कांग्रेस की दूसरी लोस प्रत्याशी सूची के 43 नामों में गोदियाल, गुनसोला और टम्टा भी

Lok Sabha Election 2024 Congress Candidates Second List Declared
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी,43 प्रत्याशियों की घोषणा, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है। इससे पहले कांग्रेस ने बीते 8 मार्च को 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।
गौरव गोगोई को असम के जोरहाट से उम्मीदवार बनाया गया
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है
इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार हैं
13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और 2 मुस्लिम उम्मीदवार हैं
नई दिल्ली 11 मार्च 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है। राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से और वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे। फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार,13 ओबीसी उम्मीदवार,10 एससी उम्मीदवार,9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।’

वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज, हम दूसरी सूची की घोषणा की हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी थी। वेणुगोपाल ने कहा, ‘कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे। वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे।’

राज्य सीट उम्मीदवार
मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा नकुलनाथ
मध्य प्रदेश भिंड फूल सिंह बरैया
मध्य प्रदेश टीकमगढ़ पंकज अहिरवार
मध्य प्रदेश सीधी कमलेश्वर पटेल
मध्य प्रदेश मंडला ओमकार सिंह मरकाम
मध्य प्रदेश देवास राजेंद्र मालवीय
मध्य प्रदेश धार राधेश्याम मुवेल
मध्य प्रदेश खरगोन पोरलाल खरते
मध्य प्रदेश बैतूल रामू टेकाम
मध्य प्रदेश सतना सिद्धार्थ कुशवाहा
राजस्थान बीकानेर गोविंद राम मेघवाल
राजस्थान चूरू राहुल कस्वां
राजस्थान  झुंझुनूं  बृजेन्द्र  ओला

राजस्थान अलवर ललित यादव

राजस्थान भरतपुर संजना जाटव
राजस्थान टोंक सवाई माधोपुर हरीश चंद्र मीणा
राजस्थान जोधपुर करण सिंह उचियारड़ा
राजस्थान जालौर-सिरोही वैभव गहलोत
राजस्थान उदयपुर ताराचंद मीणा
राजस्थान चित्तौड़गढ़ उदय लाल आंजना
उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल जोत सिंह गुनसोला
उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल गणेश गोदियाल
उत्तराखंड अल्मोड़ा प्रदीप टमटा
दमन और दीव दमन और दीव केतन दाह्याभाई पटेल
गुजरात कच्छ निशिभाई लालन
गुजरात बनासकांठा गैनीबेन ठाकुर
गुजरात अहमदाबाद ईस्ट रोहन गुप्ता
गुजरात अहमदाबाद वेस्ट भरत मकवाना
गुजरात पोरबंदर ललिल वसोया
गुजरात वलसाड अनंतभाई पटेल
गुजरात बारडोली सिद्धार्थ चौधरी
असम कोकराझार गर्जन मसारी
असम धुबरी रकीबुल हुसैन
असम बारपेटा दीप बयान
असम डरन उदंगुरी माधव राजवंशी
असम गुवाहाटी मीरा गोस्वामी
असम डिफू जॉयराम इंगलिंग
असम करीमगंज हाफिज रशिद अहमद चौधरी
असम सिलचल सूरजया कांत सरकार
असम नगांव प्रद्युत बोरदोलोई
असम काजीरंगा रोजलीना टिरकी
असम सोनितपुर प्रेमलाल गंजू
असम जोरहट गौरव गोगोई

इससे पहले कांग्रेस ने बीते 8 मार्च को कांग्रेस ने पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इन लिस्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से वायनाड से चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव की सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के किसी भी प्रत्याशियों का नाम नहीं था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कांग्रेस दूसरी लिस्ट में उन उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।कांग्रेस ने पहली लिस्ट में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है,उसमें 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग के हैं। जबकि बचे हुए 24 प्रत्याशी एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *