उत्तराखंड को मिली देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

Pm Narendra Modi Gifts Three New Vande Bharat Five New Stations To Up Here All Detail
यूपी को 3 नई वंदे भारत, 5 नए स्टेशनों की PM मोदी ने दी सौगात… अब गोरखपुर- लखनऊ ट्रेन प्रयागराज तक
Narendra Modi Vande Bharat Trains: पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच नए स्टेशनों की सौगात यूपी को दी। साथ ही, तीन नए वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाई। गोरखपुर से लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन अब प्रयागराज तक होगा। प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में इससे मदद मिलेगी।

देहरादून/लखनऊ12 मार्च 2024: उत्तर प्रदेश को तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। दो ट्रेन लखनऊ से कनेक्ट होंगे। वहीं, तीसरी ट्रेन वाराणसी से खुलेगी। देहरादून- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई। वहीं, पटना- गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत हुई है। इसके अलावा वाराणसी- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत हुई है। इसके साथ ही गोरखपुर से लखनऊ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी। इसके लाइन विस्तार को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। वहीं, बुलंदशहर में पांच नए स्टेशन की सौगात पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के जरिए दी। इस कार्यक्रम में लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ और देहरादून से सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून- लखनऊ जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस और पटना- गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक किया गया है। लखनऊ जंक्शन और गोमतीनगर जंक्शन पर लोकार्पण और शिलान्यास समारोह की तैयारी रेलवे की ओर से पूरी कर ली गई है। नियमित रूप से गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 14 मार्च से प्रयागराज तक जाएगी।
विस्तार को दी गई मंजूरी
गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। 22549- वंदे भारत ट्रेन 14 मार्च से गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे चलकर लखनऊ सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी। लखनऊ में सुबह 10:15 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10:35 बजे प्रयागराज के लिए छूटेगी। यह ट्रेन रायबरेली में सुबह 11:46 बजे पहुंचेगी। वहां से प्रयागराज में दोपहर 1:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से दोपहर 3:15 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रायबरेली शाम 4:56 पर पहुंचेगी। वहीं, यह ट्रेन लखनऊ शाम 6:15 बजे पहुंचेगी। यहां से गोरखपुर के लिए रवाना होगी।
पटना वंदे भारत का शेड्यूल जारी
रांची से वाराणसी और पटना से लखनऊ वाया वाराणसी, अयोध्या वंदे भारत का शेड्यूल सोमवार शाम जारी कर दिया गया। दोनों वंदे भारत ट्रेनें 18 मार्च से नियमित चलेंगी। रेलवे की साइट पर इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। दोनों ट्रेनों में टी- 18 कैटेगरी के आठ कोच लगाए गए हैं। दोनों ट्रेनों का पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअली शुभारंभ किया। गाड़ी 22345 पटना- गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर हर दिन सुबह 6:05 बजे पटना से चलेगी।
यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते सुबह 9:25 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। अयोध्या होकर यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 22346 गोमतीनगर- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी। रात 8:05 बजे यह वाराणसी कैंट स्टेशन पर आएगी। रात 11:55 बजे यह पटना पहुंचेगी।

रांची वंदे भारत का भी आया शेड्यूल
गाड़ी संख्या- 20877 रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर हर दिन सुबह 5:10 बजे रांची स्टेशन से खुलेगी। मूरी, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दोपहर 1:00 बजे तक कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 2088 वाराणसी- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4:05 बजे कैंट स्टेशन से रवाना होगी। रात्रि 11:55 बजे इसके रांची जंक्शन पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है।

इन योजनाओं का भी शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें पांच नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों की ओर से निर्मित किया गया है। लखनऊ मंडल की नई परियोजनाओं में 10 गुड शेड, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 22 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं, दो रेल कोच रेस्तरां, अकबरपुर- बाराबंकी रेल सेक्शन का दोहरीकरण, जौनपुर- अकबरपुर रेल सेक्शन का दोहरीकरण और अन्नुपुर- कटनी तीसरी रेल लाइन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी यूनिवर्सल कोचिंग रख-रखाव सुविधा के निर्माण की आधारशिला रखी। मुरादाबाद मंडल में मोदी गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, जन औषधि रोजा- सीतापुर- बुढ़वल रेल सेक्शन का दोहरीकरण, छह माल गोदाम, 23 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं और सात डीएफसी (कार्गो हैंडलिंग पॉइंट) का लोकार्पण किया।
PM Modi ने लखनऊ-देहरादून के बीच नई वंदे भारत का किया शुभारंभ, ‘पहाड़ तक ट्रेन…’ CM Dhami ने भी किया बड़ा खुलासा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार हेतु 5120 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना में छह स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी देवभूमि की हर मांग को पूरा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने लखनऊ-देहरादून के बीच नई वंदे भारत ट्रेन, उत्तराखंड के दो स्टेशनों ( काशीपुर, ऋषिकेश) पर जन औषधि केंद्र एवं उत्तराखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनो के “एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का वर्चुअल रुप से शुभारंभ किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेलवे स्टेशन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में भौतिक रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री का देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का उपहार देने पर आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि “वंदे भारत” ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी के प्रगतिशील और आत्मनिर्भर भारत के विजन का साक्षात उदाहरण है। आज देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। स्वदेश में निर्मित भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन “वंदे भारत” उभरते हुए भारत की बुलंद तस्वीर को प्रदर्शित करती है।

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव: धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार हेतु 5,120 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना में छह स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी देवभूमि की हर मांग को पूरा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एयर कनेक्टीविटी, रोपवे, सड़क, रेल, परिवहन पर निरंतर कार्य हो रहा है। देहरादून से अयोध्या, पंतनगर से वाराणसी के लिए वायुयान के संचालन की मांग पूरी हो गई है। टनकपुर से देहरादून के मध्य ट्रेन संचालन की मांग भी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनते ही दुर्गम पहाड़ों में ट्रेन संचालन होना हर उत्तराखण्डी के लिए गर्व की बात होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा वोकल फॉर लोकल पर आधारित ‘एक जनपद दो उत्पाद’ का संचालन प्रदेश के सभी 13 जनपदों में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ रेलवे शुरू कर रहा है।

इस योजना के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हार, बुनकरों और शिल्पकारों को आजीविका के अवसर प्रदान होंगे और प्रत्येक दुकान से कम से कम चार से पांच लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इसके साथ ही देवभूमि के दो स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होने से यात्रियों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी।

केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, डीआरएम आर.के सिंह, संबन्धित पदाधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *