दून में लौह कबाड़ी की पकड़ी छह करोड़ जीएसटी चोरी, डेढ़ करोड़ सरेंडर

देहरादून में स्क्रैप व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी,GST टीम ने पकड़ी 6 करोड़ की टैक्स चोरी,मौके से करोड़ों वसूले
Tax evasion of Rs 6 crore in Dehradun, GST raid in Dehradun टैक्स विभाग देहरादून में स्क्रैप व्यापारी के यहां छापामारी की. छापेमारी के दौरान में 6 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. स्क्रैप व्यापारी के यहां हुई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए भी वसूले गए हैं.

देहरादून:23 फरवरी 2024। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने देहरादून में आयरन स्क्रैप कारोबारियों के गोदामों में छापा मार कर जीएसटी चोरी पकड़ी है। शहर में स्मार्ट सिटी और विभाग की ओर से लगाए गए एएनपीआर कैमरों से विभाग ने जीएसटी चोरी करने का खुलासा किया है। प्रदेश से बाहर की फर्मों के नाम से फर्जी बिल लगाकर स्क्रैप कारोबारी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेकर सरकार को 6 करोड़ की चपत लगा चुके थे।

राज्य कर आयुक्त इकबाल अहमद के निर्देश पर विभाग की पांच टीमों ने बृहस्पतिवार को देहरादून के आईएसबीटी के पास तीन स्क्रैप कारोबारियों के दो गोदामों में छापा मारा। विभाग की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि स्क्रैप कारोबारियों की ओर से देहरादून व हरिद्वार से छोटे-छोटे अपंजीकृत व्यापारियों से स्क्रैप खरीद कर पंजाब में बेचते थे।

फर्जी बिलों पर 6 करोड़ की आईटीसी का लाभ लिया गया
अपंजीकृत व्यापारियों से स्क्रैप खरीदने पर जीएसटी में आईटीसी का लाभ नहीं मिलता है। जिससे कारोबारी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के फर्मों के नाम से फर्जी बिल बना कर आईटीसी का लाभ लेकर सरकार को राजस्व की चपत लगा रहे थे। जांच में पाया गया कि फर्जी बिलों पर 6 करोड़ की आईटीसी का लाभ लिया गया। इस पर स्क्रैप कारोबारियों ने कार्रवाई के दौरान 1.10 करोड़ की राशि जमा कराई।

विशेष अनुसंधान शाखा के संयुक्त आयुक्त एसएस तिरुवा ने बताया कि फर्जी बिलों पर माल आपूर्ति दिखाने पर विभाग ने शहर में लगाए गए एएनपीआर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की। जिसमें देखा गया कि देहरादून से पंजाब के लिए स्क्रैप लेकर वाहन भेजे जा रहे हैं। लेकिन बाहरी राज्यों से स्क्रैप लेकर वाहन देहरादून नहीं आ रहे हैं। इसके आधार पर विभाग ने स्क्रैप कारोबारियों के गोदामों में कार्रवाई कर फर्जीवाड़ा पकड़ा है।

राजधानी देहरादून में GST डिपार्मेंट ने देहरादून के एक बड़े आयरन स्क्रैप व्यापारी यानी लोहे का काम करने वाले कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी की है. इस दौरान जीएसटी के अधिकारियों ने पाया कि स्क्रैप व्यापारी ने तकरीबन 6 करोड़ के टैक्स की चोरी की है. जिसके बाद अधिकारियों ने व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से ही डेढ़ करोड़ की टैक्स वसूली भी की है.

दरअसल, जीएसटी डिपार्मेंट की एनफोर्समेंट विंग ने देहरादून के आईएसबीटी मौजूद लोहा स्क्रैप व्यापारी के गोदाम पर छापेमारी की. जिसमें पाया गया कि स्क्रैप व्यापारी भारी मात्रा में आयरन स्क्रैप पंजाब भेज रहा है. इस पर दिए जाने वाले टैक्स को व्यापारी द्वारा यूपी से खरीदे गए फर्जी स्क्रैप बिल दिखाकर रीइंबर्स किया जा रहा है.

टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पाया लोहा स्क्रैप व्यापारी उत्तर प्रदेश से कबाड़ खरीदे के फर्जी बिल लगा रहा है जबकि सच ये है कि देहरादून का यह स्क्रैप व्यापारी देहरादून के ही लोकल छोटे कबाड़ियों से लोहा स्क्रैप इकट्ठा कर पंजाब भेज रहा था. देहरादून के जीएसटी एनफोर्समेंट अधिकारी श्याम तिरुवा ने बताया कि मौके पर जाकर इस स्क्रैप व्यापारी के गोदाम और ऑफिसों में छापा मारी गया. जहां पर दस्तावेजों को खंगालते हुए पाया गया कि इस व्यापारी ने अभी तक तकरीबन 6 करोड़ की टैक्स चोरी की है.

जीएसटी अधिकारी श्याम तिरुवा ने बताया स्क्रैप व्यापारी देहरादून और उत्तराखंड के ही छोटे-छोटे कबाड़ियों से बिना किसी बिल के लोहा स्क्रैप इकट्ठा करता है. आगे वो इसे पंजाब को सप्लाई करता है. टैक्स भुगतान से बचने के लिए यह उत्तर प्रदेश से केवल फर्जी बिल खरीदता है. इन बिलों के एवज में पंजाब को जाने वाले स्क्रैप के टैक्स को रीइंबर्स कर टैक्स चोरी करता है. छापेमारी में जीएसटी डिपार्मेंट के एनफोर्समेंट अधिकारियों ने व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से ही डेढ़ करोड़ की टैक्स वसूली भी की है.

मोबाइल स्क्वाड ने एक महीने में पकड़े 1.70 करोड़ रुपए: पूरे प्रदेश में गुड्स क्रय विक्रय पर नजर रखने के लिए मोबाइल एस्कॉर्ट टीम है. ये टीम एक जगह से दूसरी जगह पर जाने वाले गुड्स पर पैनी नजर रखती है. जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया पूरे प्रदेश भर में 11 मोबाइल टीमें काम कर रही हैं. इसमें से सबसे ज्यादा सक्रिय देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट टीम है. जीएसटी परिवर्तन अधिकारी श्याम तिर्वा ने बताया देहरादून और विकासनगर की दोनों मोबाइल टीमों ने केवल फरवरी में 1 करोड़ 70 लाख रुपए जमा करवाए है. ये पैसे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नियमों के विरुद्ध गुड्स के ट्रांसपोर्टेशन में पकड़े गए हैं.

TAGGED:देहरादून स्क्रैप व्यापारी देहरादून में 6 करोड़ की जीएसटी टैक्स चोरी Dehradun Scrap Dealer Raid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *