्वरा भास्कर पर मुकदमें,सोशल मीडिया पर खिंचाई

स्वरा भास्कर के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस से शिकायत:तालिबान की तुलना हिन्दुत्व से करने पर ट्रोल हुईं स्वरा, सोशल मीडिया यूजर्स भड़के; महिला एडवोकेट ने कहा- इन पर दर्ज हो FIR

तालिबान को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं।

गाजियाबाद 20 अगस्त।बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार स्वरा ने हिन्दुत्व की तुलना तालिबान से कर दी है। इस वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। एक महिला एडवोकेट ने स्वरा भास्कर पर एफआईआर के लिए गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन लिखित शिकायत दी है।

स्वरा भास्कर ने 17 अगस्त को तालिबान और हिन्दुत्व मुद्दे पर ट्वीट किया था।

स्वरा ने किया था ट्वीट

स्वरा भास्कर ने 17 अगस्त को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा- ‘हम हिन्दुत्व के आतंक से ठीक नहीं हो सकते और तालिबान के आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते और फिर हिन्दुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़ित की पहचान पर बिल्कुल भी आधारित नहीं होने चाहिए’।

यूजर्स के तरह-तरह के जवाब

स्वरा के इस ट्वीट को अब तक 6 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। उनका यह ट्वीट जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहा है। कोई स्वरा का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग कर रहा है तो कोई गिरफ्तारी की। एक यूजर्स ने लिखा- ‘तुम लोगों की वजह से ही हिन्दुत्व बदनाम है, क्योंकि तुम लोगों ने अपने आप से नई परिभाषा बनाई है’।

स्वरा भास्कर के खिलाफ एडवोकेट युक्ति राठी ने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की है।

गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन भेजी शिकायत

एडवोकेट युक्ति राठी ने गाजियाबाद पुलिस को ईमेल पर एक शिकायत भेजी है। इसमें उन्होंने तालिबान की तुलना हिन्दुत्व से करने पर स्वरा भास्कर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। युक्ति ने इस शिकायत की कापी गाजियाबाद पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट भी की है। हालांकि पुलिस ने अभी युक्ति राठी के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है।

 

तालिबानियों की हिंदुत्व से तुलना कर फंसी स्वरा भास्कर, यूपी में FIR दर्ज

 

स्‍वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज, हिंदुत्व से की तालिबान आंतकियों की तुलना. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सुर्खियों में बनी हुई हैं. विवादित बयान को लेकर स्वरा के खिलाफ यूपी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही उनके गिरफ्तारी की भी मांग उठ रही है. स्वरा पर ट्वीट में हिंदुत्व की तुलना तालिबान से करने का आरोप है.. एडवोकेट कल्‍पना श्रीवास्‍तव ने ई- शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

कल्पना श्रीवास्तव ने ट्वीट में लिखा है- ‘स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ मैंने उत्तर प्रदेश पुलिस में E-FIR दर्ज करवा दी है आशा करती हूं तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होगी.’

स्वरा भास्कर का ट्वीट-

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा- हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं. हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं. हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर बिल्कुल भी आधारित नहीं होने चाहिए.

 

स्वरा के इस ट्वीट की सोशल मीडिया में खूब आलोचना की जा रही है. यूजर्स उनके ट्वीट को देशद्रोही और देश विरोधी बयान बता रहे हैं.साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है. ट्विटर पर स्वरा के इस पोस्ट के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग के लिए #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड कर रहा है.

एक यूजर ने तो लिखा है – ‘आईपीसी की धारा 295 ए के तहत जो भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा उसे कारावास की सजा हो सकती है जो कि 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है.’ एक और यूजर ने लिखा है- ‘स्वरा भास्कर ने ‘हिंदुत्व आतंक’ का अनुभव किया है. उन्हें अफगानिस्तान भेज देना चाहिएं।

स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज: हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुँचाने का मामला, ‘हिंदुत्व’ की तालिबान से की थी तुलना,शिकायत दर्ज

स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज: हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुँचाने का मामला

बॉलीवुड अभिनेत्री और वामपंथी विचारधार की पोषक स्वरा भास्कर के खिलाफ ‘तालिबानी आतंक’ से हिंदुत्व की तुलना करने वाले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन पर धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अपने ट्वीट के जरिए सामाजिक शांति को भंग करने का आरोप लगाया गया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील आशुतोष दुबे ने एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वरा भास्कर के खिलाफ मुंबई पुलिस और पालघर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएँगे।

उनके ट्वीट पर पालघर पुलिस ने जवाब देते हुए मामले की जाँच करने और उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

साभार: ट्विटर
दुबे ने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। दुबे ने कहा कि पालघर साइबर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बारे में उनकी शिकायत को आगे बढ़ा दिया है। उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए एसपी कार्यालय बुलाया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने दुबे की शिकायत का जवाब देते हुए उन्हें दस्तावेजों के साथ निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करने को कहा है।

स्वरा भास्कर ने हिंदुत्व और तालिबान के बीच अनुचित तुलना की

हिंदुत्व के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्वीट के कारण भास्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इससे पहले कल अभिनेत्री ने हिंदुत्व की तुलना तालिबानी विचारधारा से करते हुए उसे अपमानित करने की कोशिश की थी। भास्कर ने हिंदुत्व और उसके फॉलोवर्स के खिलाफ जहर उगलने के लिए तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के अवसर का इस्तेमाल किया।

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था, “हम तालिबान के आतंक पर हैरानी और दुःख जताते हुए ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ की तारीफ नहीं कर सकते। ऐसा भी नहीं हो सकता कि हम तालिबान के आतंक पर चुप बैठें और ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ पर आक्रोश जताएँ। हमारे मानवीय व नैतिक मूल्य इस पर आधारित नहीं होने चाहिए कि अत्याचारी कौन है और पीड़ित कौन है।” स्वरा भास्कर के इस तरह से हिन्दू धर्म को आतंकवाद व तालिबान से जोड़ने से लोग नाराज़ हो गए।

साभार: ट्विटर
हालाँकि, अभिनेत्री के तालिबान और हिंदुत्व के बीच अनुचित तुलना करने के तुरंत बाद, हिंदुओं और हिंदुत्व विचारधारास को मानने वाले लोगों ने स्वरा को हिंदुत्व के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और तालिबान की केवल निंदा करने के लिए रीढ़ की हड्डी नहीं होने का आरोप लगाया। कई अन्य लोगों ने बताया कि कैसे हिंदुत्व की विचारधारा तालिबान द्वारा समर्थित विचारधारा से मौलिक रूप से भिन्न है, यह देखते हुए कि हिंदुओं ने केवल अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सताए हुए लोगों को स्वीकार किया है और उन्हें अपने में समाहित किया।

तालिबान ने अफगानिस्तान पर किया कब्जा

गौरतलब है कि अफगान सेना के खिलाफ एक महीने तक चले युद्ध के बाद इस्लामी संगठन तालिबान रविवार (15 अगस्त) को काबुल के द्वार पर पहुँच गया था। राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से भाग जाने के कुछ घंटे बाद वो अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में भी घुस गया।

तभी से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें लोग अपनी जान बचाने के लिए देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं। हवाई जहाज के पहियों पर लटककर भागने की कोशिश कर रहे अफगान लोगों के आसमान से गिरने के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। तालिबानियों को मनोरंजन पार्क के साथ-साथ अन्य असली दृश्यों में खुद ही मजे लेते हुए भी देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *